SEBI जल्द हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच पूरी कर फैसला सुना सकता है. NDTV Profit को सूत्रों से ये जानकारी मिली है. दरअसल SEBI, हिंडनबर्ग के खिलाफ शॉर्ट सेलिंग के दौरान अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस और कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की जांच कर रहा है.
हिंडनबर्ग ने SEBI के कारण बताओ नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया है. आदेश देने के पहले रेगुलेटर मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनेगा. इस आदेश के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जुलाई में जारी किया था शोकॉज नोटिस
जुलाई, 2024 में SEBI ने हिंडनबर्ग रिसर्च LLC, नाथन एंडरसन और मॉरीशस बेस्ड फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर मार्क किंगडन को ट्रेडिंग उल्लंघनों के लिए एक शोकॉज नोटिस जारी किया था.
2023 जनवरी में हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को शेयर बाजार में बड़ा नुकसान हुआ था, जिसे ग्रुप ने 500 दिन बाद रिकवर कर लिया और ग्रुप पुराने मार्केट कैप को हासिल करने में कामयाब रहा है.
SC ने भी दी क्लीन चिट
इस साल की शुरुआत में अदाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिल गई. कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए SEBI की शक्तियों में विश्वास जताया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ता अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के पास ट्रांसफर करने के लिए जरूरी सबूत नहीं दे पाए.