Narendra Modi 3.0 Cabinet Live Updates: PM नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर, विदेशी मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू

सूत्रों के मुताबिक NDA की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और जनता दल (सेक्युलर) समेत बाकी पार्टियों ने BJP के सामने अपनी मांग रख दी है.

Source: NDTV
LIVE FEED

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने को तैयार हैं, रविवार को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण समारोह रविवार शाम 5 बजे राष्‍ट्रपति भवन में शुरू होगा. शपथग्रहण समारोह कई पड़ोसी देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को भी बुलाया गया है. 

शपथग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं.

सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट में कई सहयोगी दलों के सांसदों को भी शामिल किया जा सकता है. बीती रात BJP के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा के घर NDA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक इस बात को लेकर चर्चा की गई कि किसको क्या मंत्रालय दिया जाए.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे

NDA सरकार शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे,

ANI

सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुना गया

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव किया

  • पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया

Source: ANI

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू

संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य नेता इसमें मौजूद हैं.

TDP से कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं 4 मंत्री

TDP से केंद्रीय कैबिनेट में 4 मंत्री शामिल हो सकते हैं. के राम मोहन नायडू कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. डॉ. पेम्मासानी चन्द्रशेखर, जी एम हरीश बालयोगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. जनसेना को केंद्रीय कैबिनेट में एक राज्य मंत्री मिलने की संभावना है. मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र से जनसेना सांसद वल्लभानेनी बालाशोवरी शामिल हो सकते हैं.

Source: NDTV

Seychelles के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ दिल्ली पहुंचे

  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने Seychelles के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ दिल्ली पहुंचे

  • नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

अभी तक नहीं मिला शपथ ग्रहण का निमंत्रण: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमें अभी तक शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है. निमंत्रण मिलने के बाद INDIA गठबंधन इस पर फैसला लेगा.

Source: NDTV

रायबरेली या अमेठी में से चुनाव पर 3-4 दिनों में फैसला लेंगे राहुल गांधी: केसी वेणुगोपाल

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी ने CWC को कहा है कि वो लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने पर बहुत जल्द फैसला लेंगे. ये पूछे जाने पर राहुल गांधी रायबरेली या अमेठी में से कौन-सी सीट रखेंगे, उन्होंने कहा कि ये फैसला 17 जून से पहले लिया जाएगा और 3-4 दिनों में सुनाया जाएगा.

Source: ANI

CWC ने लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी की भूमिका को लेकर पास किया प्रस्ताव

CWC ने प्रस्ताव पास किया जिसमें लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी की भूमिका की तारीफ की गई है.

Source: PTI

CWC ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पास किया

CWC के सदस्यों ने शनिवार को बैठक में प्रस्ताव पास किया जिसमें राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने की मांग की गई है.

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपके अनुरोध पर विचार करूंगा और बहुत जल्द फैसला लूंगा.' कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पूरी CWC ने कहा कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी (240 सीटें) के बाद कांग्रेस 99 सीटों के साथ दूसरे स्‍थान पर है. इसलिए कांग्रेस को तय करना है कि लोकसभा में उनका नेता कौन होगा.

Source: NDTV

JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

JDU से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार में इन दोनों नेताओं को अहम मंत्रालय भी मिलने की संभावना है.

Source: NDTV

नीतीश ने INDIA ब्‍लॉक का PM पद का ऑफर ठुकराया: केसी त्‍यागी

JDU का कहना है कि एक दिन पहले तक नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर दिया गया था. केसी त्यागी ने NDTV से कहा, 'INDIA ब्लॉक ने नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर दिया. लेकिन नीतीश कुमार और हमारी पार्टी ने उस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया है. समय का चक्र देखिए, जो लोग नीतीश कुमार को संयोजक के योग्य नहीं मानते थे वो प्रधानमंत्री पद का ऑफर दे रहे हैं. लेकिन हम अब मजबूती से NDA के साथ हैं.'

Source: NDTV

राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है. फोरकोर्ट में एक विशेष मंच तैयार किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. केंद्रीय एजेंसी CPWD की देखरेख में पूरे परिसर को खास फूलों और सजावटी पौधों से सजाया गया है. ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन की ईमारत को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. खास मेहमानों के स्वागत के लिए रेड कारपेट्स भी लगाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब 8000 मेहमान इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लेंगे. 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में ही प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

Source: NDTV

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं

  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं

  • नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

PM मोदी के घर अहम बैठक

शपथग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. सूत्रों की मानें इस बैठक में कैबिनेट को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

Source: NDTV

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद योगी कैबिनेट की पहली बैठक

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की पहली बैठक बुलाई है. करीब घंटे भर से ये बैठक जारी है. BJP के मंत्रियों के अलावा सहयोगी दलों की तरफ से आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक में मौजूद हैं. हालांकि दिल्ली में होने की वजह से दोनों उपमुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. मंत्री से सांसद बने अनूप वाल्मीकि और जितिन प्रसाद भी मीटिंग में आए हैं.

Source: NDTV

Source: NDTV
Source: NDTV

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे दुनिया के ये बड़े नेता

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

  • मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू

  • Seychelles के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ

  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड

  • भूटान के प्रधानमंत्री Tshering Tobgay

कर्नाटक CM सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार CWC बैठक के लिए पहुंचे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार CWC बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे. उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद.

दिल्ली में विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हुई

कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद

सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे CWC बैठक के लिए पहुंचे

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे CWC बैठक के लिए पहुंचे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह के घर पहुंचे

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के नेतृत्व में अमित शाह के घर पर एक बैठक होगी.

BJP ने सहयोगियों को दिया ऑफर!

सूत्रों का कहना है कि NDA की बैठक में BJP ने सहयोगियों को कैबिनेट का जो ऑफर दिया है, वो इस तरह से है-

  • JDU - 3 मंत्री पद

  • JDS- 1 मंत्री पद

  • RLD - 1 मंत्री पद

  • अपना दल - 1 मंत्री पद

  • NCP - 1 मंत्री पद

  • शिवसेना (शिंदे) - 1 मंत्री पद

किसको कौन सा मंत्रालय मिल सकता है?

BJP ने सहयोगी दलों को पिछले दो टर्म में नागरिक उड्डयन, भारी उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कंज्यूमर अफेयर्स जैसे मंत्रालय दिए हैं. मगर इस बार हालात अलग हैं, BJP अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है, इसलिए उसे कुछ बड़े मंत्रालय अपने सहयोगियों को देने पड़ सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय JDU को दिए जा सकते हैं. जबकि नागरिक उड्डयन और स्टील मंत्रालय का जिम्मा TDP को दिया जा सकता है, जबकि भारी उद्योग शिवसेना के हिस्से में जा सकता है.

संसद का पहला सत्र कब शुरू होगा?

रविवार की शाम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, सूत्रों का कहना है कि संसद का पहला सत्र 15 जून से 20 के करीब शुरू होने की उम्मीद है, फिर नए सांसदों के शपथग्रहण कराने के बाद मोदी 3.0 बजट पेश कर सकती है

सूत्रों के मुताबिक NDA की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और जनता दल (सेक्युलर) समेत बाकी पार्टियों ने BJP के सामने अपनी मांग रख दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शिवसेना गुट और चिराग पासवान की LJP भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले नए कैबिनेट में महत्वपूर्ण मंत्रालय मांग रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस दल को क्‍या पोर्टफोलियो मिलने जा रहा है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 सैम पित्रोदा फिर बनाए गए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्‍यक्ष; NDTV से इंटरव्‍यू में PM मोदी ने की थी भविष्‍यवाणी, BJP ने कसा तंज
2 CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव CWC बैठक में पारित, राहुल बोले- जल्द फैसला करूंगा
3 Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: NDA ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना, 8 जून को मोदी 3.0 का शपथग्रहण संभव
4 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए
5 PM Modi NDTV Exclusive: एग्रीकल्चर पर बोझ कम हो, इसलिए वैल्यू एड इंडस्ट्री को बढ़ाना जरूरी, प्रधानमंत्री ने विस्‍तार से समझाया