RBI Annual Report: FY25 में 7% रियल GDP ग्रोथ का अनुमान, बैलेंस शीट 11.08% बढ़ी

भारतीय इकोनॉमी के लिए आउटलुक शानदार बताया गया है. इसमें मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स के साथ मजबूती, मजबूत फाइनेंशियल और कॉरपोरेट सेक्टर के साथ बाहरी सेक्टर में भी तेजी दिखाई गई है.

Source: NDTV Profit

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में FY25 के लिए 7% GDP ग्रोथ का अनुमान जताया है. ये लगातार तीसरा साल होगा जब GDP ग्रोथ 7% या इससे ज्यादा रहेगी.

भारतीय इकोनॉमी के लिए FY24 एक शानदार साल रहा है. इसमें GDP ग्रोथ बीते साल 7% के मुकाबले बढ़कर 7.6% हो गई.

भारतीय इकोनॉमी के लिए आउटलुक शानदार बताया गया है. इसमें मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स के साथ मजबूती, मजबूत फाइनेंशियल और कॉरपोरेट सेक्टर के साथ बाहरी सेक्टर में भी तेजी दिखाई गई है.

बड़े आंकड़े

  • FY24 के लिए RBI की बैलेंस शीट 11.08% बढ़कर 70.47 लाख करोड़ रुपये हो गई

  • इस साल कंटिंजेंसी फंड में 42,819.91 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए, जबकि बीते साल 1.31 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

  • एसेट डेवलपमेंट फंड में कोई प्रोविजन नहीं रखा गया

  • कंटिंजेंसी फंड के लिए कम प्रोविजन की वजह से RBI ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक डिविडेंड दिया

बड़ी बातें

  • फिस्कल कंसोलिडेशन, कंज्यूमर एंड बिजनेस में पॉजिटिव माहौल के बीच कैपेक्स पर केंद्र के बढ़ते फोकस से इन्वेस्टमेंट और खपत की डिमांड बढ़ेगी

  • अल-नीनो (El Nino) के आने से सामान्य दक्षिण पश्चिम मॉनसून के चलते खेती और ग्रामीण गतिविधि अनुमान के मुताबिक रह सकती है.

  • प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 5 साल तक जारी रहने से फूड सिक्योरिटी को मजबूती मिलेगी.

  • रेजिडेंशियल और नॉन-रेजिडेंशियल रियल एस्टेट डिमांड में सपोर्ट से कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में तेजी आएगी

  • PLI स्कीम के तहत निवेश से मोमेंटम बढ़ेगा. इससे नए रोजगार, मजदूरों की आय में बढ़ोतरी और घरेलू डिमांड में तेजी का अनुमान है.

Also Read: RBI ने सरकार को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानें सरकार इन पैसों का क्या करती है?

जरूर पढ़ें
1 'इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स में मिलनी चाहिए राहत', SBI चेयरमैन की इस बजट में मांग
2 टाटा कंज्यूमर की आने वाले सालों में होगी मजबूत ग्रोथ, कंपनी ने बढ़ते बाजार पर जताया भरोसा
3 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आ गए नतीजे, अब कैसा चलेगा शेयर बाजार, क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
4 शेयर बाजार, शानदार GDP ग्रोथ, कोर सेक्टर डेटा, मूडीज अनुमान और...