महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, EC करेगा 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद सबकी नजरें इन दोनों राज्यों के चुनावों पर टिकी हैं.

Source: NDTV

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होगा, चुनाव आयोग की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जिसमें इन दोनो राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के साथ साथ नजरें इस बात पर भी होंगी कि चुनाव कितने चरणों में करवाए जाएंगे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं तब भी 2019 में महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव हुए थे, जबकि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और यहां पर पांच चरण में चुनाव हुए थे.

इस बार महाराष्ट्र में एक चरण में जबकि झारखंड में 2 या 3 चरणों में मतदान होने की संभावना है. हालांकि 2019 में दोनों ही राज्यों में अलग-अलग चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र चुनाव हरियाणा के साथ हुआ था, जबकि झारखंड का चुनाव दिसंबर में हुआ था.

महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसके अलावा 50 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.