Lok Sabha Elections 2024: NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, कहा- 'तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत'

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाउसिंग और दूसरी जनकल्याणकारी योजनाओं की जिक्र किया. ये भी साफ हो गया कि मिडिल क्लास उनके इकोनॉमिक एजेंडे में काफी अहमियत रखेगा.

Photo: Screengrab

BJP नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम सामने रखा, जिसके बाद तमाम नेताओं ने इसका समर्थन किया. इस औपचारिकता के बाद नरेंद्र मोदी को NDA ने संसदीय दल का नेता चुन लिया है.

इस मौके पर सांसदों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये 'मेरे लिए भावुक पल है. हम सर्व पंथ समभाव के हमारे संविधान को समर्पित हैं. ये गठबंधन भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है.'

विपक्ष ने चुनावी प्रक्रिया में अविश्वास पैदा करने की कोशिश की

प्रधानमंत्री ने कहा, 'विपक्ष ने लगातार EVM को गाली दी, लेकिन 4 जून को शाम होते होते EMV ने उनको चुप कर दिया. विपक्ष ने भारत के लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की. दुनिया ये मानेगी कि 2024 के नतीजे हर पैरामीटर से NDA की महाविजय है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है

दक्षिण भारत में नई राजनीति की नींव रखी

प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत में NDA ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है. कर्नाटक और तेलंगाना में अभी इनकी नई सरकारें बनी थीं, लेकिन पल भर में ही लोगों का भ्रम टूट गया. कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों ने NDA को गले लगा लिया. तमिलनाडु में भले हम सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से NDA का वोट शेयर बढ़ा है, वो बता रहा है कि कल क्या लिखा हुआ है

हमने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला. हमने 4 करोड़ गरीबों को घर दिलाने का संकल्प पूरा किया. इसके बाद हम 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है. 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य देने की सुविधा दी.

'न हम हारे थे, न हारे हैं'

मोदी ने कहा, 'विपक्ष ने भारत के लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की. दुनिया ये मानेगी कि 2024 के नतीजे हर पैरामीटर से NDA की महाविजय है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है.'

उन्‍होंने कहा, 'बीते 3 चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली हैं. न हम हारे थे, न हम हारे हैं, हम विजय को पचाना जानते हैं. हम हारे हुए लोगों का परिहास नहीं करते हैं, ये हमारी संस्कृति नहीं है.'

'तकनीक का महत्‍व नहीं समझता विपक्ष'

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चुनाव आयोग के काम में रुकावट डालने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए. ये लोग न तो टेक्नोलॉजी का महत्व समझते हैं और न उसे स्वीकार करते हैं. विपक्ष ने लगातार EVM को गाली दी, लेकिन 4 जून को शाम होते-होते EMV ने उनको चुप कर दिया. EVM ही नहीं UPI और आधार को लेकर भी इन्होंने विरोध किया.'

'मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बन रहा देश, तीसरी इकोनॉमी होगा'

NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. स्पेस, AI, स्टार्टअप, स्किल वाली नौकरियों पर भारत आगे बढ़ रहा है. मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी, विश्वकर्मा योजना से नई संभावनाएं मिली हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'G20 में हमने देश भर में 200 से ज्यादा मीटिंग करीं G20 के प्रतिनिधि पहली बार दिल्ली के अलावा देश के दूसरे कोनों में गए. हमने कोविड के खिलाफ राज्यों के साथ कोऑपरेटिव होकर लड़ाई लड़ी. अब हम इसे एस्पिरेशनल ब्लॉक की तरफ ले जा रहे. मैं कंपटीटिव, कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात करता हूं. अब हमें 5वें नंबर से तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना है.'

NDA नेताओं ने आगे बढ़ाया नाम

इससे पहले NDA के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने बैठक को संबोधित किया था. BJP नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम सामने रखा, जिसके बाद तमाम नेताओं ने इसका समर्थन किया. नरेंद्र मोदी के नाम को आगे बढ़ाने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, अजित पवार, पवन कल्याण समेत तमाम नेता शामिल रहे. BJP के नेताओं में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर चुन लिया गया.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

Also Read: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे इन देशों के लीडर्स

जरूर पढ़ें
1 Parliament Session: धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोले PM- 'पेपर लीक करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, मणिपुर में सामान्य हुआ जीवन'
2 Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ के प्रस्ताव पर सभी ने दी मंजूरी
3 NDA छोड़ कहीं नहीं जाएंगे नीतीश और नायडू, भरी सभा में कर दिया ऐलान! जानिए क्‍या बोले दोनों नेता
4 BlackRock on Indian Bonds: नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भारतीय बॉन्‍ड्स पर बुलिश है ब्‍लैकरॉक
5 Lok Sabha Elections 2024| नई सरकार का शपथग्रहण 8 जून को, तीसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी: सूत्र