Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ के प्रस्ताव पर सभी ने दी मंजूरी

BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. BJP अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा (272) हासिल नहीं कर सकी है. उसे 240 सीटों से संतोष करना पड़ा है. INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है

Source: Screengrab/Sansad TV
LIVE FEED

नरेंद्र मोदी आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्हें NDA के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया, जिस पर एक-एक करके सभी ने अपना अनुमोदन दिया.

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. आज शाम को वो राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. BJP अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा (272) हासिल नहीं कर सकी है. उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.

रविवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार, 9 जून को शाम 7:15 पर प्रधानमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगी

Source: Official release

मुरली मनोहर जोशी से मिले नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी NDA दल का नेता चुने जाने के बाद BJP नेता मुरली मनोहर जोशी से मिले.

भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी से मिले मोदी

नरेंद्र मोदी NDA दल का नेता चुने जाने के बाद भारत रत्न और BJP नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिले.

लाल कृष्ण आडवाणी से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी NDA नेता चुने जाने के बाद लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर जा रहे हैं

Source: NDTV

अगले 25 साल में पर्यटन का विकास करना है: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • अगले 25 साल में पर्यटन को लेकर भारत के लिए स्वर्ण अवसर बनने वाला है

  • आज पर्यटन को बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र खुला है

  • यातायात, रेलवे, रीजनल टूरिज्म से इस पर्यटन को बल मिल रहा है

5 साल में हमने टेक्नोलॉजी के जरिए गतिशक्ति पर काम किया: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • भारत दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है

  • स्पेस, AI, स्टार्टअप, स्किल वाली नौकरियों पर भारत आगे बढ़ रहा है

  • मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी, विश्वकर्मा योजना से नई संभावनाएं मिली हैं

अब 5 नंबर से 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचना है: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • अब हमें पांचवें नंबर से तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना है

  • कंपटीटिव, कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात करता हूं

  • G20 में हमने देश भर में 200 से ज्यादा मीटिंग करीं

  • G20 के प्रतिनिधि पहली बार दिल्ली के अलावा देश के दूसरे कोनों में गए

  • हमने कोविड के खिलाफ राज्यों के साथ कोऑपरेटिव होकर लड़ाई लड़ी

  • अब हम इसे एस्पिरेशनल ब्लॉक की तरफ ले जा रहे

पंचायत से पार्लियामेंट तक नारी शक्ति के लिए हमारी सक्रिय भागीदारी: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए नारी शक्ति का समर्थन किया

  • इस चुनाव में हमारी पार्टी ने सबसे ज्यादा महिलाओं को टिकट दिया

  • हमारी महिला सांसदों को देश की जनता ने आशीर्वाद दिया

  • G20 में महिला सशक्तिकरण पर भी काम किया

  • हम women-led डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं

हमने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • हमने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला

  • हमने 4 करोड़ गरीबों को घर दिलाने का संकल्प पूरा किया

  • इसके बाद हम 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है

  • 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य देने की सुविधा दी

कांग्रेस के 3 चुनाव से ज्यादा सीटें हमें इसी बार में मिलीं: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • बीते 3 चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली हैं

न हम हारे थे, न हम हारे हैं, हम विजय को पचाना जानते हैं: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • न हम हारे थे, न हम हारे हैं, हम विजय को पचाना जानते हैं

  • हम हारे हुए लोगों का परिहास नहीं करते हैं, ये हमारी संस्कृति नहीं है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

2024 के नतीजे हर पैरामीटर से NDA की महाविजय: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • विपक्ष ने भारत के लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की

  • दुनिया ये मानेगी कि 2024 के नतीजे हर पैरामीटर से NDA की महाविजय है

  • आंकड़ों के लिहाज से देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है

4 जून को EVM को विपक्ष ने चुप कर दिया: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • चुनाव आयोग के काम में रुकावट डालने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए

  • ये लोग न तो टेक्नोलॉजी का महत्व समझते हैं और न उसे स्वीकार करते हैं

  • विपक्ष ने लगातार EVM को गाली दी, लेकिन 4 जून को शाम होते-होते EMV ने उनको चुप कर दिया

  • EVM ही नहीं UPI और आधार को लेकर भी इन्होंने विरोध किया

दक्षिण भारत में NDA ने नई राजनीति की नींव मजबूत की: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • दक्षिण भारत में NDA ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है

  • कर्नाटक और तेलंगाना में अभी इनकी नई सरकारें बनी थीं, लेकिन पल भर में ही लोगों का भ्रम टूट गया और उन्होंने NDA को गले लगा लिया

  • कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों ने NDA को गले लगा लिया

  • तमिलनाडु में भले हम सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से NDA का वोट शेयर बढ़ा है, वो बता रहा है कि कल क्या लिखा हुआ है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

सबको गले लगाने में हमने कोई कमी नहीं रखी: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • सबको गले लगाने में हमने कोई कमी नहीं रखी है, इसलिए हम जनता का विश्वास जीत पाते हैं

  • हर किसी ने यही सोचा, जहां कम-वहां हम, अगर कोई कमी है तो मैं मेहनत करूंगा

अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास पर काम करेंगे: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • NDA सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास पर काम करेंगे

  • हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे

  • हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे

  • सदन में किसी भी दल का कोई भी जन-प्रतिनिधि होगा, मेरे लिए सब बराबर है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

NDA राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रतिबद्ध एक समूह है: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • NDA सत्ता प्राप्त करने या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है

  • ये राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रतिबद्ध एक समूह है

  • NDA अब गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन चुका है

  • सरकार कैसे काम करती है, ये देश की जनता ने पहली बार महसूस किया

NDA का तीन दशक का होना मजबूती का संकेत: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • NDA को तीन दशक हो चुके हैं, ये कोई सामान्य बात नही हैं, ये मजबूती का संकेत देती है

  • एक समय वो था जब संगठन के कार्यकर्ता के रूप में इस अलायंस का हिस्सा था

  • इस अलायंस ने 30 साल में से 5-5 साल के तीन टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं

  • तीन सफल टर्म के बाद अब ये अलायंस चौथे टर्म में कदम रख रहा है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

NDA जैसा प्री-पोल अलायंस कभी इतना सफल नहीं रहा: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • भारत की राजनीति में प्री-पोल अलायंस कभी उतना सफल नहीं रहा, जितना NDA का रहा है

  • सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है

  • हम देश को आगे ले जाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

NDA को आज देश ने 22 राज्यों में सेवा का मौका दिया: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • NDA को आज देश ने 22 राज्यों में सरकार बनाकर सेवा करने का मौका दिया है

  • हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की जो आत्मा है, उसका प्रतिबिंब है

  • जहां आदिवासियों की आबादी ज्यादा है, ऐसे 10 राज्यों में से 7 में NDA है

  • गोवा, नॉर्थ ईस्ट में बहुत बड़ी आबादी में ईसाई भाई बहन रहते हैं, हमें उन राज्यों में भी सेवा का अवसर मिला

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

व्यक्तिगत जीवन में जवाबदेही का अहसास करता हूं: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • व्यक्तिगत जीवन में जवाबदेही का अहसास करता हूं

  • हम दोनों के बीच विश्वास का सेतु बहुत मजबूत है, ये सबसे बड़ी पूंजी होती है

  • ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला है, आपका जितना धन्यवाद करूं कम है

  • NDA को आज देश ने 22 राज्यों में सरकार बनाकर सेवा करने का मौका दिया है

NDA घटक दलों के नेताओं, नए सांसदों का बहुत आभार व्यक्त करता हूं: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुना गया. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

  • NDA घटक दलों के नेताओं, नए सांसदों और आप सभी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं

  • जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन रात परिश्रम किया है, मैं सिर झुकाकर उनको प्रणाम करता हूं

  • मेरा सौभाग्य है कि NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुनकर मुझे नया दायित्व दिया गया है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

हर किसी को आपने (नरेंद्र मोदी ने) प्रेरित किया है: पवन कल्‍याण

जन सेना के नेता पवन कल्याण ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

पवन कल्याण ने कहा,

  • कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक और कामाख्‍या से द्वारका तक, हर किसी को आपने (नरेंद्र मोदी ने) प्रेरित किया है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

ये पूरा NDA परिवार आपके पीछे और आपके साथ खड़ा है: अनुप्रिया पटेल

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

अनुप्रिया पटेल ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी जी, ये पूरा NDA परिवार आपके पीछे और आपके साथ खड़ा है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

हम हर हालत में नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे: जीतन राम मांझी

बिहार के नेता जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

जीतन राम मांझी ने कहा,

  • सभी को दिल की गहराई से बधाई देता हूं

  • मैं नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर करता हूं

  • हम हर हालत में नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी को बधाई, आपकी वजह से NDA को ये प्रचंड जीत हासिल हुई: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

चिराग पासवान ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी को बधाई, आपकी वजह से NDA को ये प्रचंड जीत हासिल हुई

  • ये कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार NDA को इतनी बड़ी जीत हुई

  • ये देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, ये आपकी (नरेंद्र मोदी की) देन है

  • मैं नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर करता हूं

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

अजित पवार ने कहा,

  • NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं

10 साल जो काम किया है, उसके गवाह हम सब हैं: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

एकनाथ शिंदे ने कहा,

  • तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं

  • 10 साल जो काम किया है, उसके गवाह हम सब हैं

नरेंद्र मोदी को हम अपना पूरा समर्थन देते हैं: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

एकनाथ शिंदे ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी को हम अपना पूरा समर्थन देते हैं

  • बीते 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया

  • झूठी अफवाहें फैलाने वालों को देश की जनता ने नकारा है, नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया है

  • हमारा गठबंधन फेवीकोल का जोड़ है, बिल्कुल टूटेगा नहीं

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देते हैं: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

नीतीश कुमार ने कहा,

  • हम नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देते हैं

  • हम पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ हैं

  • बिहार और देश अभी बहुत आगे बढ़ेगा

  • हम सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करता हूं: नितिन गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

नितिन गडकरी ने कहा,

  • मैं नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करता हूं

  • नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का सौभाग्य हमें मिला

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी के नाम का मन से समर्थन करता हूं: अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

अमित शाह ने कहा,

  • BJP के संसदीय दल के नेता, NDA के संसदीय दल के नेता के रूप में मैं नरेंद्र मोदी के नाम का मन से समर्थन करता हूं

  • ये सिर्फ हमारा नहीं बल्कि ये प्रस्ताव 140 करोड़ जनता के मन का प्रतिघोष है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल के नेता बनाने का प्रस्ताव रखता हूं: राजनाथ सिंह

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

राजनाथ सिंह ने कहा,

  • सारी दुनिया को ये भरोसा हो गया है कि भारत विकसित होने के साथ-साथ नेतृत्व देने का सामर्थ्य रखता है

  • इस काम को और गति देने के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर नाम और कोई नहीं हो सकता है

  • BJP के संसदीय दल के नेता, NDA के संसदीय दल के नेता, लोकसभा के नेता के रूप में मैं नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखता हूं

नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से NDA परिवार में वृद्धि हुई: राजनाथ सिंह

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

राजनाथ सिंह ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से NDA परिवार में भी वृद्धि हुई है

  • ये सिलसिला जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, तभी से शुरू हुआ है

  • हमें भारत को एक सक्षम, समृद्ध और सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे ले जाना है

  • गठबंधन हमारे लिए मजबूरी नहीं है, बल्कि प्रतिबद्धता है

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी का नाम NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर रखा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन किया.

राजनाथ सिंह ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को मैंने और पूरे देशवासियों ने देखा है

  • नरेंद्र मोदी ने देश की जो सेवा की है, उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है

  • 1962 के बाद पहली बार कोई राजनेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने चौतरफा विकास किया: JP नड्डा

NDA मीटिंग के दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने कहा,

  • नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है

  • नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने चौतरफा विकास किया

Source: Screengrab/Sansad TV
Source: Screengrab/Sansad TV

9 जून को नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ: प्रल्हाद जोशी

BJP नेता प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ NDA मीटिंग के लिए दिल्ली के संविधान सदन पहुंचे.

Source: PTI
Source: PTI

LJP (राम विलास) सांसदों के साथ चिराग

दिल्ली में NDA मीटिंग से पहले LJP (राम विलास) सांसदों के साथ चिराग पासवान ने मुलाकात की.

चिराग पासवान को LJP (राम विलास) का नेता चुना गया है.

Source: Twitter/iChiragPaswan
Source: Twitter/iChiragPaswan

NDA बैठक में कंगना रनौत

NDA की बैठक में नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली आ चुकी हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि BJP का एजेंडा 'सबका साथ, सबका विकास' का है और वो उस पर ही काम कर रही है.

नीतीश कुमार NDA बैठक के लिए पहुंचे

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार NDA की संसदीय दल की बैठक के लिए संविधान सदन पहुंचे.

राहुल गांधी को मिली जमानत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में बेंगलुरु कोर्ट से जमानत मिल गई है.

BJP की कर्नाटक यूनिट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

Source: PTI

दिल्ली पहुंचे हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल सीट से मौजूदा सांसद मनोहर लाल खट्टर NDA मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे.

NDA मीटिंग के लिए नेताओं का आना शुरू

दिल्ली में होने वाली NDA मीटिंग के लिए नेताओं का आना शुरू हो गया है. दिल्ली के संविधान सदन में NDA घटक दलों के सभी नेता मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

इस बीच राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव जीते BJP नेता अर्जुन राम मेघवाल भी दिल्ली आ चुके हैं.

Source: PTI
Source: PTI

दिल्ली में JDU नेताओं की बैठक

दिल्ली में जनता दल (यूनियन) नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचित सांसद भी मौजूद हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में JDU ने NDA गठबंधन के साथ 12 सीट पर चुनाव जीता है.

Source: PTI
Source: PTI

सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी

आज सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी

आज शाम 5 बजे NDA नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे

Source: NDTV

आज होगी JDU संसदीय दल की बैठक

  • बैठक के लिए सांसदों का JDU प्रमुख नीतीश कुमार के घर पर पहुंचना शुरू

  • देवेश चंद्र ठाकुर और रामप्रीत मंडल पहुंचे

NCP (अजित पवार गुट) बैठक: अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे आज दिल्ली आएंगे

आज अजित पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अलग से बैठक होने की संभावना है.

  • बैठक में लोकसभा में NCP के प्रदर्शन पर चर्चा होगी

  • आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीति तय की जाएगी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन होगा इस पर NCP चर्चा करेगी और नाम तय करेगी

  • NCP की ओर से मंत्री पद के लिए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के नाम पर चर्चा होगी

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 NDA छोड़ कहीं नहीं जाएंगे नीतीश और नायडू, भरी सभा में कर दिया ऐलान! जानिए क्‍या बोले दोनों नेता
2 Lok Sabha Elections 2024: NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, कहा- 'तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत'
3 BlackRock on Indian Bonds: नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भारतीय बॉन्‍ड्स पर बुलिश है ब्‍लैकरॉक
4 Lok Sabha Elections 2024| नई सरकार का शपथग्रहण 8 जून को, तीसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी: सूत्र