CPI January Data: रिटेल महंगाई 2 महीने के निचले स्तर पर, जनवरी में घटकर 5.10% पर आई

दिसंबर में रिटेल महंगाई 5.69% और नवंबर में 5.55% पर रही थी. जनवरी में महंगाई घटने के बावजूद ऑक्टूबर के 4.87% से काफी ज्यादा है.

Source: Canva

महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत की खबर है. जनवरी 2024 में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) 5.10% पर रही. ये 2 महीने का निचला स्तर है. दिसंबर महीने में रिटेल महंगाई 5.69% और नवंबर में ये 5.55% पर रही थी.

महंगाई दर 2 महीने के निचले स्तर पर

जनवरी में महंगाई भले ही नवंबर और दिसंबर के मुकाबले कम रही है, मगर अक्टूबर में ये 4.87% और सितंबर में ये 5.02% रही थी. जनवरी में 5.10% महंगाई दर रिजर्व बैंक के 4% के लक्ष्य से काफी ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 36 इकोनॉमिस्ट्स के पैनल ने जनवरी में रिटेल महंगाई दर 5% रहने का अनुमान जताया था.

ग्रामीण और शहरी महंगाई (MoM)

  • ग्रामीण महंगाई दर 5.93% से घटकर 5.34% रही

  • शहरी महंगाई दर 5.46% से घटकर 4.92% रही

  • खाद्य महंगाई दर 9.53% से घटकर 8.3% रही

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई (MoM)?

  • दालों की महंगाई दिसंबर में 9.93% से घटकर जनवरी में 7.83% रही

  • मीट और मछली की महंगाई दिसंबर में 1.15% से बढ़कर जनवरी में 1.19% रही

  • अंडों की महंगाई दिसंबर में 4.36% से बढ़कर जनवरी में 5.6% रही

  • दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई दर दिसंबर में 5.07% से घटकर जनवरी में 4.64% रही

  • सब्जियों की महंगाई दिसंबर में 27.64% से घटकर जनवरी में 27.03% रही

  • ईंधन और बिजली की महंगाई दर दिसंबर में -0.99% से बढ़कर जनवरी में -0.6% रही

Also Read: CPI Data: रिटेल महंगाई 4 महीने के उच्चतम स्तर पर, दिसंबर में पहुंची 5.69% पर