Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मतदान खत्म, 61% रही वोटिंग

चुनाव में BJP का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने चार रैलियों को संबोधित किया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला किया.

Source: NDTV

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में 61.2% वोटिंग हुई है.

सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ. प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. सत्तारूढ़ BJP की नजर हैट्रिक पर है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद राज्य में वापसी की उम्मीद कर रही है.

प्रदेश की प्रमुख पार्टियों की बात करें, तो BJP और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और इसकी गठबंधन में सहयोगी BSP भी मैदान में हैं. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की JJP का आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन है.

BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

ज्यादातर सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. ये हैं प्रमुख उम्मीदवार:

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा)

  • नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला)

  • INLD के अभय सिंह चौटाला (एलनाबाद)

  • JJP के दुष्यंत चौटाला (ऊंचा कलां)

  • अनिल विज (अंबाला कैंट)

  • कैप्टन अभिमन्यु (नारनौद)

  • OP धनखड़ (बादली)

  • AAP के अनुराग ढांडा (कलायत)

  • कांग्रेस से विनेश फोगाट (जुलाना)

जिलों के मतदान के आंकड़े

  • पंचकुला - 42.60%

  • अंबाला - 49.39%

  • यमुनानगर - 56.79%

  • कुरुक्षेत्र - 52.13%

  • कैथल - 49.17%

  • करनाल - 39.74%

  • पानीपत - 38.24%

  • सोनीपत - 45.86%

  • जींद - 53.94%

  • फतेहाबाद - 52.46%

  • सिरसा - 48.78%

  • हिसार - 51.25%

  • भिवानी - 50.31%

  • चरखी दादरी - 47.08%

  • रोहतक - 50.62%

  • झज्जर - 49.68%

  • महेंद्रगढ़ - 52.67%

  • रेवाड़ी - 50.22%

  • गुरुग्राम - 38.61%

  • मेवात - 56.59%

  • पलवल - 56.02%

  • फरीदाबाद - 41.74%

PM मोदी ने हरियाणा के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

PM ने कहा, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

2019 में BJP ने की थी सत्ता में वापसी

2019 में पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने 40, कांग्रेस ने 31 और JJP ने 10 सीटें जीती थीं. BJP ने तब JJP के समर्थन से सरकार बनाई थी, जबकि ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी सरकार को समर्थन दिया था. हालांकि, BJP के साथ JJP का चुनाव बाद गठबंधन बाद में टूट गया.

1,000 से ज्यादा उम्मीदवारों का फैसला आज

हरियाणा की 90 सीटों पर होने वाले मतदान में 1,000 से ज्यादा उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. राज्य में 100 वर्ष से अधिक आयु के 8,821 मतदाता हैं, जिनमें 3,283 पुरुष और 5,538 महिलाएं शामिल हैं. सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 1.09 लाख है. 2019 के विधानसभा चुनावों लगभग 68% मतदान हुआ था.

Also Read: आज महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी; मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो-3 का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा शेड्यूल