हाउसहोल्ड सेविंग्स पर RBI के डिप्टी माइकल पात्रा बोले- अगले साल और बढ़ेगा लोगों का निवेश
आमतौर पर हाउसहोल्ड सेविंग्स का एवरेज GDP का 7.5% रहा है
कोविड के बाद हाउसहोल्ड सेविंग बढ़कर 11% तक पहुंचा
FY23 में सेविंग्स का स्तर बढ़कर 14% हुआ
अगले साल और लोगों का निवेश और बढ़ने की उम्मीद
अनसिक्योर्ड लोन ग्रोथ पर RBI गवर्नर
बैंकों को आंतरिक सर्विलांस सिस्टम बेहतर करने के लिए सावधान किया गया
बैंकों को ट्रेंड पर नजर रखना होगा और जहां जरूरत हो वहां सुधार के लिए कदम उठाएं
फाइनेंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट काफी मजबूत
हमें किसी संभावित चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
हमारे लिक्विडिटी मैनेजमेंट का ग्लोबल बॉन्ड यील्ड्स से कोई लेना देना नहीं: RBI गवर्नर
OMO की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जाएगी, NDS-OM के जरिए नहीं
लिक्विडिटी मैनेजमेंट की प्रक्रिया मॉनिटरी पॉलिसी के रुख के मुताबिक होगी
हमारे बॉन्ड यील्ड्स, घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर हैं
US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से इमर्जिंग मार्केट की करेंसी वैल्यू में गिरावट आती है
भारत का फॉरेक्स रिजर्व काफी मजबूत
उतार-चढ़ाव कम करने के लिए RBI, करेंसी मार्केट में दखल नहीं देता
RBI Governor's Press Conference LIVE
RBI Governor's Press Conference
फिलहाल लिक्विडिटी सरप्लस में है, स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे
2,000 रुपये के नोटों की वापसी से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ी
फेस्टिव सीजन में करेंसी सर्कुलेशन बढ़ेगा
एक्टिव लिक्विडिटी मैनेजमेंट जरूरी, जरूरत के मुताबिक OMO बिक्री करेंगे
2,000 के नोट वापस लेने से सिस्टम में 3.43 लाख करोड़ रुपये वापस आए
वापस आए नोट्स में से 87%, डिपॉजिट्स के फॉर्म में आए
RBI Governor's Press Conference
घरेलू इकोनॉमिक स्थिति काफी मजबूत
भारत, दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने को तैयार
MPC स्थिति पर नजर बनाए हुए है, जरूरत के मुताबिक फैसला करेंगे
महंगाई के लिए हमारा लक्ष्य 4% है न कि 2-6%
RBI Governor Says: पर्सनल लोन के कुछ सेगमेंट की मॉनिटरिंग जरूरी
पर्सनल लोन सेगमेंट के कुछ कंपोनेंट्स में किसी संभावित शुरुआती परेशानी की मॉनिटरिंग जरूरी
मजबूत रिस्क मैनेजमेंट और अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड की जरूरत
पर्सनल लोन सेगमेंट के कुछ कंपोनेंट में काफी ज्यादा ग्रोथ
RBI स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वित्तिय स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे
RBI Governor Says: महंगाई का लक्ष्य 4% ही रहेगा
मैं ये बात दोहराना चाहता हूं कि महंगाई के लिए हमारा लक्ष्य 4% है न कि 2-6%. हमारा मकसद, ग्रोथ को सपोर्ट करते हुए महंगाई को काबू में रखना है.
RBI Governor Says
Q1 में CAD घटकर GDP का 1.1% रहा
FY24 में FPI निवेश में बढ़ोतरी, सितंबर 2023 तक $20.3 बिलियन का इन्फ्लो
अप्रैल-जुलाई के बीच नेट FDI $5.8 बिलियन रहा
RBI Governor Says
लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए OMO बिक्री पर विचार कर सकते हैं
OMO के लिए समयसीमा, लिक्विडिटी कंडीशन को देखते हुए तय करेंगे
ये एक टर्निंग पिच है और हम अपने शॉट्स ध्यान से खेलेंगेलिक्विडिटी मैनेजमेंट पर RBI गवर्नर
RBI Governor Says
CPI ज्यादा रहने की बड़ी वजह सब्जियों की महंगाई
जुलाई-अगस्त में कोर-महंगाई घटकर 4.9%
कोर महंगाई जनवरी 2023 से 140 bps घटी