Dharavi Redevelopment Project: 25,000 से ज्यादा मकानों का सर्वे पूरा, 60,000 से ज्यादा की हुई नंबरिंग! बाधाओं के बावजूद तेजी से हो रहा काम

बताया गया कि एशिया के सबसे बड़े स्लम में सर्वे को तेज करने के लिए जल्द ही अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.

Source: NDTV Profit Hindi

धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi Redevelopment Project) का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच मॉनसून सीजन भी लंबा चला और दो चुनाव भी आए, बावजूद इसके 25,000 से ज्यादा मकानों का सर्वे पूरा हो गया है, जबकि 60,000 से ज्यादा मकानों की नंबरिंग की गई है. धारावी के विकास में सर्वेक्षण जितना जटिल है, उतना जरूरी भी.

प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 50 से अधिक समर्पित टीमें धारावी के पांच क्षेत्रों और 34 जोन में दैनिक रूप से तैनात की जाती हैं. औसतन एक दिन में 300 से 400 आवासों को नंबर दिया जाता है और 200 से 250 घरों का सत्यापन किया जाता है.'

उन्होंने कहा कि इस साल मिड मार्च से अब तक 25,000 से अधिक आवासों का सर्वेक्षण पूरा किया गया है, और 60,000 से अधिक आवासों को नंबर दिया गया है. ये किसी उपलब्धि से कम नहीं.

हालांकि सूत्रों के अनुसार, इससे पहले कि राज्य सरकार धारावी के निवासियों की पात्रता और अयोग्यता के बारे में अंतिम निर्णय ले सके, एक बड़ी संख्या में आवासों का सर्वेक्षण अभी बाकी है.

तैनात की जाएंगी अतिरिक्त टीमें

धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ओर से बताया गया कि एशिया के सबसे बड़े स्लम में सर्वे को तेज करने के लिए जल्द ही अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी. इस परियोजना का उद्देश्य धारावी के लोगों को उनका अपना एक बेहतर आशियाना प्रदान करना है, जिसमें किचन, शौचालय, बिना रुकावट के पानी और बिजली, और कैंपस में हरा-भरा वातावरण देना है. इसके साथ ही चौड़ी सड़कों, खुली जगहों, आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं भी इस बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा होंगी.

धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

धारावी के पुनर्विकास की ये एक अनूठी योजना है, जिसके तहत, सभी को एक घर मिलेगा, चाहे वे पात्र हों या नहीं.

  • 1 जनवरी 2000 से पहले बने ग्राउंड फ्लोर ढांचों को धारावी अधिसूचित क्षेत्र (DNA) में नि:शुल्क पुनर्वास मिलेगा.

  • 1 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2011 के बीच बने ढांचे को धारावी अधिसूचित क्षेत्र (DNA) के बाहर, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत, 2.5 लाख रुपये के नाममात्र शुल्क पर एक घर मिलेगा.

  • ऊपरी मंजिल के निवासी और वे लोग, जो 1 जनवरी 2011 से 15 नवम्बर 2022 के बीच धारावी में बसे हैं, उन्हें धारावी अधिसूचित क्षेत्र (DNA) के बाहर किराये पर आवास दिया जाएगा. इसमें हायर-पर्चेज की सुविधा होगी.

  • इन्हें आधुनिक टाउनशिप में पुनर्वासित किया जाएगा, जिनमें हरे-भरे स्थान, चौड़ी सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, सामुदायिक केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की एक्सेस और अन्य सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे.

  • राज्य सरकार किराया और हायर-पर्चेज लागत निर्धारित टैक्स कलेक्ट करेगी.

  • सभी पुनर्वासित निवासियों को, चाहे वे धारावी अधिसूचित क्षेत्र (DNA) के अंदर या बाहर हों, आधुनिक सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा.

रहवासियों को पुनर्वास भवनों के लिए 10 साल तक नि:शुल्क ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस की सुविधा मिलेगी और उन्हें 10% अतिरिक्त कमर्शियल स्पेस भी मिलेगा, जिसे सोसाइटी किराये पर देकर अपने ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस को जीवन भर के लिए नि:शुल्क बना सकती है.

चुनौतियां तो हैं पर चिंता नहीं!

इस प्रोजेक्ट में कुछ बाधाएं भी आ रही हैं. एक सूत्र ने बताया कि राजनीतिक हस्तक्षेप और स्वार्थ हितों जैसी बाधाओं ने बार-बार प्रगति को धीमा करने की कोशिश की है, लेकिन धारावी के लोगों की सामूहिक इच्छाशक्ति इन चुनौतियों को पार कर सकती है.'

उन्होंने कहा, 'धारावी के ज्यादातर रहवासियों ने सर्वेक्षण टीमों के साथ सहयोग किया है, लेकिन हम और भी अधिक सहयोग और सक्रिय दृष्टिकोण की अपील करते हैं. सर्वेक्षण को जल्दी पूरा करना, बदलाव की इस यात्रा की शुरुआत का प्रतीक होगा.

Also Read: धारावी रीडेवलपमेंट से 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा सम्मानपूर्ण जीवन, गौतम अदाणी ने बताया कब तक पूरा होगा काम