Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: PM मोदी की हैट्रिक तय, NDA का आंकड़ा 300 के करीब

PM मोदी ने पहले संबोधन में BJP मुख्यालय में कहा - 1962 के बाद तीसरी बार रिपीट हुई कोई सरकार, BJP ने अकेले जीती INDIA से ज्यादा सीटें

Source: PTI
LIVE FEED

बिहार में कहां कौन जीता, कौन हारा?

राजस्थान की 25 सीट के नतीजे

PM मोदी का विजय उद्घोष

  • भारत की चुनाव प्रक्रिया और इसकी क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व

  • इस स्केल पर चुनाव का दुनिया में कोई और उदाहरण नहीं है

  • भारत के लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत, गौरव का विषय

  • भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को विश्व के सामने गर्व से प्रस्तुत करना चाहिए

  • जम्मू-कश्मीर की जनता ने रिकॉर्ड वोटिंग कर उत्साह दिखाया और दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आइना दिखा दिया है

  • 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद वापस आई

  • चुनाव प्रक्रिया की विष्वसनीयता पर गर्व है

  • भारत के लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया ताकत है

  • इस जनादेश के कई पहलू है 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है

  • राज्यों में जहां विधानसभा के चुनाव हुए वहां NDA को विजय मिली

  • अरुणाचल, उड़ीसा आन्ध्रा और सिकिक्कम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया

जनता ने लगातार तीसरी बार NDA को स्पष्ट बहुमत प्रदान किया: योगी आदित्यनाथ

ये जीत आंध्र प्रदेश की, आंध्र प्रदेश के लोगों की: चंद्रबाबू नायडू

अयोध्या सीट पर लल्लू सिंह की हार

उत्तर प्रदेश की अयोध्या सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जीते. उन्होंने BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह को 54,567 वोट से हराया.

अब तक 440 सीट पर आए नतीजे

लोकसभा चुनाव में रात को 10:12 बजे तक 440 सीट पर नतीजे आ गए हैं.

इसमें 209 सीट पर BJP, 80 सीट पर कांग्रेस, 33 सीट पर समाजवादी पार्टी, 22 सीट पर तृणमूल कांग्रेस, 12 सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) ने जीत दर्ज की है.

जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया.

उन्होंने अपना इस्तीफा गवर्नर के पास भेजा.

Source: ANI

वायनाड और रायबरेली की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद: राहुल गांधी

जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कहा,

'जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!

उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है.

ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है. उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये I.N.D.I.A. गठबंधन और PDA की एकता की जीत है. सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!'

 महुआ मोइत्रा की कृष्णानगर सीट पर जीत

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट पर AITMC प्रत्याशी महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP की अमृता राय को 56,705 वोट से हराया.

NDA गठबंधन 292 और I.N.D.I.A. गठबंधन 232 सीट पर आगे

Source: PTI
Source: PTI

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी जीते

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर BJP प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,38,778 वोट से हराया.

मणिपुर की दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत

मणिपुर की दोनों सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसमें इनर मणिपुर में अंगोमचा बिमल अकोइजम ने 1,09,801 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, आउटर मणिपुर में अल्फ्रेड कन्गम एस ऑर्थर को 85,418 वोट से जीत मिली.

तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा: PM मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा

  • स्पोर्ट्स से स्पेस तक हर क्षेत्र में माताओं-बहनों को अवसर देने पर काम करेंगे

  • हमने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बनाया

  • हमने देश के डिफेंस प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर काम किया

  • हमारे चंद्रयान ने साउथ पोल पर लैंडिंग कर स्पेस एक्सप्लोरेशन के नए रास्ते खोले

हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं: PM मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • आजादी के 70 साल बाद देश के 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले

  • करोड़ों गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली

  • राष्ट्र प्रथम की भावना की वजह से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी

  • धारा 370 हटाना, GST और बैकिंग रिफॉर्म किए

BJP ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है: PM मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • BJP ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है

  • लोकसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन है ये पहली बार जगन्नाथ की धरती पर BJP का मुख्यमंत्री होगा

  • केरल में BJP ने अपना खाता खोला

  • पीढ़ियों से इस क्षण का इंतजार था आज सफलता मिली है

  • तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हो गई

  • मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में BJP ने लगभग क्लीन स्वीप किया है

  • आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया

Source: PTI
Source: PTI

1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार वापस आई: PM मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • इस जनादेश के कई पहलू है 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है

  • राज्यों में जहां विधानसभा के चुनाव हुए वहां NDA को विजय मिली

  • अरुणाचल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया

Also Read: Lok Sabha Elections Result: NDA को बहुमत के बाद बोले PM मोदी- 'नई सरकार बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगी'

चुनाव प्रक्रिया और क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व: PM मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • भारत की चुनाव प्रक्रिया और इसकी क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व

  • इस स्केल पर चुनाव का दुनिया में कोई और उदाहरण नहीं है

  • भारत के लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत, गौरव का विषय

  • भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को विश्व के सामने गर्व से प्रस्तुत करना चाहिए

  • जम्मू-कश्मीर की जनता ने रिकॉर्ड वोटिंग कर उत्साह दिखाया

Also Read: Lok Sabha Elections Result: NDA को बहुमत के बाद बोले PM मोदी- 'नई सरकार बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगी'

NDA की तीसरी बार सरकार बननी तय है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP हेडक्वार्टर से कहा,

  • NDA की तीसरी बार सरकार बननी तय है

  • हम सभी जनता के आभारी है

  • देशवासियों ने NDA पर भरोसा जताया

  • आज की ये विजय दुनिया के बड़े लोकतंत्र की जीत है

  • ये सबका साथ सबका विकास की जीत है

  • 140 करोड़ भारतीयों की जीत है

  • चुनाव आयोग का अभिनंदन करुंगा

  • आयोग ने इतना बड़ा चुनाव संपन्न कराया

Source: PTI
Source: PTI

रायबरेली सीट से राहुल गांधी जीते

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीते. उन्होंने BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 वोट से हराया.

मेरठ सीट पर अरुण गोविल जीते

उत्तर प्रदेश में मेरठ सीट पर BJP प्रत्याशी अरुण गोविल जीते. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 10,585 वोट से हराया.

Source: PTI
Source: PTI

BJP हेडक्वार्टर से PM मोदी लाइव

नीलगिरि सीट से ए राजा की जीत

तमिलनाडु की नीलगिरि सीट से DMK नेता ए राजा ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP के डॉ. मुरुगन एल को 2,40,585 वोट से हराया.

दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी जीते

दक्षिण दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सही राम को 1,24,333 वोट से हराया.

चंडीगढ़ सीट से मनीष तिवारी जीते

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी को जीत मिली. उन्होंने BJP प्रत्याशी संजय टंडन को 2,504 वोट से हराया.

BJP कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े दूसरे लोग BJP हेडक्वार्टर के बाहर

अब तक 245 सीटों के नतीजे आए

लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 245 सीटों के नतीजे आए. इसमें BJP को 123, कांग्रेस को 54, समाजवादी पार्टी को 16, AITMC को 7 और DMK को 4 सीट मिली हैं.

जनता के जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस की जीत के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा का जनता को संबोधन

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली के लोगों से ट्वीट कर कहा,

'रायबरेली के परिवारीजन और मेरे प्यारे कार्यकर्ता साथियों,

आपने एक बार फिर हमें अपने स्नेह और आशीर्वाद से निहाल कर दिया है.

रिश्तों का यह कर्ज़ हम कभी नहीं उतार पाएंगे, मगर हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आपकी सेवा में कोई कसर न छोड़ें और इस रिश्ते को हमेशा के लिए निष्ठा से क़ायम रखें.

आज मुझे अपने यूपी की जनता पर सबसे ज़्यादा गर्व है, क्योंकि आपने अपनी जागरूकता और विवेक से सच्चाई को पहचाना.

आपके विवेकवान निर्णय ने देश के संविधान और हमारे लोकतंत्र को बचा लिया है'.

NDA गठबंधन 291 और I.N.D.I.A. गठबंधन 233 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

ये जीत मोदी जी के लिए जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब: अमित शाह

BJP की जीत पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,

'NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता श्री नरेंद्र मोदी जी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है'.

देश की जनता ने संविधान और लोकतंत्र बचाया: राहुल गांधी 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,

'भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई'.

हैदराबाद सीट से ओवैसी जीते

तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP प्रत्याशी माधवी लता को 3,38,087 वोट से हराया.

देश की जनता ने NDA पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं'.

अमेठी से स्मृति ईरानी हारीं

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी हार गईं. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने 1,67,196 वोट से हराया.

बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या जीते

बेंगलुरु दक्षिण सीट पर BJP प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या जीते. उन्होंने कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 2,77,083 वोट से हराया.

बेगूसराय से गिरिराज सिंह जीते

बिहार की बेगूसराय सीट से BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह जीते. उन्होंने CPI के अवधेश कुमार रॉय को 81,480 वोट से हराया.

कोटा से ओम बिड़ला जीते

राजस्थान की कोटा सीट से मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जीते. उन्होंने 41,974 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजाल को हराया.

आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा जीते

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर AITMC प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP के सुरेंदरजीत सिंह आहलूवालिया को 59,564 वोट से हराया.

कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह जीते

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह जीते. उन्होंने समाजवादी पार्टी के भगत राम को 1,48,843 वोट से हराया.

छिंदवाड़ा सीट पर नकुल नाथ हारे

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ हारे. उन्हें BJP प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने 1,13,618 वोट से हराया.

कीर्ति आजाद बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर जीते

AITMC के प्रत्याशी कीर्ति आजाद बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर जीते. उन्होंने BJP प्रत्याशी दिलीप घोष को 1,37,981 वोट से हराया.

तिरुअनंतपुरम सीट से शशि थरूर जीते

केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर जीते. उन्होंने BJP के राजीव चंद्रशेखर को 16,077 वोट से हराया.

अलप्पुझा सीट से KC वेणुगोपाल जीते

केरल की अलप्पुझा सीट से KC वेणुगोपाल जीते. उन्होंने CPI(M) प्रत्याशी AM आरिफ को 63,513 वोट से हराया.

त्रिपुरा सीट से बिप्लब कुमार देब जीते

त्रिपुरा सीट से BJP प्रत्याशी बिप्लब कुमार देब जीते. उन्होंने कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6,11,578 वोट से हराया.

राजस्थान के बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल जीते

राजस्थान के बीकानेर से BJP प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल जीते. उन्होंने कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 55,711 वोट से हराया.

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते

मध्य प्रदेश के गुना से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते. उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज सिंह को 5,40,929 वोट से हराया.

गांधीनगर से अमित शाह जीते

गुजरात में गांधीनगर सीट से अमित शाह जीते. उन्होंने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल को 7,44,716 वोट से हराया.

अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू जीते

अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल पश्चिम सीट से किरेन रिजिजू की जीत हुई. उन्होंने कांग्रेस के नबाम तुकी को 1,00,739 वोट से हराया.

हवेरी सीट से बसवराज बोम्मई जीते

कर्नाटक की हवेरी सीट से बसवराज बोम्मई जीते. उन्होंने कांग्रेस के आनंदस्वामि गाड्डदॅवरमठ को 43,513 वोट से हराया.

वायनाड सीट से राहुल गांधी जीते

केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने जीत दर्ज की. उन्होंने CPI की एनी राजा को 3,64,422 वोट से हराया.

NDA गठबंधन 295 और I.N.D.I.A. गठबंधन 230 सीट पर आगे

संविधान बचाने का पहला कदम पूरा हुआ: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • ये चुनाव किसी पार्टी के खिलाफ नहीं, सरकारी व्यवस्था के खिलाफ था

  • संविधान बचाने का पहला कदम पूरा हुआ

  • I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता एक साथ रहे

  • देश ने बता दिया है कि उसे मोदी नहीं चाहिए

  • देश के गरीबों ने BJP के खिलाफ वोट किया

Source: PTI
Source: PTI

जनता का मैंडेट मोदी के खिलाफ: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • ये नतीजे लोगों का नतीजे हैं, उनकी जीत है

  • हम विनम्रता के साथ नतीजों का स्वागत करते हैं

  • जनता ने इस बार एक पार्टी के पक्ष में मतदान नहीं किया है

  • जनता का मैंडेट मोदी के खिलाफ रहा

मैनपुरी सीट से डिंपल यादव की जीत

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP के जयवीर सिंह को 2,21,639 वोट से हराया.

हमीरपुर सीट से अनुराग सिंह ठाकुर जीते

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग सिंह ठाकुर को जीत मिली. उन्होंने कांग्रेस के सतपाल राइजादा को 1,82,357 वोट से हराया.

मंडी सीट से कंगना रनौत जीतीं

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत जीतीं. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोट से हराया.

हरियाणा में BJP और कांग्रेस के बीच बराबर का मुकाबला

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट पर BJP 5 और कांग्रेस 5 सीट पर आगे हैं.

BJP भिवानी महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र सीट पर जीत रही है. वहीं, कांग्रेस अंबाला, हिसार, रोहतक, सिरसा और सोनीपत सीट पर आगे है.

NDA गठबंधन 295 और I.N.D.I.A. गठबंधन 230 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

अमेठी में किशोरी लाल की जीत पर प्रियंका गांधी ने जताया भरोसा

नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से जीते

वाराणसी सीट से BJP प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोट से हराया.

वोटिंग के दौरान तस्वीरें

Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI

अमेठी सीट पर किशोरी लाल आगे

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल आगे चल रहे हैं. BJP की स्मृति ईरानी से फिलहाल वो 1,55,788 वोट से आगे चल रहे हैं.

Source: PTI
Source: PTI

तिरुअनंतपुरम सीट पर शशि थरूर आगे

शाम 5:00 बजे चुनाव आयोग के मुताबिक, शशि थरूर तिरुअनंतपुरम सीट पर 16,077 वोट से आगे चल रहे हैं.

Source: PTI
Source: PTI

पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे

बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय उम्‍मीदवार पप्‍पू यादव ने जीत की घोषणा से पहले ही जनता का आभार जताया है. ECI के मुताबिक, शाम 4:50 बजे तक वे JDU उम्‍मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा से करीब 400 वोटों से आगे चल रहे थे.

चुनाव से पहले उन्‍होंने कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कर दिया था. उन्‍हें टिकट की उम्‍मीद थी, लेकिन ये सीट RJD के पाले में गई और तेजस्‍वी यादव ने बीमा भारती को टिकट दे दिया.

हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान आगे

Source: PTI
Source: PTI

प्रियंका गांधी वाड्रा के घर के बाहर जश्न

NDA गठबंधन 296 और I.N.D.I.A. गठबंधन 228 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

आम आदमी पार्टी की 1 सीट पर जीत

आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत ने संगरूर सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 1,72,560 वोट से हराया.

BJP की 5 सीट पर जीत

सूरत में निर्विरोध और जयपुर में मंजू शर्मा के जीतने के बाद टिकमगढ़ सीट पर डॉ. वीरेंद्र कुमार 4,03,312 वोट से जीते.

चित्रदुर्गा सीट पर गोविंद मक्थाप्पा कारजोल 48,121 वोट से जीते.

इंदौर सीट से शंकर ललवाली 11,75,092 वोट से जीते.

कांग्रेस की 3 सीट पर जीत

जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी की जीत के बाद मेघालय की तुरा सीट पर सालेंग ए संगमा ने जीत दर्ज की. उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी की अगाथा के संगमा 1,55,241 वोट से को हराया.

वहीं, पंजाब की फतेहगढ़ सीट पर कांग्रेस के अमर सिंह जीते. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह GP को 34,202 वोट से हराया.

HD कुमारस्वामी जीते

कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट पर JDS के नेता और पूर्व CM HD कुमारस्वामी जीते.

Source : ECI

'अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है'

कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है.

चिराग का BJP को समर्थन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने X पर लिखा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है

Source :X/@iChiragPaswan

लोगों को PM मोदी पर विश्वास: कंगना रनौत

जितनी उम्मीद थी, उतना नहीं मिला: प्रह्लाद जोशी

महाराष्ट्र में रुझानों में NCP (शरद पवार गुट) निकली आगे

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को गले लगाया

किरोड़ी लाल मीणा ने दिए अपने इस्तीफे के संकेत

राजस्थान के आपदा प्रबंधन व राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मतगणना के बीच अपने इस्तीफे के संकेत दिए हैं. मंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई. (श्रीरामचरितमानस).'

दरअसल, PM मोदी ने राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों पर पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को सौंपी थी. जिसके बाद मंत्री ने कहा था कि दौसा समेत 7 सीटों में से अगर 1 पर भी BJP हारी तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. खबर है कि दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.

सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी पीछे

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट पर BJP प्रत्याशी मेनका गांधी पीछे चल रही हैं.

समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद 24,624 वोट से आगे चल रहे हैं.

महबूबा मुफ्ती ने मानी हार

जम्मू एवं कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर 2,53,028 वोट से पीछे चल रही हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट कर अपनी हार स्वीकार की. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अल्ताफ अहमद को जीत की बधाई दी.

कांग्रेस की पहली जीत, चरणजीत सिंह चन्नी जीते

पंजाब में जालंधर सीट पर कांग्रेस को पहली जीत मिली है.

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर सीट पर जीते हैं.

उन्होंने 1,75,993 वोट से BJP के सुशील कुमार रिंकू को हराया.

मैनपुरी सीट से डिंपल यादव आगे

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वो फिलहाल 1,65,891 वोट से आगे चल रही हैं.

महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन

कुल 48 सीटों में I.N.D.I.A. गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि NDA 17 सीटों पर ही बढ़त बनाने में कामयाब रहा है. एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट आगे है.

Also Read: Maharashtra Lok Sabha Election Result: INDIA गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन; 30 सीटों पर बनाई बढ़त

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर की जीत का जश्न

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर की जीत का जश्न हो रहा है.

अनुराग ठाकुर फिलहाल 1,75,062 वोट से आगे चल रहे हैं.

मोहन यादव ने मनाया BJP की बढ़त का जश्न

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने BJP की बढ़त का जश्न मिठाई बांटकर मनाया. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट पर BJP आगे चल रही है.

Source: PTI
Source: PTI

हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीट पर BJP आगे

हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीट पर BJP आगे चल रही है.

इसमें मंडी सीट पर कांगड़ा सीट पर राजीव भारद्वाज 2,47,103 वोट से, हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर 1,73,461 वोट से, शिमला सीट पर सुरेश कुमार कश्यप 89,660 वोट से और मंडी सीट पर कंगना रनौत 72,767 वोट से आगे चल रही हैं.

NDA 291 और I.N.D.I.A. गठबंधन 233 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

कांग्रेस हेडक्वार्टर में जीत का जश्न

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

जयपुर में मंजू शर्मा जीतीं

जयपुर में BJP प्रत्याशी मंजू शर्मा ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के प्रताप सिंह को 3,31,767 वोट से हराया.

Source: ECI

Source: PTI
Source: PTI

उमर अब्दुल्लाह ने बारामूला सीट पर मानी हार

जम्मू एवं कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने बारामूला सीट पर अपनी हार स्वीकार की. उन्होंने ट्वीट कर अब्दुल राशिद शेख को जीत की बधाई दी.

दोपहर 1:46 बजे राशिद शेख 1,28,441 वोट से आगे चल रहे हैं.

NDA 296 और I.N.D.I.A. गठबंधन 228 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए लाया गया एग्जिट पोल: सीताराम येचुरी

CPI नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि एग्जिट पोल भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए लाया गया था.

Source: NDTV

दोपहर 12:45 बजे चुनाव आयोग के मुताबिक,

  • भारतीय जनता पार्टी की 1 सीट पर जीत, 241 सीट पर आगे

  • कांग्रेस 96 सीट पर आगे

  • समाजवादी पार्टी 34 सीट पर आगे

  • तृणमूल कांग्रेस 31 सीट पर आगे

  • DMK 21 सीट पर आगे

  • तेलुगु देसम पार्टी 16 सीट पर आगे

  • जनता दल (यूनाइटेड) 15 सीट पर आगे

  • शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) 9 सीट पर आगे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबू नायडू आने वाले 9 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वो चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आंध्र प्रदेश में

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

रायबरेली सीट से राहुल गांधी आगे

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी आगे

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

मुंबई उत्तर सीट पर पीयूष गोयल आगे

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

कौन कितनी सीट पर आगे?

सुबह 12:15 बजे चुनाव आयोग के मुताबिक,

  • भारतीय जनता पार्टी की 1 सीट पर जीत, वहीं 239 सीट पर आगे

  • कांग्रेस 94 सीट पर आगे

  • समाजवादी पार्टी 35 सीट पर आगे

  • तृणमूल कांग्रेस 30 सीट पर आगे

  • DMK 21 सीट पर आगे

  • तेलुगु देसम पार्टी 16 सीट पर आगे

  • जनता दल (यूनाइटेड) 14 सीट पर आगे

  • शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) 10 सीट पर आगे

I.N.D.I.A. गठबंधन 230 सीट पर आगे

दोपहर 12:12 बजे रुझान के मुताबिक, NDA गठबंधन 291 सीट पर आगे है. वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन 230 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 22 सीट जा रही हैं.

राजस्‍थान में BJP के मिशन-25 को झटका

25 सीटों वाले राजस्‍थान में पिछले 2 बार के चुनावों यानी एक दशक से NDA का एकछत्र राज है, लेकिन इस बार यहां BJP के मिशन-25 को झटका लग सकता है.

Also Read: Rajasthan Lok Sabha Election Results Live: राजस्‍थान में BJP के मिशन-25 को झटका, कांग्रेस रोक सकती है NDA का विजय रथ

कौन कितनी सीट पर आगे?

सुबह 11:50 बजे चुनाव आयोग के मुताबिक,

  • भारतीय जनता पार्टी की 1 सीट पर जीत, वहीं 234 सीट पर आगे

  • कांग्रेस 99 सीट पर आगे

  • समाजवादी पार्टी 35 सीट पर आगे

  • तृणमूल कांग्रेस 31 सीट पर आगे

  • द्रविण मुन्नेत्र कझगम 21 सीट पर आगे

  • तेलुगु देसम पार्टी 16 सीट पर आगे

  • जनता दल (यूनाइटेड) 14 सीट पर आगे

  • शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) 11 सीट पर आगे

BJP को 39.18% वोट

लोकसभा चुनाव 2024 में सुबह 11:37 बजे तक, BJP को 39.18% वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस को 25.87% वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी को 3.77% वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी को 1.88% वोट मिला है.

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का हाल

NDA 290, I.N.D.I.A. गठबंधन 229 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

अब तक 3 घंटे का लेखा जोखा

  • NDA और I.N.D.I.A. में तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है

  • शुरुआती रुझानों में NDA 300 सीटों के नीचे दिख रही है

  • I.N.D.I.A गठबंधन 225 सीटों से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए

  • UP में कड़ी टक्कर, NDA 37 सीटों पर आगे, I.N.D.I.A 42 सीटों पर आगे

  • बिहार की 40 सीटों में से 33 सीटों पर NDA आगे, कांग्रेस 7 पर आगे

  • तमिलनाडु की 39 सीटों में से I.N.D.I.A. 38 सीटों पर आगे, AIADMK+ 1 पर आगे

  • दिल्ली की 7 सीटों पर BJP 6 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे

  • राजस्थान की 25 सीटों में से NDA 14 सीटों पर आगे, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

  • अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं, के एल शर्मा ने बढ़त बनाई

  • राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं

  • PM नरेंद्र मोदी वाराणसी में पिछड़ने के बाद एक बार फिर से आगे चल रहे हैं

पूर्वोत्तर राज्यों में कैसा हाल?

  • अरुणाचल प्रदेश में BJP दोनों सीट पर आगे है.

  • असम में BJP 8, कांग्रेस 4, युनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल 1 और असम गण परिषद् 1 सीट पर आगे है.

  • मणिपुर में कांग्रेस 1 और नागा पीपुल्स फ्रंट 1 सीट पर आगे है.

  • मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी 1 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

  • मिजोरम में जोराम पीपुल्स मूवमेंट 1 सीट पर आगे है.

  • नागालैंड में कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

  • त्रिपुरा में BJP दोनों सीट पर आगे है.

हरियाणा की 10 सीट में कांग्रेस 6 सीट पर आगे

हरियाणा की 10 सीट में कांग्रेस 6 सीट पर, आम आदमी पार्टी 1 और BJP 3 सीट पर आगे चल रही है.

कांग्रेस अंबाला, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, सिरसा और सोनीपत सीट आगे है. आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र सीट पर आगे है. वहीं, BJP भिवानी महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और करनाल सीट पर आगे चल रही है.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर इनके बीच मुकाबला

NDA 294, I.N.D.I.A. 219 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं और कांग्रेस के किशोरी लाल आगे चल रहे हैं. किशोरी लाल फिलहाल 12,117 वोट से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस 102 सीट पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की गिनती में I.N.D.I.A. गठबंधन 209 सीट पर आगे चल रहा है. इसमें कांग्रेस के खाते में 102 सीटें जाती नजर आ रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी भी 34 सीट पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट पर BJP आगे

मध्य प्रदेश में सभी 29 सीट पर BJP आगे नजर आ रही है. इसमें इंदौर सीट से शंकर ललवानी सबसे ज्यादा 2,61,598 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, ग्वालियर सीट पर भरत सिंह कुशवाहा सबसे कम 8,231 वोट से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को कड़ी टक्कर

महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को I.N.D.I.A. गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसमें 25 सीट पर NDA, 21 सीट पर I.N.D.I.A. गठबंधन और अन्य 2 सीट पर आगे चल रहे हैं.

NDA रुझानों में 300 के पार, I.N.D.I.A. गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें

Source: NDTV
Source: NDTV

नगीना सीट से चंद्रशेखर आगे

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर 25,009 वोट से आगे चल रह हैं.

मुंबई नॉर्थ में पीयूष गोयल आगे

  • मुंबई नॉर्थ सीट से BJP प्रत्याशी पीयूष गोयल 12,352 वोट से आगे

  • मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से BJP प्रत्याशी उज्ज्वल निकम 9,855 वोट से आगे

  • मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के रविंद्र वाइकर 1,927 वोट से आगे

  • मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट) के संजय दिना पाटिल 16,189 वोट से आगे

  • मुंबई साउथ से शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट) के अरविंद सावंत 2,729 वोट से आगे

  • मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के राहुल शेवाले 478 वोट से आगे

उत्तर प्रदेश में कांटे का मुकाबला

उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन और NDA गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. I.N.D.I.A. गठबंधन और NDA गठबंधन दोनों ही 39 सीट पर आगे चल रहे हैं. 2 सीट पर अन्य की बढ़त बरकरार है.

वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी आगे

उत्तर प्रदेश में वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी आगे निकले. चुनाव आयोग के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 436 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अजय राय से मोदी को टक्कर मिल रही है.

Source: NDTV
Source: NDTV

दिल्ली की सभी सीट पर BJP आगे

दिल्ली की सभी सीट पर BJP आगे चल रही है.

बारामूला सीट पर उमर अब्दुल्ला पीछे

बारामूला सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं.

वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी पीछे

उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से BJP प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आगे चल रहे हैं.

पुरी सीट से संबित पात्रा आगे

लोकसभा चुनाव 2024 में ओडिशा की पुरी सीट से संबित पात्रा आगे हैं.

तमिलनाडु से काउंटिंग की तस्वीरें

Source: PTI
Source: PTI

हैदराबाद सीट से ओवैसी आगे

तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला BJP की माधवी लता से है.

I.N.D.I.A. गठबंधन से NDA को कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान में I.N.D.I.A. गठबंधन से NDA गठबंधन को कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है. NDA गठबंधन 279 सीट पर आगे नजर आ रहा है. वहीं,

Source: NDTV
Source: NDTV

I.N.D.I.A. गठबंधन उत्तर प्रदेश में 37 सीट पर आगे

उत्तर प्रदेश में 74 सीट पर शुरुआती रुझान आ रहे हैं.

शुरुआती रुझान में I.N.D.I.A. गठबंधन उत्तर प्रदेश में 37 सीट पर आगे नजर आ रहा है. NDA गठबंधन 36 सीट पर आगे है. 1 सीट अन्य के खाते में जाती नजर आ रही है.

कन्नौज से अखिलेश यादव आगे

उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.

शशि थरूर तिरुअनंतपुरम सीट से पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर तिरुअनंतपुरम सीट पर पीछे चल रहे हैं. BJP प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

वायनाड सीट पर राहुल गांधी आगे

केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला CPI की एनी राजा से है.

राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह पीछे

मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला BJP प्रत्याशी रोडमल नागर से है, जो फिलहाल आगे चल रहे हैं.

NDA 274 सीट पर आगे

Source: NDTV
Source: NDTV

शुरुआती रुझान में NDA को बहुमत

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान में NDA गठबंधन को बहुमत मिल गया है. फिलहाल NDA गठबंधन 273 सीट पर, I.N.D.I.A. गठबंधन 173 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के पास 19 सीट पर बढ़त है.

छिंदवाड़ा से नकुल नाथ आगे

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ आगे चल रहे हैं.

विदिशा से शिवराज सिंह चौहान आगे

मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और BJP प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.

दक्षिण दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार आगे

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सही राम दक्षिण दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं. बाकी 6 सीट पर BJP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

तिरुअनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर पीछे

केरल की तिरुअनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर पीछे चल रहे हैं. फिलहाल, यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

कोटा सीट से ओम बिड़ला आगे

राजस्थान की कोटा सीट से मौजूदा सांसद और BJP प्रत्याशी ओम बिड़ला आगे चल रहे हैं.

229 सीट पर NDA को बढ़त

Source: NDTV
Source: NDTV

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी आगे

दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर BJP प्रत्याशी मनोज तिवारी शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला I.N.D.I.A. गठबंधन के कन्हैया कुमार से है.

लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर BJP प्रत्याशी राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा से है, जो फिलहाल पीछे चल रहे हैं.

शुरुआती 310 सीटों के रुझान में NDA को बढ़त

शुरुआती 310 सीट के रुझान आए. इसमें NDA गठबंधन 180 सीट पर आगे चल रहा है. इसके साथ ही, I.N.D.I.A. गठबंधन 121 सीट पर आगे चल रहा है.

Source: NDTV
Source: NDTV

अमित शाह 35,000 वोट से आगे

गुजरात की गांधीनगर सीट पर अमित शाह 35,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्ज्वल निकम आगे

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से BJP के उज्ज्वल निकम आगे चल रहे हैं.

नॉर्थ मुंबई से BJP के पीयूष गोयल, नॉर्थ वेस्ट से शिवसेना (UBT) के अमोल कीर्तिकल आगे चल रहे हैं.

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आगे

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं.

मंडी सीट से कंगना रनौत आगे

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है, जो शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं.

जोरहाट पर गौरव गोगोई आगे

असम की जोरहाट सीट पर गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. वहीं डिब्रूगढ़ की सीट पर सर्वानंदा सोनोवाल आगे चल रहे हैं.

वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे

शुरुआती रुझान में वाराणसी सीट से BJP उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं, रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी बढ़त बनाए हुए हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

पोस्टल बैलेट में NDA और I.N.D.I.A. के बीच कड़ा मुकाबला

Source: NDTV
Source: NDTV

NDA 92 और I.N.D.I.A. 69 पर आगे 

Source: NDTV
Source: NDTV

मुंबई नॉर्थ सीट से पीयूष गोयल आगे

  • मुंबई नॉर्थ सीट से पीयूष गोयल आगे

  • बारामती से सुप्रिया सुले आगे चल रहीं हैं

  • नागपुर से नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं

  • कल्याण से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं

Source: NDTV

उत्तर प्रदेश में NDA 14 और I.N.D.I.A. गठबंधन 10 पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान में उत्तर प्रदेश में NDA गठबंधन 14 सीट पर और I.N.D.I.A. गठबंधन 10 पर आगे नजर आ रहा है.

शुरुआती रुझान में NDA को बढ़त

Source: NDTV
Source: NDTV

NDA गठबंधन 25, I.N.D.I.A. गठबंधन 14 और अन्य 1 सीट पर आगे

40 सीट के शुरुआती रुझान में NDA गठबंधन 25, I.N.D.I.A. गठबंधन 14 और अन्य 1 सीट पर आगे नजर आ रहा है.

रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

22 सीटों पर आया रुझान, NDA 15 और I.N.D.I.A. गठबंधन 7 पर आगे

लोकसभा चुनाव को शुरुआती रुझान में NDA गठबंधन 15 सीट पर और I.N.D.I.A. गठबंधन 7 सीट पर आगे नजर आ रहा है.

NDA जिन 15 सीट पर आगे है, उसमें 5 सीटें उत्तर प्रदेश में, 2 सीटें महाराष्ट्र में, 2 सीटें बिहार में, 1 सीट कर्नाटक में, 2 सीटें गुजरात में, 3 सीटें राजस्थान में, 1 सीट हिमाचल प्रदेश में है. वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन जिन 7 सीट पर आगे है, उसमें 1 सीट मध्य प्रदेश में, 1 सीट राजस्थान में और 5 सीटें केरल में हैं.

शुरुआती रुझानों में NDA को 4 और I.N.D.I.A को 2 सीटों पर बढ़त

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान में NDA को 4 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 2 सीट पर बढ़त मिल रही है.

पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू

सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गई. त्रिपुरा राज्य के अगरतला में काउंटिंग एजेंट पोस्टल बैलेट की गिनती कर रहे हैं.

वोटों की गिनती शुरू, कुछ देर में आएंगे रुझान

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी. चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों ने अपना मतदान बैलेट पेपर के जरिए दिया था, जिसकी गिनती पहले की जाएगी. इसके बाद EVM की गिनती शुरू की जाएगी.

सूरत में निर्विरोध जीत चुके हैं मुकेश दलाल

गुजरात की सूरत सीट पर BJP प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीत चुके हैं. कांग्रेस और दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों और निर्दलीय प्रत्याशियों समेत सभी ने अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके चलते मुकेश दलाल को सूरत सीट से निर्विरोध जीत मिली थी.

काउंटिंग सेंटर के अंदर का नजारा

पंजाब के अमृतसर में काउंटिंग सेंटर के अंदर पार्टी एजेंट और काउंटिंग से जुड़े सभी लोग आ चुके हैं. सुरक्षा के पूरे इंतजाम के बीच काउंटिंग की जाएगी.

तमिलनाडु के चेन्नई में स्ट्रॉन्ग रूम खुला

काउंटिंग के लिए 3-टियर अरेंजमेंट: DCP भुवनेश्वर

DCP भुवनेश्वर प्रतीक सिंह ने बताया कि, 'सभी पार्टी एजेंट और काउंटिंग से जुड़े लोग अपनी जगह पर आ चुके हैं. हमें काउंटिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली है. हमने काउंटिंग सेंटर पर 3-टियर अरेंजमेंट किया है. सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है. अंदर और बाहर सभी जगह CCTV सर्विलांस जारी है. हमारा कंट्रोल रूम भी तैयार है और हर तरह की हरकत पर हम नजर रख रहे हैं'.

पंजाब के अमृतसर में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए

वोटों की गिनती से पहले पंजाब के अमृतसर में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए. वोटिंग के बाद EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच इन स्ट्रॉन्ग रूम में ही रखा गया था.

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया

आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए. वोटिंग के बाद इन स्ट्रॉन्ग रूम में ही EVM को रखा गया था.

8 बजे से वोटों की गिनती शुरू

7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की गिनती आज शुरू होगी. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी. कुछ ही देर में रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे.

  • सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी

  • कुल 542 सीटों पर वोटों की गिनती की जाएगी

  • सूरत की सीट BJP पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections Result: 'BJP जीती, लेकिन एकतरफा जीत से कहीं दूर', ग्लोबल मीडिया ने कैसे कवर किए नतीजे?
2 गठबंधन की राजनीति मजबूती या मजबूरी? 35 साल से भारत में गठबंधन सरकारें, VP सिंह ने की थी शुरुआत
3 Maharashtra Lok Sabha Election Result: INDIA गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन; 30 सीटों पर बनाई बढ़त
4 Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में क्लीन स्वीप की ओर BJP; मनोज तिवारी ने ली कन्हैया कुमार पर 98,000 वोटों की लीड
5 Assembly Elections Results: आंध्र प्रदेश में NDA बड़ी लीड की तरफ, ओडिशा में BJP सत्ताधारी BJD से आगे