चंद्रबाबू नायडू ने BJP के सामने रखी शर्त, लोकसभा स्पीकर और 5 मंत्री पद मांगे: सूत्र

मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में BJP को 240 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 32 कम हैं. इसलिए BJP को सरकार बनाने के लिए NDA के अन्य सहयोगियों; TDP (16 सांसद) और JDU (12 सांसद) की सख्त जरूरत है.

प्रतीकात्मक फोटो

NDA के सहयोगियों के साथ BJP की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने BJP के सामने अपनी शर्तें रख दी हैं.

जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने 5 मंत्री पद और लोकसभा स्पीकर की पोस्ट की मांग रखी है. मतलब TDP के 16 सांसदों में चंद्रबाबू नायडू ने हर 3 पर एक पद की डिमांड रखी है.

बता दें मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में BJP को 240 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 32 कम हैं. इसलिए BJP को सरकार बनाने के लिए NDA के अन्य सहयोगियों; TDP (16 सांसद) और JDU (12 सांसद) की सख्त जरूरत है.

अब तक NDA या TDP की तरफ से चंद्रबाबू नायडू की इन मांगों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें सरकार बनाने के लिए अलग-अलग मांगों और समीकरणों पर विचार करने के लिए NDA ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई है. इसमें हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

मंगलवार को घोषित हुए नतीजे

4 जून को घोषित हुए नतीजों में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 232 सीटें जीतने में कामयाब रही. NDA को कुल 293 सीटों पर जीत मिली है.

लेकिन INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों ने भी अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है. पूरा गठबंधन करीब 233 सीटें जीतने में कामयाब रहा है. जिसमें कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली, जबकि समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें हासिल कीं. TMC को 29 और DMK को 22 सीटें मिली हैं.