Big Cabinet Decisions: आयुष्मान योजना में अब बुजुर्गों को यूनिवर्सल कवरेज, PMGSY को ₹70,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले

Union Cabinet ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी स्कीम PM E-Drive को दी मंजूरी, मिशन मौसम के लिए भी किया 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन

प्रतीकात्मक फोटो

आज कैबिनेट मीटिंग में इंफ्रा डेवलपमेंट और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े बड़े फैसले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्रीफिंग में आयुष्मान योजना, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी स्कीम के साथ-साथ ग्राम सड़क योजना से जुड़े मोदी सरकार के बड़े फैसलों की जानकारी दी.

आयुष्मान योजना में अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को कवर किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

वहीं PM ग्राम सड़क योजना में करीब 70,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जबकि PM E Drive के साथ अब नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी स्कीम का ऐलान कर दिया गया है.

आयुष्मान योजना में बुजुर्गों को यूनिवर्सल कवरेज

अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को योजना में यूनिवर्सल कवरेज दिया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया:

  • जिनका पहले से आयुष्मान कवरेज है, उसमें सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये का शेयर्ड टॉप अप कवरेज रहेगा. शेयर्ड टॉप अप मतलब जितने सीनियर सिटीजन हैं, उनमें कंबाइन 5 लाख रुपये का कवरेज रहेगा.

  • जिनका आयुष्मान योजना में कवरेज नहीं है, उनमें सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये का नया कवर मिलेगा.

  • जो लोग किसी केंद्रीय या राज्य योजनाओं में कवर्ड हैं, उनके पास आयुष्मान या मौजूदा कवरेज में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन रहेगा.

  • 4.5 करोड़ परिवारों, 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा. मौजूदा 12.3 परिवारों को ज्यादा फायदा मिलेगा.

PM ग्राम सड़क योजना का दायरा बढ़ा

  • योजना के लिए 70,125 करोड़ रुपये मिलेंगे

  • 62,500 किलोमीटर की ग्रामीण सड़क बनेगी

  • 25,000 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा

नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी स्कीम

सरकार ने नई EV सब्सिडी स्कीम PM E-ड्राइव के तहत 10,900 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने की एक और बड़ी कोशिश है.

PM E-ड्राइव नाम की इस योजना के तहत EV सब्सिडी मुख्यत: इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, ट्रक, एंबुलेंस और बसों के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है. मतलब स्कीम में कारों को कवर नहीं किया गया है.

मिशन मौसम के लिए 2,000 करोड़ रुपये

  • नई तकनीक और सिस्टम लगाया जाएगा

  • डेटा पर आधारित टेक्नोलॉजी पर जोर

  • AI, ML की मदद से मौसम की सटीक भविष्यवाणी हो सकेगी

Also Read: New EV Subsidy Scheme: PM E-Drive का ऐलान; इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेज करने के लिए ₹10,900 करोड़ का आवंटन