Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: NDA ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना, 8 जून को मोदी 3.0 का शपथग्रहण संभव

लोकसभा चुनाव परिणाम आने बाद केंद्र में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच कैबिनेट मीटिंग में 17वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया.

Source: NDTV
LIVE FEED

सरकार बनाने की कवायद शुरू, आज NDA और INDIA गठबंधन की बैठक

लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं, 543 सीटों में से NDA को 292 मिली हैं, जबकि I.N.D.I.A के खाते में 233 सीटें आईं हैं. BJP 272 के बहुमत आंकड़े से पीछे भले रह गई है, लेकिन सरकार NDA ही बनाएगी, ये PM मोदी दावा कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम आने बाद केंद्र में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज दिल्ली में मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक सुबह 11:30 बजे हुई. इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर NDA घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और एकनाथ शिंदे शामिल हुए. NDA 8 जून को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आम लोगों के लिए 9 जून तक इसे बंद कर दिया गया है.

दूसरी तरफ I.N.D.I.A. गठबंधन की भी दिल्ली में बैठक बुलाई गई. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे अपने साथियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024| नई सरकार का शपथग्रहण 8 जून को, तीसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी: सूत्र

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद का बयान

आज की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई और सुझाव आए

हम BJP के फासीवादी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे

हम सही समय आने पर जरूरी फैसले करेंगे

हमने लोगों से जो वादे किए हैं उसे पूरा करने की दिशा में काम करेंगे

Source: NDTV
Source: NDTV

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी नरेंद्र मोदी और NDA को बधाई दी

नरेंद्र मोदी और NDA को जीत की बधाई. अब जब हम असीमित संभावनाओं के साझा भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, तब भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती और गहरी हो रही है.

जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति

व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने खत में लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मेरी बधाई स्वीकार करें. इस मतदान ने आपकी अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ, आपके भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को तेज करने के मकसद और वैश्विक स्तर पर भारत के हितों की रक्षा के लिए मिल रहे समर्थन की पुष्टि की है.'

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक खत्म

लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक, गठबंधन दलों के 33 नेता बैठक में हुए शामिल

NDTV
NDTV

सभी BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया

7 जून को मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ BJP नेताओं की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी. ये बैठक NDA की बैठक खत्म होने के बाद होगी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं का स्वागत किया

1. मैं I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं. हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े आप सबको बधाई!

2. 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है

3. व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है, परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं. वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे.

4. हम यहाँ से यह भी संदेश देते हैं कि I.N.D.I.A. गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है

NDTV
NDTV

आज I.N.D.I.A.  गठबंधन की बैठक में शामिल नेता

1. Shri Mallikarjun Kharge INC

2. Smt. Sonia Gandhi INC

3. Shri Rahul Gandhi INC

4. Shri K.C. Venugopal INC

5. Shri Sharad Pawar NCP

6. Smt. Supriya Sule NCP

7. Shri M.K. Stalin DMK

8. Shri T.R. Balu DMK

9. Shri Akhilesh Yadav SP

10. Shri Ramgopal Yadav SP

11. Smt. Priyanka Gandhi Vadra INC

12. Shri Abhishek Banerjee AITC

13. Shri Arvind Sawant SS(UBT)

14. Shri Tejashwi Yadav RJD

15. Shri Sanjay Yadav RJD

16. Shri Sitaram Yechury CPI(M)

17. Shri Sanjay Raut SS(UBT)

18. Shri D. Raja CPI

19. Shri Champai Soren JMM

20. Smt. Kalpana Soren JMM

21. Shri Sanjay Singh AAP

22. Shri Raghav Chadha AAP

23. Shri Dipankar Bhattacharya CPI(ML)

24. Shri Omar Abdullah JKNC

25. Shri Sayyid Sadiq Ali Shihab Thangal IUML

26. Shri P. K. Kunhalikutty IUML

27. Shri Jose K. Mani KC(M)

28. Thiru Thol. Thirumavalavan VCK

29. Shri N.K. Premachandran RSP

30. Dr. M.H. Jawahirullah (MMK)

31. Shri G. Devarajan AIFB

32. Thiru E.R. Eswaran (KMDK)

33. Shri D. Ravikumar VCK

I.N.D.I.A.  गठबंधन की बैठक शुरू हुई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर, 10 राजाजी मार्ग पर INDIA गठबंधन की बैठक शुरू

सभी घटक दलों के नेता या प्रतिनिधी बैठक में मौजूद

NDA ने नरेंद्र मोदी को नेता चुना

सर्वसम्मति से NDA के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना

NDA के सहयोगी दलों ने इस बैठक में नरेंद्र मोदी को समर्थन पत्र सौंपा

Source : NDTV

NDTV
NDTV

शिवसेना ने सौंपा समर्थन पत्र

शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपना समर्थन पत्र BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है.

Source : NDTV

राष्ट्रपति मुर्मू ने 17वीं लोकसभा भंग की

राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की, शाम को NDA सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी.

Source: PTI

राष्ट्रपति मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को भंग करने का आदेश दिया

राष्ट्रपति भवन ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को भंग करने का आदेश दिया.

Source: PTI

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने NDA को दिया समर्थन

NDA के घटक दलों की बैठक में TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने समर्थन दिया

करीब 10 पार्टियां BJP को समर्थन देंगी

Source: NDTV

NDA करेगा सरकार बनाने की दावेदारी

18वीं लोकसभा में सरकार बनाने के लिए NDA अपनी दावेदारी पेश करेगा. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और JP नड्डा इसके लिए राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

Source: NDTV

शिव सेना (शिंदे गुट) करेगा 2 मंत्री पद की डिमांड

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिव सेना (शिंदे गुट) 2 मंत्री पद की डिमांड करेगा. इसमें एक पद कैबिनेट मंत्री के लिए और दूसरा राज्य मंत्री के लिए होगा.

Source: Sources to NDTV

मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे चंद्रबाबू नायडू

  • नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में चंद्रबाबू नायडू हिस्सा लेंगे

  • 09 जून को वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Source: NDTV

अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

BJP नेता अमित शाह प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यहां पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही पहुंच चुके हैं.

Source: NDTV

किशोरी लाल से मिले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अमेठी में चुनाव जीतने वाले किशोरी लाल से राहुल गांधी ने मुलाकात की.

Source: PTI
Source: PTI

हमने दस साल अच्छा काम किया, आगे भी करेंगे: PM मोदी

दूसरे कार्यकाल की अंतिम मंत्रिपरिषद की बैठक में अपने मंत्रियों से PM मोदी बोले,

  • हमने दस साल अच्छा काम किया, आगे भी करेंगे

  • हार-जीत राजनीति का हिस्सा है

  • नंबर गेम चलता रहता है

  • आप सभी ने अच्छे से काम किया है, बहुत मेहनत की है

इसके बाद वे इस्तीफा देने के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए चले गए

चीन की विदेश मंत्री ने NDA को दी जीत की बधाई

लोकसभा चुनाव 2024 में चीन की विदेश मंत्री माओ निंग (Mao Ning) ने NDA को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच द्विपक्षी संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है.

Source: Twitter/ ChinaDaily

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने PM मोदी से मुलाकात की

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वाइस प्रेसिडेंट एनक्लेव में PM मोदी से मुलाकात की.

Source: Twitter/ VPIndia
Source: Twitter/ VPIndia
Source: Twitter/ VPIndia
Source: Twitter/ VPIndia

फडणवीस ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि अब वो विधानसभा चुनाव के लिए पूरा समय पार्टी को देना चाहते हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा,

  • आज हमने समीक्षा बैठक की

  • कुछ मुद्दे पेन महाराष्ट्र के हैं

  • कुछ मुद्दे एंटी इनकंबसी के नजर आए

  • कुछ किसानों के प्याज के मुद्दे नजर आए

  • इस सबका रोष सहन करना पड़ा

  • हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ भी करेंगे

  • जो भी हुआ उसकी जिम्मेदारी मेरी है, मैं मानता हूं कि मैं कहीं कम पड़ा हूं, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं

  • मैं पार्टी नेतृत्व से अपील करता हूं कि मुझे सरकार से मुक्त करें, मैं विधान सभा के लिए पार्टी के लिए पूरा समय देना चाहता हूं

चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंचे

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू NDA बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

नई लोकसभा में ये होंगे मंत्री

18वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी को सांसद दल का नेता चुना जाएगा. 8 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इसके साथ ही, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव और स्मृति ईरानी को भी मंत्री पद मिलेगा.

Source: Sources to NDTV

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

17वीं लोकसभा के सांसद दल के नेता नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिया.

राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया.

Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn

TMC जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी दिल्ली रवाना

तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली रवाना हुए. आज शाम को 6 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक होगी.

Source: PTI
Source: PTI

सांसदी का प्रमाण पत्र लेने कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सांसदी का प्रमाण लेने के लिए कन्नौज पहुंचे.

लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव को 6,42,292 वोट मिले. उन्होंने BJP के सुब्रत पाठक को 1,70,922 वोट से हराया.

Source: PTI
Source: PTI

केंद्रीय कैबिनेट में प्रस्ताव पारित, नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात

17वीं लोकसभा को भंग करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी.

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे.

इसके बाद आगामी 8 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Source: Sources to NDTV

I.N.D.I.A. गठबंधन में AAP से शामिल होंगे संजय सिंह और राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा आज I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे

आज शाम को 6 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर ये बैठक होगी

Source: NDTV

JDS प्रेसिडेंट HD कुमारस्वामी दिल्ली पहुंचे

जनता दल सेक्युलर प्रेसिडेंट और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD कुमारस्वामी NDA दल की बैठक का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पहुंचे

उन्होंने कहा,

  • हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं

  • I.N.D.I.A. गठबंधन देश के लिए सही नहीं है

  • चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार परिपक्व राजनेता हैं, वो कभी गलत फैसले नहीं लेंगे

  • प्रज्ज्वल रामन्ना को स्थानीय मुद्दों के चलते हार मिली

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में तय होगा संयोजक

आज के दिन होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में संयोजक का नाम तय किया जा सकता है

संयोजक का नाम तय करने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले भी कवायद चल रही थी, लेकिन जनमत नहीं होने के चलते ये पद अभी तक खाली था

लेकिन आज की बैठक में संयोजक का चुनाव किया जा सकता है

Source: Sources to NDTV

8 जून को शपथ ग्रहण समारोह संभव

18वीं लोकसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को किया जा सकता है.

इसके लिए 7 जून को NDA संसदीय दल की बैठक हो सकती है. इस संसदीय दल की बैठक में सांसद दल का नेता चुना जाएगा. नरेंद्र मोदी को इस बैठक में सांसद दल का नेता चुना जा सकता है.

Source: NDTV

बिहार को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा: तेजस्वी यादव

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि बिहार को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, जो होगा देखा जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फ्लाइट सफर पर तेजस्वी ने कहा कि फ्लाइट का सफर अच्छा था. आज शाम को बैठक होने के बाद इस पर विस्तार से जानकारी दूंगा. हम अलायंस से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करेंगे.

नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को गवर्नर रघुवर दास को अपना इस्तीफा सौंपा.

ओडिशा विधानसभा चुनाव में BJP को 51 सीट मिली हैं. जबकि BJP को 78 सीट के साथ पूर्ण बहुमत मिला है.

Source: NDTV
Source: NDTV

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और जन सेना चीफ पवन कल्याण दिल्ली रवाना

NDA की बैठक में शामिल होने के लिए TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और जन सेना चीफ पवन कल्याण दिल्ली रवाना हुए.

कैबिनेट की बैठक खत्म, 17वीं लोकसभा भंग करने को मंजूरी

  • सुबह 11:30 बजे बुलाई गई कैबिनेट की बैठक खत्म हुई

  • कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया

  • NDA की जीत पर कैबिनेट में PM मोदी का अभिनंदन किया गया

Source: NDTV

कोई निमंत्रण मिलेगा तो हम मंत्री परिषद में शामिल होंगे: KC त्यागी

JDU नेता KC त्यागी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद NDTV से बातचीत में कहा,

  • कोई निमंत्रण मिलेगा तो हम मंत्री परिषद में शामिल होंगे

  • हमें नेता दिया जाएगा तो हम सरकार में शामिल होने के लिए तैयार हैं

  • हमारी सरकार को समर्थन देने की कोई शर्त नहीं

  • सरकार के लिए हमारा समर्थन बिना शर्त का है

  • NDA सरकार में बिहार को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर काम हो

  • समय की मांग है कि जातिगत जनगणना हो

  • सभी अटकलें फर्जी, हम NDA के साथ हैं

NDA संसदीय दल की बैठक 7 जून को

NDA ने 7 जून को संसदीय दल की बैठक बुलाई है.

ये बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी.

इस बैठक में BJP के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

जीत के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. सैफई से अखिलेश यादव का काफिला सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचा. पार्टी कार्यलय के बाहर सपा सुप्रीमो का जोरदार स्वागत हुआ. आभार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने सबको धन्यवाद दिया. इसके बाद यादव कलेक्ट्रेट से सांसद होने का प्रमाणपत्र लेने के लिए निकलेंगे.

देवेंद्र फडणवीस बैठक के लिए पहुंचे

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीटिंग में शामिल होने प्रदेश कार्यालय पहुंचे. आज के दिन आगे की स्ट्रैटेजी के लिए महाराष्ट्र BJP की मीटिंग प्रदेश कार्यालय में हो रही है.

महाराष्ट्र BJP नेता बैठक के लिए पहुंचे

महाराष्ट्र BJP नेता प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे.

आज शाम 6 बजे I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी कि I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक आज शाम को 6 बजे होगी. ये बैठक 10, राजाजी मार्ग में होगी.

इस बैठक में चुनाव के नतीजों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

लोकसभा स्पीकर और 3 सांसद पर एक मंत्री की डिमांड: चंद्रबाबू नायडू

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू NDA में लोकसभा स्पीकर और 3 सांसद पर एक मंत्री पद की डिमांड करेंगे.

Source: Sources to NDTV

Source: PTI
Source: PTI

एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे नीतीश और तेजस्वी

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार आज बुधवार को NDA बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव भी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.

दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

NDA बैठक के लिए घर से निकले नीतीश कुमार

आज NDA की होने वाली बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार एयरपोर्ट के लिए पटना स्थित घर से निकले.

हम कौरव सभा का हिस्सा नहीं: चंद्रबाबू नायडू

तेलगू देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

  • मैंने और मेरी पत्नी के साथ जो हुआ, वो बतलाया नहीं जा सकता

  • मैंने पहले भी कहा था कि मैं इस कौरव सभा का हिस्सा नहीं हूं

  • मैं पवन कल्याण, मोदी जी और अमित शाह जी का यहां आने और कैंपेनिंग के लिए धन्यवाद करता हूं

Source: PTI
Source: PTI

हम NDA में हैं: चंद्रबाबू नायडू

तेलगू देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

  • हम NDA में हैं

  • मैं आज NDA मीटिंग में जा रहा हूं

  • इस बीच, हम आपको जानकारी देंगे

TDP, जन सेना और BJP ने साथ मिलकर किया काम: चंद्रबाबू नायडू

तेलगू देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

  • TDP, जन सेना और BJP ने साथ मिलकर काम किया

  • दिल्ली से अमित शाह, PM मोदी और JP नड्डा ने यहां कैंपेन किया

  • बीते 5 साल में 30 साल का डैमेज किया गया

  • इकोनॉमी चरमरा गई है, रेत, मिनरल को लूटा गया है

Source: PTI
Source: PTI

TDP को मिला 95% का बहुमत: चंद्रबाबू नायडू

तेलगू देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

  • TDP को 95% का बहुमत मिला जो कि अनुमान से परे है

  • मीडिया का उत्पीड़न किया गया, लोगों को कोर्ट तक घसीटा गया और एजेंसियों ने उन पर अटैक किया

  • हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा पवन कल्याण तक को पिछली सरकार ने परेशान किया

मालदीव के राष्ट्रपति ने PM मोदी को दी जीत की बधाई

मालदीवी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) ने PM मोदी को BJP और लगातार तीसरी बार NDA सरकार बनने पर बधाई दी.

PM मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू को धन्यवाद करते हुए मालदीव को भारतीय समुद्री क्षेत्र का सहयोगी और पड़ोसी बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती और सहयोग बढ़ता रहेगा.

भूटान के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को दी जीत की बधाई

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Tshering Tobgay) ने प्रधानमंत्री मोदी को NDA सरकार बनने और लगातार तीसरी बार जीत की बधाई दी. इस पर PM मोदी ने तोबगे का धन्यवाद किया और भारत-भूटान संबंधों के बेहतर और मजबूत होने का भरोसा जताया.

Also Read: इटली से लेकर US, UN और मालदीव तक, PM मोदी को दुनियाभर से मिली जीत की बधाई

जीत की बधाई के बाद PM मोदी ने किया मेलोनी का धन्यवाद

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को जीत की बधाई दी. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा,

'आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है. विश्व की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हूं'.

किंगमेकर नीतीश करेंगे तेजस्वी यादव के साथ एक ही फ्लाइट में यात्रा

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद किंगमेकर की भूमिका में नजर आते नीतीश कुमार NDA बैठक के लिए दिल्ली आ रहे हैं. इसके साथ ही I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के लिए तेजस्वी यादव भी दिल्ली आ रहे हैं.

किसी समय तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा में सरकार बना चुके नीतीश कुमार एक ही फ्लाइट में दिल्ली आ सकते हैं. चुनावी चर्चाओं के बीच दोनों विपक्षी नेताओं का साथ दिल्ली आना अटकलों का बाजार गर्म कर रहा है, वो भी तब जब NDA को किंगमेकर नीतीश कुमार की ज्यादा जरूरत है.

आज NDA बैठक में हिस्सा लेंगे नीतीश और चंद्रबाबू नायडू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज बुधवार को होने वाली NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. BJP को 240 सीट मिली हैं. इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू की TDP को 16 और नीतीश कुमार की JDU को 12 सीट मिली हैं. इसके चलते सरकार बनाने के लिए दोनों ही नेताओं का NDA के साथ जुड़ा होना बहुत जरूरी हो जाता है.

PM कैंडिडेट मिलकर तय करेंगे: उद्धव ठाकरे

I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) चीफ उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं.

मंगलवार को जब चुनाव के नतीजे आ रहे थे, तो उद्धव ठाकरे ने बताया कि I.N.D.I.A. गठबंधन की होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए कैंडिडेट का चयन किया जाएगा.

शिवसेना (उद्धव गुट) को लोकसभा चुनाव में 9 सीट मिली हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और 2 चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकते हैं.

CEC और 2 ECs लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत नए लोकसभा सांसदों के नाम राष्ट्रपति को सौंपेंगे.

राष्ट्रपति को नए सांसदों के नाम सौंपने के बाद 18वीं लोकसभा के निर्माण की औपचारिक कार्यवाही शुरू हो जाएगी.

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 अदाणी पोर्ट्स को S&P का अपग्रेड मिला, FIIs ने खरीदारी की तो DIIs ने बिकवाली
2 Modi 3.0 Cabinet: अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद सिपाही की ऐसी है कहानी
3 Narendra Modi 3.0 Cabinet Live Updates: PM नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर, विदेशी मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू
4 चंद्रबाबू नायडू ने BJP के सामने रखी शर्त, लोकसभा स्पीकर और 5 मंत्री पद मांगे: सूत्र
5 NDTV Poll Of Polls: तीसरी बार भी मोदी सरकार की वापसी; बंगाल,ओडिशा और दक्षिण भारत में BJP की बढ़त का अनुमान