वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने FY25 के लिए भारत के ग्रोथ रेट अनुमान (Indian Growth Estimate) को 6.6% पर बरकरार रखा है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक FY26 में GDP ग्रोथ 6.7% रहेगी. बैंक के मुताबिक भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.
कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने FY24 में भारत के ग्रोथ रेट अनुमान में 1.2% का इजाफा किया था. बैंक ने कहा था कि FY24 में भारत की ग्रोथ रेट 7.5% रहेगी, जबकि पहले इसके 6.3% रहने का अनुमान लगाया गया था.
FY24 में अनुमान से बेहतर रही इंडस्ट्रियल ग्रोथ
वर्ल्ड बैंक ने Global Economic Prospect नाम की अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि FY24 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है. साथ घरेलू मांग भी FY24 में शानदार बनी रही, इन्वेस्टमेंट में लगातार ग्रोथ हुई है.
काबू में रही महंगाई
महंगाई के मोर्चे पर भी अच्छा काम हुआ है, जहां महंगाई दर सितंबर 2023 के बाद से 2% से 6% के दायरे में बनी रही. प्राइवेट कंजम्प्शन ग्रोथ भी कृषि उत्पादन और महंगाई में कमी से तेज होगी.
2024 में ग्लोबल ग्रोथ रेट 2.6%
बैंक ने आगे कहा कि ग्लोबल ग्रोथ 2024 में 2.6% रहेगी. जबकि 2025-26 में इसके 2.7% रहने का अनुमान है. ये कोविड के पहले वाले दशक के औसत 3.1% के आंकड़े से काफी कम है. जबकि 2024 में दक्षिण एशियाई क्षेत्र की ग्रोथ 6.2% रहने का अनुमान लगाया गया है.