गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विभाग को इस वित्त वर्ष 20 हजार करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट-टैक्स-क्रेडिट क्लेम मिले. NDTV Profit को मिले डेटा के मुताबिक, इस FY24 में जनवरी महीने तक कुल 1,999 केस में 19,690 करोड़ रुपये के फर्जी क्लेम मिले.
बीते साल 1,940 केस में 13,175 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट-टैक्स-क्रेडिट क्लेम मिले थे. अधिकारियों ने उस वक्त 1,597 करोड़ रुपये रिकवर किए थे और 68 गिरफ्तारियां हुई थीं. इस बार फर्जी क्लेम में 49% का उछाल आया है.
इन फर्जी केस में ITC की ओर से किया गया क्लेम भी शामिल हैं, जिसमें बिना किसी गुड्स और सर्विसेज की सप्लाई के फर्जी इनवॉयस बनाए गए थे.
इन केस में करीब 12.71% केस में रिकवरी हुई है. दिल्ली और पश्चिम बंगाल में ITC क्लेम के सबसे ज्यादा फर्जी मामले देखने को मिले थे.
गुजरात में सबसे ज्यादा 241, पश्चिम बंगाल में 227, हरियाणा में 186, राजस्थान में 143, महाराष्ट्र में 130, कर्नाटक में 122 और दिल्ली में 105 केस रिपोर्ट किए गए.
मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि फर्जी ITC क्लेम का एक बड़ा क्षेत्र था, जिसे विभाग पकड़ने में लगा हुआ था.