Haryana Assembly Elections2024: हरियाणा में 61% वोटिंग; एग्जिट पोल अनुमानों में सत्ता परिवर्तन का अनुमान, कांग्रेस को बहुमत

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में 61.2% वोटिंग हुई है. सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ है.

Source: NDTV

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में 61.2% वोटिंग हुई है. सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ है.

सबसे ज्यादा 68.28% मतदान मेवात जिले में हुआ है. जबकि गुरुग्राम जिले में सबसे कम 49.97% मतदान हुआ है.

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बंपर जीत का अनुमान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आहट जता रहे हैं. नतीजों का ऐलान तो 8 अक्टूबर को होना है, लेकिन कांग्रेस के खेमे में एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद बड़ी खुशी है. देखें प्रमुख एग्जिट पोल के अनुमान.

Republic Bharat-Matrize

  • BJP: 18-24

  • Congress: 55-62

  • Others- 5-14

Dainik Bhaskar

  • BJP: 15-29

  • Congress: 44-54

  • Others- 5-16

Peoples Pulse

  • BJP: 20-32

  • Congress: 49-61

  • Others- 5-9

P-Marq

  • BJP: 27-35

  • Congress: 51-61

  • Others- 3-6

BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

ज्यादातर सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. ये हैं प्रमुख उम्मीदवार:

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा)

  • नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला)

  • INLD के अभय सिंह चौटाला (एलनाबाद)

  • JJP के दुष्यंत चौटाला (ऊंचा कलां)

  • अनिल विज (अंबाला कैंट)

  • कैप्टन अभिमन्यु (नारनौद)

  • OP धनखड़ (बादली)

  • AAP के अनुराग ढांडा (कलायत)

  • कांग्रेस से विनेश फोगाट (जुलाना)

जिलों के मतदान के आंकड़े

  • पंचकुला - 42.60%

  • अंबाला - 63.35%

  • यमुनानगर - 67.93%

  • कुरुक्षेत्र - 65.55%

  • कैथल - 62.53%

  • करनाल - 60.42%

  • पानीपत - 60.52%

  • सोनीपत - 56.69%

  • जींद - 66.02%

  • फतेहाबाद - 52.46%

  • सिरसा - 65.37%

  • हिसार - 65.70%

  • भिवानी - 63.06%

  • चरखी दादरी - 58.10%

  • रोहतक - 61.59%

  • झज्जर - 60.52%

  • महेंद्रगढ़ - 65.76%

  • रेवाड़ी - 62.85%

  • गुरुग्राम - 49.97%

  • मेवात - 68.28%

  • पलवल - 67.69%

  • फरीदाबाद - 67.05%

प्रदेश की प्रमुख पार्टियों की बात करें, तो BJP और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और इसकी गठबंधन में सहयोगी BSP भी मैदान में हैं. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की JJP का आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन है.

PM मोदी ने की थी बड़ी संख्या में मतदान की अपील

मतदान शुरू होने के पहले PM मोदी ने X पर संदेश में कहा था, 'आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

2019 में BJP ने की थी सत्ता में वापसी

2019 में पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने 40, कांग्रेस ने 31 और JJP ने 10 सीटें जीती थीं. BJP ने तब JJP के समर्थन से सरकार बनाई थी, जबकि ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी सरकार को समर्थन दिया था. हालांकि, BJP के साथ JJP का चुनाव बाद गठबंधन बाद में टूट गया.

हरियाणा की 90 सीटों पर हुए मतदान में 1,000 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हुई है.

Also Read: आज महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी; मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो-3 का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा शेड्यूल