FEMA नियमों को और आसान बनाएगा RBI, ड्राफ्ट गाइडलाइंस जल्द

रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों को नहीं बदला है, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है.

Source: Reuters

RBI ने अपनी जून मॉनिटरी पॉलिसी में FEMA नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखा है. FEMA यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट, जिसे लेकर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार को कहा कि RBI ने गुड्स एंड सर्विसेज के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट को ज्यादा तार्किक बनाने के लिए FEMA के नियमों को बदलने का प्रस्ताव रखा है.

FEMA पर नई गाइडलाइंस जल्द

शक्तिकांता दास ने बताया कि FEMA एक्ट को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस बहुत जल्द जारी की जाएंगी. उन्होंने बताया कि FEMA नियमों में बदलाव का विचार तेजी से बदले इंटरनेशनल ट्रेड के परिदृश्य को देखते हुए आया है. FEMA गाइडलाइंस में बदलाव से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ऑथराइज्ड डीलर बैंकों को भी ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी, यानी उनके लिए कामकाज करना आसान होगा.

Also Read: RBI Monetary Policy: लगातार 8वीं बार भी नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों को नहीं बदला है, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है. सेंट्रल बैंक ने विद्ड्रॉल ऑफ एकोमोडेशन का रुख भी जारी रखना है, ताकि ग्रोथ को सपोर्ट करने के साथ साथ महंगाई रिजर्व बैंक की लक्ष्मण रेखा में रहे.