RBI Monetary Policy Live Updates: दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

MPC ने 4:2 से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया.

Source: Reuters
LIVE FEED

4 जून को पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम में हुई दिक्कतों की मॉनिटरिंग की जा रही

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • 4 जून को पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम में हुई दिक्कतों की मॉनिटरिंग की जा रही है

मई में फॉरेक्स रिजर्व रिकॉर्ड ऊंचाई पर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • मई में फॉरेक्स रिजर्व अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर, फिलहाल $651.5 बिलियन

  • फाइनेंशियल मार्केट के सभी सेगमेंट में स्थिरता के लिए RBI प्रतिबद्ध

GDP ग्रोथ आउटलुक शानदार

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • ग्रोथ और महंगाई का बैलेंस हमारी उम्मीद के मुताबिक

  • महंगाई का लक्ष्य 4% है, हम इसके लिए काम करेंगे

  • GDP ग्रोथ आउटलुक शानदार, FY25 के लिए अनुमान 7.2%

प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए RBI गवर्नर लाइव

RBI MPC से आईं 10 जरूरी बातें

  • दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

  • FY25 में रियल GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2% किया

  • FY25 के लिए रिटेल महंगाई का 4.5% पर होने का अनुमान

  • वित्तीय बाजार के सभी सेगमेंट में स्थिरता के लिए RBI प्रतिबद्ध

  • फेड पर नहीं, मौसम और पिच को देखकर फैसले करता है RBI

  • मार्च 2024 तक सभी कमर्शियल बैंक और NBFCs का ग्रॉस NPA 3% से कम

  • Q4FY24 में चालू खाता घाटा (CAD) में काफी कमी आने का अनुमान

  • 3 करोड़ से ज्यादा डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट मानने का प्रस्ताव

  • गुड्स, सर्विसेज के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के लिए FEMA गाइडलाइंस में सुधार

  • डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का प्रस्ताव, कमिटी बनाई

महंगाई को लेकर हम सही रास्ते पर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • महंगाई को लेकर हम सही रास्ते पर हैं

  • लेकिन महंगाई पर अभी और काम बाकी है

FEMA गाइडलाइंस में बदलाव के लिए ड्राफ्ट जल्द

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • गुड्स और सर्विसेज के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के लिए FEMA गाइडलाइंस को बेहतर बनाएंगे

  • FEMA गाइडलाइंस में बदलाव के लिए ड्राफ्ट जल्द लाएंगे

  • इंटरनेशनल ट्रेड के आयामों में हो रहे बदलाव के चलते FEMA गाइडलाइंस में बदलाव का प्रस्ताव

Also Read: FEMA नियमों को और आसान बनाएगा RBI, ड्राफ्ट गाइडलाइंस जल्द

बल्क डिपॉजिट की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • बल्क डिपॉजिट की लिमिट में बदलाव का प्रस्ताव

  • 3 करोड़ से ऊपर के डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट मानने का प्रस्ताव

Also Read: Bulk Deposit Limit: अब बैंकों में एकमुश्‍त जमा कर सकेंगे ₹3 करोड़, RBI ने दिया बल्‍क डिपॉजिट बढ़ाने का प्रस्‍ताव

फाइनेंशियल मार्केट में स्थिरता के लिए RBI प्रतिबद्ध

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • फाइनेंशियल मार्केट के सभी सेगमेंट में स्थिरता के लिए RBI प्रतिबद्ध है

  • देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूतऔर स्थिर है

  • NBFCs ने भी मजबूत फाइनेंशियल्स दिखाए हैं

  • मार्च 2024 तक सभी कमर्शियल बैंकों और NBFCs का ग्रॉस NPA 3% से कम रहा है

RBI के फैसले मौसम और पिच पर आधारित

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • लोगों का एक नजरिया है कि RBI, US फेडरल रिजर्व को फॉलो करता है

  • विकसित इकोनॉमी की मॉनिटरी पॉलिसी के भारत पर असर को मॉनिटर किया जाता है

  • RBI भारत के मौसम और पिच को देखकर ही फैसले करता है

FY23 से अब तक CPI महंगाई 2.3% घटी

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • FY23 से अब तक CPI महंगाई में 2.3% की गिरावट आई है

  • Q2FY25 में CPI महंगाई में और गिरावट आएगी

  • Q3FY25 से महंगाई वापस थोड़ी बढ़ सकती है

FY25 में CPI महंगाई 4.5% रहने का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • Q1: CPI महंगाई 4.9% रहने का अनुमान

  • Q2: CPI महंगाई 3.8% रहने का अनुमान

  • Q3: CPI महंगाई 4.6% रहने का अनुमान

  • Q4: CPI महंगाई 4.5% रहने का अनुमान

FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • Q1: GDP ग्रोथ 7.3% रहने का अनुमान

  • Q2: 7.2% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • Q3: GDP ग्रोथ 7.3% रहने का अनुमान

  • Q4: 7.2% GDP ग्रोथ का अनुमान

FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान है

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान है

  • 8 कोर इंडस्ट्रीज ने अप्रैल में मजबूत ग्रोथ दिखाई

  • अनुमान से बेहतर मॉनसून से रूरल डिमांड में बढ़त का अनुमान

महंगाई अब तक काबू में

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • ग्रोथ पर बिना असर डाले महंगाई को अब तक काबू में रखा गया

  • RBI की नजर महंगाई बढ़ने के रिस्क पर रहेगी

दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • दरों में कोई बदलाव नहीं

  • रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

  • MPC ने 4:2 से किया दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला

Also Read: RBI Monetary Policy: लगातार 8वीं बार भी नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी पर बोल रहे हैं गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के बाद कहा,

  • पूरी दुनिया लगातार परेशानियों से जूझ रही है

  • इन दिक्कतों के बीच भी भारत की इकोनॉमी मजबूत है

  • भारत, ट्रांसफॉर्मेशन के नए दौर के लिए तैयार है

ब्याज दरों पर RBI गवर्नर का फैसला

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएंगे.

ब्याज दरों पर क्या फैसला लेगा RBI?

इकोनॉमी में लौटी मजबूती

जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था की बात है, ये बीते कई महीनों से मजबूत बनी हुई है. दमदार मैन्युफैक्चरिंग के दम पर FY2023-24 (Q4FY24) की चौथी तिमाही में GDP 7.8% रही थी, जबकि पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2% की दर से बढ़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आकड़ों के मुताबिक FY24 में GAV ग्रोथ 7.2% की दर से बढ़ी, FY23 में 6.7% की ग्रोथ रही थी

CPI 11 महीने के निचले स्तर पर

ब्याज दरों पर MPC क्या फैसला करती है, इसमें सबसे बड़ा रोल रिटेल महंगाई के आकड़ों का होता है, जो लगातार कम हो रही है. अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.83% रही है, जो कि 11 महीने का निचला स्तर है.

महंगाई के अलावा ग्रोथ भी एक बड़ा फैक्टर है, ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक दरों में कटौती करता है. इसके अलावा मॉनसून, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमते भी कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं, जिन पर रिजर्व बैंक नजर रखता है.

दो दिनों की बैठक के बाद आज RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) इस बात का ऐलान करेगी कि ब्याज दरों में राहत मिलेगी या नहीं. बीती 7 मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 6.5% पर ही रखा गया है.

ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट सर्व में में सभी ने कहा है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों को 8वीं बार भी स्थिर रखेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.5% तक बढ़ाया था.

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक भी अगले हफ्ते 11-12 जून को होनी है, हालांकि उम्मीद कम है कि जेरोम पॉवेल ब्याज दरों में कोई कटौती करेंगे, जिस तरह से फेड सदस्यों के बयान आए थे, उससे तो कम से कम यहीं अंदाजा लगता है, लेकिन दूसरी तरफ 5 साल के बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी है, जिससे अब दुनिया के बाकी सेंट्रल बैंकों के लिए एक झिझक जरूर कम हो सकती है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 मई में महंगाई के मोर्चे पर मिली हल्की राहत; रिटेल महंगाई दर 4.75% रही
2 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आ गए नतीजे, अब कैसा चलेगा शेयर बाजार, क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
3 RBI MPC में होगी दरों में कटौती? क्या कहते हैं अर्थव्यवस्था के आंकड़े