Lok Sabha Elections 2024: बीते चुनावों में कैसी रही शेयर बाजार की चाल, क्या इस बार होगा कोई बदलाव?

बीते लोकसभा चुनाव और उस दौरान बाजार के प्रदर्शन के आधार पर मौजूदा लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ कयास लगाए जा सकते हैं!

Source: NDTV Profit/ PTI

भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ दिन से गिरावट का माहौल है. इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह चुनाव को भी माना जा रहा है. चुनाव के दौरान चल रही गिरावट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 4 जून के बाद बाजार को लेकर बहुत आश्वस्त नजर आते हैं. NDTV को दिए इंटरव्यू में शाह ने दावा किया कि बाजार 4 जून के बाद निश्चित रूप से ऊपर जाने वाला है.

Also Read: 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह

अमित शाह के दावों के बीच डालते हैं बाजार पर एक नजर और ये भी जानते हैं कि बीते कुछ लोकसभा चुनाव के दौरान बाजार का परफॉर्मेंस कैसा रहा. क्या बीते कुछ चुनाव के आधार पर कुछ कयास लगाए जा सकते हैं?

23 मई 2019

23 मई 2019 यानी गुरुवार को टीवी चैनलों पर लोकसभा चुनाव का परिणाम नजर आ रहा था. BJP बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ रही थी और कांग्रेस के माथे पर चिंता की लकीरें थीं. BJP की जीत को लेकर आश्वस्त शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार के दिन 0.76% टूटकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 0.69% की गिरावट रही. लेकिन अगले दिन बाजार में शानदार तेजी दिखी. सेंसेक्स 1.61% और निफ्टी 1.6% चढ़कर बंद हुए.

Source: website/ BJP

चुनाव के नतीजे से अगले 1 महीने के अंदर सेंसेक्स 0.8% और निफ्टी 0.58% चढ़े. चुनाव के नतीजे के अगले 2 महीने के अंदर सेंसेक्स 2.14% टूटा. निफ्टी 2.8% टूटा.

BJP सरकार वापस आने पर बाजार में खास उतार-चढ़ाव दिखा नहीं. इसकी एक वजह नतीजे अनुमान मुताबिक होना भी कहा जा सकता है.

2014 से लेकर 2019 के बीच सेंसेक्स में 60.89% और निफ्टी में 61.83% की बढ़ोतरी आई थी.

16 मई 2014

16 मई 2014 का चुनाव भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव नजर आया. चुनाव के नतीजों के दिन सेंसेक्स 0.9% चढ़ा. इसके बीते दिन भी सेंसेक्स में 0.38% की बढ़त रही थी. चुनाव के नतीजों के अगले दिन भी सेंसेक्स 1% चढ़कर बंद हुआ.

Source: website/ BJP

बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ये BJP की बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था. नतीजे आने के 1 महीने के अंदर सेंसेक्स में 8.28% की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, 2 महीने के अंदर सेंसेक्स 10.6% तक मजबूत हुआ था.

2009 से 2014 तक बाजार के प्रदर्शन की बात करें, तो सेंसेक्स में 98.15% और निफ्टी में 96.1% की बढ़ोतरी हुई.

16 मई 2009

16 मई 2009 का दिन चुनाव के लिहाज से बेहद खास दिन था. चुनावी पंडित इस बहस के बीच आश्वस्त नजर नहीं आ रहे थे कि कांग्रेस वापस चुनकर आ जाएगी. 2008 में जब पूरी दुनिया मंदी के संकट से जूझ रही थी, तब भी मनमोहन सिंह ने भारत को इसकी चपेट में आने नहीं दिया. शायद एक ये भी वजह रही और 2009 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली.

Source: website/ INC

कांग्रेस की सरकार वापस बनेगी, तो चल रही पॉलिसी जारी रहेंगी. जिन कंपनियों को काम मिल रहा था, मिलता रहेगा. इसको लेकर बाजार बहुत पॉजिटिव नजर आया और अगले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने शानदार 17.34% की छलांग लगाई. निफ्टी भी 17.74% मजबूत हुआ. अगले 1 महीने के अंदर निफ्टी में 23.05% की मजबूती नजर आई.

बाजार में शानदार तेजी की बड़ी वजह कांग्रेस का अप्रत्याशित रूप से वापस सरकार बना लेना रहा था.

Also Read: Market Fall: आखिर बाजार में लगातार दबाव क्यों बना हुआ है? ये हैं वो 5 कारण