महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर है, थोक महंगाई दर मई में बढ़कर आई है, ये 15 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. वाणिज्य एवं सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) ने मई महीने के लिए थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए. अप्रैल महीने में 1.26% के मुकाबले मई महीने में थोक महंगाई दर 2.61% रही. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2.7% का अनुमान जताया गया था.
मई में फूड आर्टिकल्स, इलेक्ट्रिसिटी, क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस, फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की कीमतों में तेजी के चलते थोक महंगाई दर में तेजी आई है.
मार्च में थोक महंगाई दर 0.53% रही थी. फरवरी में ये 0.27% और जनवरी में 0.2% पर रही थी.
कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई?
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स में थोक महंगाई मई 2024 में 0.78% पर रही. अप्रैल में ये -0.42% पर थी.
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई मई 2024 में 7.2% पर रही. अप्रैल में ये 5.1% पर थी.
फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई मई 2024 में 9.82% पर रही. अप्रैल में ये 7.74% पर थी.
सब्जियों की थोक महंगाई मई 2024 में 32.42% पर रही. अप्रैल में ये 23.60% पर थी.
नॉन-फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई मई 2024 में -3.99% पर रही. अप्रैल में ये -4.41% पर थी.
ईंधन और ऊर्जा की थोक महंगाई मई 2024 में -2.71% पर रही. अप्रैल में ये 1.38% पर थी.
खाद्य महंगाई आंकड़े
प्याज की थोक महंगाई दर 59.75% से घटकर 58.05% (MoM)
आलू की थोक महंगाई दर 71.97% से घटकर 64.05% (MoM)
फलों की थोक महंगाई दर -1.78% से बढ़कर 5.81% (MoM)
अंडा-मीट-मछली की थोक महंगाई दर 0.88% से घटकर 0.68% (MoM)