RBI Monetary Policy Live Updates: RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

MPC ने सर्वसम्मति से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime
LIVE FEED

हाउसहोल्ड सेविंग्स पर RBI के डिप्टी माइकल पात्रा बोले- अगले साल और बढ़ेगा लोगों का निवेश

  • आमतौर पर हाउसहोल्ड सेविंग्स का एवरेज GDP का 7.5% रहा है

  • कोविड के बाद हाउसहोल्ड सेविंग बढ़कर 11% तक पहुंचा

  • FY23 में सेविंग्स का स्तर बढ़कर 14% हुआ

  • अगले साल और लोगों का निवेश और बढ़ने की उम्मीद

अनसिक्योर्ड लोन ग्रोथ पर RBI गवर्नर

  • बैंकों को आंतरिक सर्विलांस सिस्टम बेहतर करने के लिए सावधान किया गया

  • बैंकों को ट्रेंड पर नजर रखना होगा और जहां जरूरत हो वहां सुधार के लिए कदम उठाएं

  • फाइनेंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट काफी मजबूत

  • हमें किसी संभावित चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

हमारे लिक्विडिटी मैनेजमेंट का ग्लोबल बॉन्ड यील्ड्स से कोई लेना देना नहीं: RBI गवर्नर

  • OMO की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जाएगी, NDS-OM के जरिए नहीं

  • लिक्विडिटी मैनेजमेंट की प्रक्रिया मॉनिटरी पॉलिसी के रुख के मुताबिक होगी

  • हमारे बॉन्ड यील्ड्स, घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर हैं

  • US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से इमर्जिंग मार्केट की करेंसी वैल्यू में गिरावट आती है

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व काफी मजबूत

  • उतार-चढ़ाव कम करने के लिए RBI, करेंसी मार्केट में दखल नहीं देता

RBI Governor's Press Conference LIVE

RBI Governor's Press Conference

  • फिलहाल लिक्विडिटी सरप्लस में है, स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे

  • 2,000 रुपये के नोटों की वापसी से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ी

  • फेस्टिव सीजन में करेंसी सर्कुलेशन बढ़ेगा

  • एक्टिव लिक्विडिटी मैनेजमेंट जरूरी, जरूरत के मुताबिक OMO बिक्री करेंगे

  • 2,000 के नोट वापस लेने से सिस्टम में 3.43 लाख करोड़ रुपये वापस आए

  • वापस आए नोट्स में से 87%, डिपॉजिट्स के फॉर्म में आए

RBI Governor's Press Conference

  • घरेलू इकोनॉमिक स्थिति काफी मजबूत

  • भारत, दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने को तैयार

  • MPC स्थिति पर नजर बनाए हुए है, जरूरत के मुताबिक फैसला करेंगे

  • महंगाई के लिए हमारा लक्ष्य 4% है न कि 2-6%

RBI Governor Says: पर्सनल लोन के कुछ सेगमेंट की मॉनिटरिंग जरूरी

  • पर्सनल लोन सेगमेंट के कुछ कंपोनेंट्स में किसी संभावित शुरुआती परेशानी की मॉनिटरिंग जरूरी

  • मजबूत रिस्क मैनेजमेंट और अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड की जरूरत

  • पर्सनल लोन सेगमेंट के कुछ कंपोनेंट में काफी ज्यादा ग्रोथ

  • RBI स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वित्तिय स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे

RBI Governor Says: महंगाई का लक्ष्य 4% ही रहेगा

मैं ये बात दोहराना चाहता हूं कि महंगाई के लिए हमारा लक्ष्य 4% है न कि 2-6%. हमारा मकसद, ग्रोथ को सपोर्ट करते हुए महंगाई को काबू में रखना है.

RBI Governor Says

  • Q1 में CAD घटकर GDP का 1.1% रहा

  • FY24 में FPI निवेश में बढ़ोतरी, सितंबर 2023 तक $20.3 बिलियन का इन्फ्लो

  • अप्रैल-जुलाई के बीच नेट FDI $5.8 बिलियन रहा

RBI Governor Says

  • लिक्विडिटी मैनेज करने के लिए OMO बिक्री पर विचार कर सकते हैं

  • OMO के लिए समयसीमा, लिक्विडिटी कंडीशन को देखते हुए तय करेंगे

ये एक टर्निंग पिच है और हम अपने शॉट्स ध्यान से खेलेंगे
लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर RBI गवर्नर

RBI Governor Says

  • CPI ज्यादा रहने की बड़ी वजह सब्जियों की महंगाई

  • जुलाई-अगस्त में कोर-महंगाई घटकर 4.9%

  • कोर महंगाई जनवरी 2023 से 140 bps घटी

मॉनिटरी पॉलिसी LIVE

CPI Forecast in RBI Policy: FY24 में CPI महंगाई 5.4% रहने का अनुमान

  • FY24 में CPI महंगाई 5.4% रहने का अनुमान

  • Q2: CPI महंगाई 6.4% रहने का अनुमान

  • Q3: 5.6% CPI महंगाई का अनुमान

  • Q4: CPI महंगाई 5.2% रहने का अनुमान

  • Q1FY25: CPI महंगाई 5.2% का अनुमान

RBI Governor Says

  • अगस्त में सब्जियों के दाम घटे, सितंबर में और कमी की उम्मीद

  • ग्लोबल ट्रेड में कमजोरी देखने को मिल रही है

  • रिटेल महंगाई घटी है लेकिन ज्यादातर देशों के लिए लिमिट से ऊपर

GDP Forecast in RBI Policy: FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

  • FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है

  • Q2: GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

  • Q3: 6% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • Q4: GDP ग्रोथ 5.7% रहने का अनुमान

  • Q1FY25: 6.6% GDP ग्रोथ का अनुमान

RBI Policy: दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

  • RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

  • लगातार चौथी बार RBI ने दरों में नहीं किया बदलाव

  • MPC ने सर्वसम्मति से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

4 अक्टूबर से शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का नतीजा आज कुछ ही देर में आने वाला है. आज यानी 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे RBI गवर्नर, पॉलिसी का ऐलान करेंगे. शेयर बाजार से लेकर सभी इकोनॉमिस्ट्स को लगातार चौथी बार दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है.

क्या RBI की मॉनिटरी कमिटी, पोल के मुताबिक फैसला लेगी या RBI गवर्नर कोई सरप्राइज भी दे सकते हैं? कुछ ही वक्त में ये तस्वीर साफ हो जाएगी. गवर्नर 10 बजे ब्याज दरों का ऐलान करेंगे और 12 बजे RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

महंगाई की चिंता हुई कम?

महंगाई का ग्राफ नीचे जरूर आया है लेकिन ये अब भी RBI की 6% की ऊपरी लिमिट के बाहर है. अगस्त में रिटेल महंगाई दर (CPI) 6.83% रही है, जबकि जुलाई में ये 7.44% रही थी.

राहत की बात ये है कि सितंबर के लिए महंगाई को लेकर ये अनुमान है कि सब्जियों की महंगाई में तेज गिरावट से ओवरऑल महंगाई में कमी आएगी.

Bloomberg Economists' Poll: इस बार भी 'पॉज'

ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट पोल में अनुमान निकलकर आया है कि RBI लगातार चौथी बार भी दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.

बार्कलेज के चीफ इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिया का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी 6 अक्टूबर को रेपो रेट को बिना बदलाव के 6.5% पर रखेगी.

डॉएश बैंक के चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट कौशिक दास का कहना है 'MPC ने भले ही हालातों को देखते हुए दरों में बढ़ोतरी का विकल्प खुला रखा हो, लेकिन भारत में दरें बढ़ाने का दौर अब पूरा हो चुका है'.

RBI Current Policy Rates: फिलहाल कितनी हैं दरें?

फिलहाल रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% है, वहीं रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35% है.

जरूर पढ़ें
1 IMF ने भारत के ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया: FY25 और FY26 के लिए 6.4% रहने का अनुमान
2 May CPI Data: भारत की रिटेल महंगाई घटकर 2.82% पर आई, जुलाई 2019 के बाद सबसे कम
3 RBI MPC Meet: 25 या 50 bps, इस बार कितनी घटेंगी दरें? सुबह 10 बजे शुरू होगी RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस