RBI Monetary Policy Live Updates: मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा

सप्लाई चेन में आने वाली दिक्कतों पर कड़ी नजर रखनी होगी. रिटेल महंगाई के लिए 4% का लक्ष्य पाना अभी बाकी: शक्तिकांता दास

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit
LIVE FEED

फिलहाल कितनी हैं दरें?

फिलहाल रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% है, वहीं रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35% है.

RBI गवर्नर का ब्याज दरों पर ऐलान

RBI मॉनिटरी पॉलिसी शुरू

  • 2024 की ये पहली मॉनिटरी पॉलिसी बैठक है

  • रिजर्व बैंक 1 अप्रैल को अपने अस्तित्व के 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है

  • RBI ने खुद को एक विश्वसनीय संस्था के रूप में स्थापित किया है

रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा

  • MPC ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने के लिए 5-1 से वोट किया

  • MPC ने विद्ड्रॉल ऑफ एकोमोडेशन के पक्ष में 5-1 से वोट किया

Also Read: RBI Policy Meeting: लगातार छठी बार नहीं बदलीं ब्याज दरें, खाद्य महंगाई ने बढ़ाई चिंता

दिसंबर 2023 में हेडलाइन इंफ्लेशन बढ़कर 5.7% हो गई: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • दिसंबर 2023 में हेडलाइन इंफ्लेशन बढ़कर 5.7% हो गई

  • खाद्य महंगाई की वजह से हाल में महंगाई दर में बढ़ोतरी रही

  • वस्तुओं और सेवाओं में कोर महंगाई में नरमी जारी रही

  • 250 bps पॉलिसी बढ़ोतरी का ट्रांसमिशन अभी भी चल रहा है

FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है

  • Q1: GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

  • Q2: 6.8% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • Q3: GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

  • Q4: 6.9% GDP ग्रोथ का अनुमान

FY25 में CPI महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

FY25 में CPI महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान है

  • Q1: CPI महंगाई दर 5% रहने का अनुमान

  • Q2: CPI महंगाई दर 4% रहने का अनुमान

  • Q3: CPI महंगाई दर 4.6% रहने का अनुमान

  • Q4: CPI महंगाई दर 4.7% रहने का अनुमान

रिटेल महंगाई 4% का लक्ष्य पाना अभी बाकी: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • सप्लाई चेन में आने वाली दिक्कतों पर कड़ी नजर रखनी होगी

  • रिटेल महंगाई के लिए 4% का लक्ष्य पाना अभी बाकी

  • लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए महंगाई 4% पर स्थिर रहना बहुत जरूरी

लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए VRRR ऑक्शन किए: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • 2023-24 के बीच भारतीय रुपये में सबसे कम उतार-चढ़ाव देखने को मिला

  • लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए RBI ने 2-7 फरवरी के बीच 6 VRRR ऑक्शंस किए

FY24 और FY25 के लिए चालू खाता घाटा काबू में: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • FY24 और FY25 के लिए चालू खाता घाटा काबू में

  • फिलहाल $622.5 बिलियन का फॉरेक्स रिजर्व

  • रेसिडेंट संस्थाओं को IFSC के OTC सेगमेंट में गोल्ड प्राइस हेज करने की इजाजत

सभी रिटेल और MSME के लिए KFS नियमों का पालन जरूरी: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • KFS नियमों का दायरा बढ़ाया गया

  • सभी रिटेल और MSME के लिए KFS नियमों का पालन जरूरी

  • AEPS सिस्टम के लिए जरिए कस्टमर्स को जोड़ने की प्रक्रिया को बेहतर बनाएंगे

RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

साल 2024 की पहली RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC Meeting) की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया. RBI गवर्नर ने लगातार छठी बार पॉज के बटन को ही दबाए रखने का ऐलान किया. इसके साथ ही RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान जताया और FY25 में रिटेल महंगाई 4.5% रहने का अनुमान दिया.

ब्लूमबर्ग के 41 इकोनॉमिस्ट के पोल में भी सभी का ये अनुमान था कि RBI गवर्नर, शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ब्याज दरों को 6.5% पर ही रखने का ऐलान करेंगे.

जरूर पढ़ें
1 RBI गवर्नर ने लॉन्‍च किया यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस, लोन देने के मामले में आएगी तेजी! CBDC, DPI और AI पर क्‍या कहा?
2 RBI Governor Exclusive: महंगाई पर लगाम लगाई; भले 4% के नीचे, लेकिन रेट कट आंकड़ों पर निर्भर
3 RBI Monetary Policy: रेपो रेट बरकरार, GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान! F&O पर बोले RBI गवर्नर- निवेशकों को खुद लेने चाहिए फैसले