इंफोसिस ने अमेरिका में कॉग्निजेंट पर मुकदमा दायर किया; एंटी कंपटीटिव प्रैक्टिस अपनाने का आरोप लगाया

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंफोसिस का आरोप है कि कॉग्निजेंट ने अनफेयर ट्रेड टैक्टिक्स अपनाईं और कंपनी के हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म इंफोसिस हेलिक्स को रोकने की कोशिश की.

प्रतीकात्मक फोटो

इंफोसिस ने अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी कॉग्निजेंट पर एंटी कंपटीशन प्रैक्टिस अपनाने का आरोप लगाते हुए अमेरिका में मुकदमा दायर किया है. कोर्ट फाइलिंग के मुताबिक, इंफोसिस का आरोप है कि कॉग्निजेंट ने अनफेयर ट्रेड टैक्टिक्स अपनाईं और कंपनी के हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म 'इंफोसिस हेलिक्स' को रोकने की कोशिश की.

आरोपों के मुताबिक कॉग्निजेंट ने इंफोसिस के अधिकारियों को टारगेट हायरिंग की. दरअसल इंफोसिस के CEO रवि कुमार S को कॉग्निजेंट ने अपना CEO बनाया था. इसके चलते हेलिक्स प्रोजेक्ट में देरी हुई थी. मुकदमा टेक्सास फेडरल कोर्ट में चलेगा.

कॉग्निजेंट ने दायर किया था मुकदमा

इसके पहले 2023 में कॉग्निजेंट ने अपने हेल्थकेयर प्रोग्राम के ट्रेड सीक्रेट चुराने के आरोप लगाते हुए इंफोसिस पर मुकदमा दायर किया था. कॉग्निजेंट का दावा था कि इंफोसिस ने गैरकानूनी तरीके से कंपनी डेटाबेस से डेटा हासिल किया और इसका इस्तेमाल एक प्रतिस्पर्धी सॉफ्टवेयर बनाने में किया.

इंफोसिस ने इन आरोपों का खंडन किया था. कंपनी ने कहा, 'कॉग्निजेंट, इंफोसिस जैसे इनोवेटिव और कुशल प्रतिस्पर्धियों से प्रतिस्पर्धा कम करने के तमाम तरीके अपनाती रही है. कॉग्निजेंट की एकाधिकार बनाए रखने की कोशिशों के तहत रिस्ट्रिक्टिव कॉन्ट्रैक्चुअल शर्तें लगाई जाती हैं, जिनका कोई सार्थक उद्देश्य नहीं होता.'