Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन, 42 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद, राहुल गांधी ने रायबरेली और PM मोदी ने वाराणसी में जीत दर्ज की

एक्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने प्रदेश में NDA की भारी जीत का अनुमान लगाया था. सभी ने NDA को 60 से अधिक सीटें दी थीं. मगर इंडिया गठबंधन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है.

NDTV

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने NDA को पीछे छोड़ दिया है. यहां बड़ा उलटफेर हो गया है. प्रदेश की 80 सीटों में से 40 से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन या आगे चल रही है या जीत दर्ज कर ली है.

दिलचस्प ये है कि दो दिन पहले आए एक्जिट पोल में करीब सभी एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में NDA की भारी जीत का अनुमान लगाया था. सभी ने NDA को 60 से अधिक सीटें दी थीं. मगर इंडिया गठबंधन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है.

सबसे बुरा हाल BSP का हो जिसे एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है

अखिलेश के अक्रामक चुनाव प्रचार और राहुल गांधी की भारत जोड़ो और न्याय यात्रा का भी असर दिख रहा है. प्रदेश में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है या जीत गई है. चुनाव से पहले माना जा रहा था कि अमेठी में BJP की जीत पक्की है, मगर यहां कांग्रेस के किशोरी लाल चुनाव जीत गए हैं. स्मृति ईरानी का हारना सबको काफी हैरान कर रहा है. पिछली बार उन्होंने राहुल गांधी को हराकर काफी सुर्खियां बटोरी थी, उन्हें Gaint Killer कहा गया था. रायबरेली से राहुल गांधी ने 4 लाख 5 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चन्द्रशेखर 1 लाख मतों से जीत गए हैं.

कन्नौज से अखिलेश यादव और मैनपुरी से डिंपल यादव जीत गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और राजनाथ सिंह लखनऊ से जीत गए हैं.

अयोध्या और राम मंदिर के चलते फैजाबाद सीट भी चर्चा में है, लेकिन यहां भी BJP पीछे चल रही है. राम मंदिर का फायदा पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को नहीं मिला है. यहां से वो 50 हजार से ज्यादा सीटों से पीछे चल रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections Result: 'BJP जीती, लेकिन एकतरफा जीत से कहीं दूर', ग्लोबल मीडिया ने कैसे कवर किए नतीजे?
2 Lok Sabha Elections 2024: NDA में नायडू के बाद अब नीतीश ने रखीं शर्तें, विशेष राज्‍य का दर्जा और इन मंत्रालयों पर है नजर: सूत्र
3 Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार में BJP-JDU को 12-12 सीट, LJP की बल्‍ले-बल्‍ले, 9 पर सिमटा I.N.D.I.A
4 Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: मध्य प्रदेश में BJP का क्लीन स्वीप, सभी 29 सीटों पर जीत