वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) GST फ्रेमवर्क में सुधारों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से मिलेंगी. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ये बताया है.
सूत्रों का कहना है कि बंद कमरे में होने वाली यह बैठक शाम 5:30 बजे होगी. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय प्रस्तावित सुधार पर उद्योग जगत के नेताओं से इनपुट और उनकी राय मांगेगा.
लोगों ने बताया कि चर्चा दरों को तर्कसंगत बनाने, कम्पनसेशन सेस के भविष्य और GST स्ट्रक्चर में व्यापक संरचनात्मक सुधारों पर केंद्रित होगी.