Assembly Elections Results: आंध्र प्रदेश में NDA बड़ी लीड की तरफ, ओडिशा में BJP सत्ताधारी BJD से आगे

आंध्र प्रदेश में 175 सीटों के रुझानों में NDA गठबंधन 144 पर आगे चल रहा है. जबकि ओडिशा में BJP ने BJD पर 30 सीटों की बढ़त बना ली है.

Source: Canva

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा के विधानसभा चुनावों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा (Andhra Pradesh & Orissa Assembly Elections Results) में सत्ताधारी पार्टी को बड़ा नुकसान होते हुए दिख रहा है. NDA की घटक पार्टियां दोनों राज्यों में आगे नजर आ रही हैं.

आंध्र प्रदेश में NDA को एकतरफा बहुमत का रुझान

आंध्र प्रदेश में NDA की तेलगू देशम पार्टी 54 सीट पर जीत चुकी है. इसके साथ ही वो 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्ताधारी YSRCP महज 2 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 8 सीटों पर ही आगे चल रही है. जबकि NDA में शामिल पवन कल्याण की पार्टी जनसेना 7 सीट पर जीत चुकी है. 21 सीट पर ये आगे चल रही है. BJP 4 सीटों पर जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है. कुल 175 सीटों में से 67 सीट पर नतीजे आ चुके हैं और 108 पर नतीजे आने बाकी हैं.

खतरे में नवीन पटनायक का राज

ओडिशा में नवीन पटनायक की 25 साल की सत्ता खतरे में दिखाई दे रही है. राज्य में BJP ने जबरदस्त बढ़त बना ली है और पार्टी 19 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही, ये 61 सीट पर आगे चल रही है. जबकि BJD 11 सीट पर जीत चुकी है और 39 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर जीत चुकी है. वहीं, 12 सीट पर ये आगे चल रही है. CPI(M) फिलहाल 1 सीट पर आगे चल रही है. 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections Result: 'BJP जीती, लेकिन एकतरफा जीत से कहीं दूर', ग्लोबल मीडिया ने कैसे कवर किए नतीजे?
2 Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: PM मोदी की हैट्रिक तय, NDA का आंकड़ा 300 के करीब
3 Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में क्लीन स्वीप की ओर BJP; मनोज तिवारी ने ली कन्हैया कुमार पर 98,000 वोटों की लीड
4 Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन, 42 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद, राहुल गांधी ने रायबरेली और PM मोदी ने वाराणसी में जीत दर्ज की