Lok Sabha Election Results 2024: इन 10 नेताओं ने बनाया बंपर जीत का रिकॉर्ड! लालवानी टॉप पर, क्‍या रहा अमित शाह और राहुल गांधी का स्‍कोर?

इस चुनाव में कई दिग्गज अपनी सीट पर संघर्ष करते दिखे, कई हारे भी तो कई ने बंपर जीत का रिकॉर्ड बनाया. कुछ आम चेहरों ने भी बंपर जीत का स्‍वाद चखा.

Source : NDTV Gfx

Lok Sabha Chunav 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर BJP ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. ये तय माना जा रहा है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA की सरकार बनेगी. ये देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरा रिकॉर्ड है. 1962 में नेहरू तीसरी बार PM बने थे और अब 62 साल बाद 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनने जा रहे हैं.

बहरहाल, ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. कई दिग्गज अपनी सीट पर संघर्ष करते दिखे, कई हारे भी तो कई ने बंपर जीत का रिकॉर्ड बनाया. कुछ आम चेहरों ने भी बंपर जीत का स्‍वाद चखा. सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों में BJP, कांग्रेस, TMC के नेता रहे.

इंदौर से शंकर लालवानी टॉप पर

1). सबसे बड़ी जीत की बात करें तो मध्‍य प्रदेश के इंदौर से शंकर लालवानी के नाम ये रिकॉर्ड रहा. उन्‍होंने 11.72 लाख से ज्‍यादा वोटों के भारी अंतर से जीज दर्ज की और बंपर जीत दर्ज करने वालों में टॉप पर रहे.

2). इंदौर में BJP नेता लालवानी के बाद दूसरे नंबर पर रहे, असम के धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रकीबुल हुसैन. उन्‍होंने मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को 10.12 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया.

3). तीसरी बड़ी जीत मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम रही. 8.21 लाख वोट पाने वाले शिवराज ने विदिशा लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी को 8 लाख से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्‍त दी.

अमित शाह ने भी बनाया रिकॉर्ड

4). गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर रहे. उन्‍होंने यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी सोनल रमनभाई पटेल को 7,44,716 वोटों के अंतर से हराया.

5). गुजरात के नवसारी से 3 बार सांसद रह चुके वरिष्‍ठ BJP नेता CR पाटिल ने तो इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट नैषाधभाई भूपतभाई देसाई को 7.73 लाख वोटों के अंतर से हराया.

6). TMC के खाते में भी बड़ी जीत का रिकॉर्ड आया. पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने BJP कैंडिडेट अभिजीत दास को करीब 7.11 लाख वोटों के अंतर से हराया.

राहुल गांधी की भी 2 बड़ी जीत

7). उत्तर प्रदेश में अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से राहुल गांधी को भी बड़ी जीत मिली. रायबरेली में राहुल की जीत, सोनिया गांधी से भी ज्यादा बड़ी है. यहां उन्‍होंने पुराने कांग्रेसी नेता रहे BJP कैंडिडेट दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया. वहीं वायनाड में उन्‍होंने 3.64 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

8). छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर 10.5 लाख से ज्‍यादा वोट पाने वाले BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी विकास उपाध्याय को 5.75 लाख वोटों के अंतर से हराया.

9). गुजरात की वडोदरा सीट से BJP प्रत्‍याशी हेमांग जोशी ने 5.82 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

10). दिल्‍ली-NCR में शामिल उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से BJP सांसद महेश शर्मा ने 5.59 लाख वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्‍त दी.

सिंधिया को भी मिली बंपर जीत

मध्य प्रदेश के गुना से BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज सिंह को 5.40 लाख वोटों के अंतर से हराया. वहीं, गुजरात की एक अन्‍य लोकसभा सीट पंचमहल से BJP के राजपाल सिंह महेंद्र सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्‍होंने कांग्रेस के उम्‍मीदवार गुलाबसिंह सोम सिंह चौहान को 5 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024 Results: अधीर रंजन और स्‍मृति ईरानी की हार से लेकर राज्‍यों में झटके तक, इन बड़े उलटफेर ने चौंकाया

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections Result: 'BJP जीती, लेकिन एकतरफा जीत से कहीं दूर', ग्लोबल मीडिया ने कैसे कवर किए नतीजे?
2 Rajasthan Lok Sabha Election Results: राजस्‍थान में BJP नहीं लगा पाई क्‍लीन स्‍वीप की हैट्रिक, 25 में से 11 सीटें ले गया I.N.D.I.A
3 Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: मध्य प्रदेश में BJP का क्लीन स्वीप, सभी 29 सीटों पर जीत