जालसाजों ने सुप्रीम कोर्ट की ही फर्जी वेबसाइट बना डाली! SC ने सावधान रहने के लिए जारी किया अलर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि वो किसी से भी पर्सनल, फाइनेंशियल और अन्‍य किसी तरह की निजी या गोपनीय जानकारी नहीं मांगती है.

(Source: Reuters)

अब तो हद हो गई, साइबर जालसाजों ने सुप्रीम कोर्ट की ही फर्जी वेबसाइट बना डाली, इन वेबसाइट्स का खुलासा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. फर्जी वेबसाइट, फिशिंग अटैक के मकसद से तैयार की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि इन फर्जी वेबसाइट्स के जरिये लोगों से उनकी निजी जानकारियां लेने की कोशिश की जा रही है. कोर्ट ने साफ किया है कि शीर्ष अदालत किसी से भी पर्सनल, फाइनेंशियल और अन्‍य किसी तरह की निजी या गोपनीय जानकारी नहीं मांगती है.

नोटिस में क्या कहा गया है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिशिंग हमलावर, http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence के माध्‍यम से यूजर्स की पर्सनल, फाइनेंशियल और अन्‍य गोपनीय जानकारी मांग रहे हैं. इन वेबसाइट्स पर जाने वाले किसी भी विजिटर को सलाह दी जाती है कि कोई भी निजी जानकारी साझा न करें.

Source: BQ Prime Hindi

कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट

सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in है. इसके अलावा अन्‍य वेबसाइट्स फर्जी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फर्जी वेबसाइट्स ( http://cbins/scigv.com and https://cbins.scigv.com/offence) के बारे में कानूनी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है, ताकि इसकी जांच की जा सके.

अगर कोई हमले का शिकार हुआ हो तो?

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने कहा है कि लोग बगैर प्रमाणिकता जाने, न ही ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही शेयर करें. कोर्ट ने कहा, 'अगर कोई इस तरह के साइबर हमले का शिकार हुआ है, तो वो अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लें और अपने बैंकों, क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर्स को भी सूचित कर दें.

Also Read: अदाणी ग्रुप ने OCCRP के सभी पुराने कथित आरोप खारिज किए, बदनाम करने के लिए सोरोस-फंडेड गुटों की नई साजिश