Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ

10 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साथ ही आंध्र प्रदेश में 175 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी इसी दिन होना है.

NDTV

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे फेज का मतदान 13 मई (सोमवार) को होने जा रहा है. इस फेज में देश के 10 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस फेज का चुनाव कई मायने में अहमियत रखता है. इस चुनाव से जुड़ी खास-खास बातों पर एक नजर डालते हैं.

चौथे फेज में खास क्या है?

इस फेज में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी सीटें शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में 175 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी इसी दिन होना है. साथ ही इसी फेज से झारखंड और ओडिशा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग की शुरुआत हो रही है. इस चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें करीब 10% महिला उम्मीदवार हैं.

बड़े कद वाले उम्मीदवार

इस फेज में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. ये हैं- गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अजय मिश्रा टेनी, अर्जुन मुंडा, जी किशन रेड्डी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी खम ठोक रहे हैं. सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और दो पूर्व क्रिकेटरों- यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद पर भी सबकी नजर रहेगी.

किन-किन राज्यों में चुनाव?

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में किन-किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोट डाले जाएंगे, इस पर एक नजर डालना जरूरी है. इस फेज में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की सभी 17 सीटों, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होने जा रहा है.

2019 में कैसा रहा रिजल्ट?

चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 2019 के लोकसभा चुनाव में रिजल्ट कैसा रहा था, यह देखना काफी दिलचस्प है. 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 42 सीटें हासिल की थीं. वाईएसआर कांग्रेस को 22, भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं. अन्य के खाते में 17 सीटें गई थीं.

चौथे फेज की जिन 89 सीटों पर बीजेपी ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, उनमें से 43 सीटों पर उसका वोट शेयर 40% से ज्यादा था. जहां तक कांग्रेस की बात है, पिछले चुनाव में 43 सीटों पर उसका वोट शेयर 10% से भी कम रहा था.

धनबल-बाहुबल की झलक

करोड़पतियों और दागी उम्मीदवारों के बारे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विस्तार से जानकारी दी है. ADR ने इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों के हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, चौथे फेज के 360 उम्मीदवारों (21%) पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 274 उम्मीदवार (16 %) तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चौथे फेज में 476 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनके पास एक करोड़ या इससे भी ज्यादा की संपत्ति है.

जिन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

चौथे फेज के चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार और सीटें हैं, जिन पर सबकी पैनी नजर रहेगी. यहां मुकाबला रोचक रहने की संभावना है.

1. कन्नौज (उत्तर प्रदेश)

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज सीट यादव परिवार का गढ़ रही है. हालांकि बीजेपी के सुब्रत पाठक यहां से सांसद हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था.

2. आसनसोल (पश्चिम बंगाल)

इस सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी के एसएस अहलूवालिया से है. शत्रुघ्न सिन्हा अभी आसनसोल सीट से ही सांसद हैं, जबकि एसएस अहलूवालिया बर्धमान-दुर्गापुर से सांसद हैं. बीजेपी ने यहां पहले एक्टर-सिंगर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बाद में विवाद होने पर उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली.

3. कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा चुनाव लड़ रही हैं. वे 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में पिछले साल संसद से निलंबित हो चुकी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से है.

4. बहरामपुर (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल का बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र भी एक महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार है. यहां इंडिया गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस और टीएमसी, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं. टीएमसी ने इस सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को खड़ा किया है. उनका मुकाबला यहां के मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से है. बीजेपी ने निर्मल साहा को उम्मीदवार बनाया है.

5. बेगूसराय (बिहार)

बिहार की बेगूसराय सीट को 'बिहार का लेनिनग्राद' भी कहा जाता है. यहां बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार, सीपीआई के अवधेश राय से है. अवधेश राय पहले विधायक रह चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में गिरिराज सिंह ने यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

6. उजियारपुर (बिहार)

उजियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ आरजेडी ने आलोक कुमार मेहता को उतारा है. यहां बीएसपी के टिकट पर मोहन कुमार मौर्या भी चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनाव में नित्यानंद राय ने करीब 3 लाख वोटों से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त दी थी.

7. खूंटी (झारखंड)

झारखंड की जनजातीय बहुल खूंटी लोकसभा सीट पर इस बार भी दिलचस्प मुकाबला है. यहां से केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के कालीचरण मुंडा उनके सामने खड़े हैं. पिछली बार भी यही दोनों आमने-सामने थे. यहां झामुमो के बागी, निर्दलीय उम्मीदवार बसंत लोंगा पर भी नजर रहेगी.

8. कडप्पा (आंध्र प्रदेश)

आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट रेड्डी परिवार का गढ़ रही है. इस सीट पर आंध्र के पूर्व सीएम वाईएसआर की बेटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है. वाईएस अविनाश रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के टिकट पर दो बार से सांसद हैं. YSRCP का नेतृत्व शर्मिला के भाई और मौजूदा आंध्र सीएम जगन मोहन रेड्डी कर रहे हैं.

9. हैदराबाद (तेलंगाना)

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट कई मायने में खास है. यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता से है. यह पहली बार है, जब AIMIM के गढ़ में ओवैसी के खिलाफ कोई महिला चुनाव लड़ रही है. हैदराबाद लोकसभा सीट पर 1984 से ही ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी यहां से लगातार चार बार से सांसद हैं.

निर्वाचन क्षेत्रों की पूरी लिस्ट, जहां 13 मई, 2024 को वोट डाले जाएंगे

1. उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच.

2. मध्य प्रदे

देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा.

3. बिहार

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर.

4. झारखंड

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू.

5. पश्चिम बंगाल

बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम.

6. ओडिशा

नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट, कालाहांडी.

7. महाराष्ट्र

नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड.

8. आंध्र प्रदेश

अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति , राजमेत, चित्तूर.

9. तेलंगाना

आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम.

10. जम्मू और कश्मीर

श्रीनगर

इसके बाद क्या?

लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. तीसरे फेज तक 284 सीटों पर मतदान हो चुका है. 13 मई (सोमवार) तक कुल 380 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. बाद के 3 फेज में 163 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 64.4% वोटिंग हुई, सबसे ज्यादा असम और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग हुई