Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार में BJP-JDU को 12-12 सीट, LJP की बल्‍ले-बल्‍ले, 9 पर सिमटा I.N.D.I.A

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Results: बिहार में RJD को 4, कांग्रेस को 3, CPI-ML को 2 सीटें मिली हैं. पूर्णिया सीट पप्‍पू यादव के खाते में गई है.

Source: NDTV GFX

Bihar Lok Sabha Election Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 में हुए वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग ने मंगलवार रात 10 बजे तक सभी सीटों पर जीत-हार की घोषणा नहीं की है, लेकिन तस्‍वीर साफ हो चुकी है कि देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार की बात करें तो यहां भी NDA को बढ़त हासिल हुई है.

अब तक की अपडेट के अनुसार, बिहार में BJP और JDU के खाते में 12-12 सीट मिली है. LJP (रामविलास) ने 5 सीट पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत मिली है. वहीं जीतन राम मांझी की जीत के साथ HAM के खाते में 1 सीट आई है. यानी NDA गठबंधन को यहां की 40 में से 24 सीटें मिली है.

वहीं I.N.D.I.A यहां 9 सीटों पर सिमट गई, जिसमें RJD को 4, कांग्रेस को 3, CPI-ML को 2 सीटें मिली हैं. एक सीट पूर्णिया, राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के खाते में गई है.

लालू प्रसाद की एक बेटी जीती, एक हारी

RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद की एक बेटी को जीत, दूसरी को हार मिली है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने BJP नेता रामकृपाल यादव को हरा दिया, हालांक‍ि पिता को किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव हार गईं. उन्‍हें राजीव प्रताप रूडी ने हराया.

पूर्णिया से जीते पप्‍पू यादव

बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय उम्‍मीदवार पप्‍पू यादव ने जीत की घोषणा से पहले ही जनता का आभार जताया है. ECI के मुताबिक, वे JDU उम्‍मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा से आगे चल रहे थे. उनके जीत की औपचारिक घोषणा से पहले ही उन्‍होंने पूर्णिया लोकसभा सीट की जनता-जनार्दन को धन्‍यवाद किया.

चुनाव से पहले उन्‍होंने कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कर दिया था. उन्‍हें टिकट की उम्‍मीद थी, लेकिन ये सीट RJD के पाले में गई और तेजस्‍वी यादव ने बीमा भारती को टिकट दे दिया. चुनाव में जनता ने उन्‍हें सीधे नकार दिया और वो फिसड्डी साबित हुईं.

क्‍या फिर पाला बदलेंगे नीतीश?

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वे अक्‍सर पाला बदलने के लिए जाने जाते हैं. BJP की ओर से सम्राट चौधरी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे, हालांकि दोनों की मुलाकात नहीं हुई है. इससे पहले चर्चा थी कि विपक्ष ने उनसे संपर्क किया है, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि नहीं हुई. JDU ने स्पष्ट किया है कि नीतीश एनडीए में ही रहेंगे.

Also Read: Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: NDA रुझानों में 300 के पार, I.N.D.I.A को 200 से ज्यादा सीटें

जरूर पढ़ें
1 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इन शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी
2 Lok Sabha Elections Result: NDA को बहुमत के बाद बोले PM मोदी- 'नई सरकार बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगी'
3 Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में क्लीन स्वीप की ओर BJP; मनोज तिवारी ने ली कन्हैया कुमार पर 98,000 वोटों की लीड
4 NDTV Poll Of Polls: तीसरी बार भी मोदी सरकार की वापसी; बंगाल,ओडिशा और दक्षिण भारत में BJP की बढ़त का अनुमान