Lok Sabha Elections 2024: NDA में नायडू के बाद अब नीतीश ने रखीं शर्तें, विशेष राज्‍य का दर्जा और इन मंत्रालयों पर है नजर: सूत्र

नीतीश कुमार से पहले चुनाव में 16 सीटें लाने वाले चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने भी BJP के सामने अपनी शर्तें रखी हैं.

source: NDTV Profit gfx

Nitish Kumar Demands to Modi 3.0: चुनाव के नतीजे आ गए. BJP अपने दम पर बहुमत से दूर है, जबकि उसकी अगुवाई में NDA को पूर्ण बहुमत हासिल है और देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. अब चूंकि NDA में TDP और JDU की भूमिका अहम हो गई है, तो दोनों ही दलों ने नेताओं ने BJP के आगे कुछ शर्तें रख दी हैं.

चंद्रबाबू नायडू के बाद अब नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्‍य का दर्जा समेत कुछ मांगें रखी हैं. NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

स्‍पेशल स्‍टेटस और 3 मंत्रालय

NDTV ने JDU सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीतीश कुमार ने 'मोदी 3.0' कैबिनेट में सांसदों की संख्‍या के मुताबिक, 3 मंत्रालयों की मांग रखी है. उन्‍होंने 4 सांसदों पर 1 मंत्रालय का फॉर्मूला सामने रखा है. यानी चूंकि उन्‍होंने 12 सीटें जीती हैं, सो NDA में वो 3 मंत्रालय चाहते हैं.

  • नीतीश कुमार की पहली मांग स्‍पेशल स्‍टेटस है. वो बिहार के लिए विशेष राज्‍य का दर्जा चाहते हैं.

  • वो चाहते हैं कि 12 सांसदों वाली उनकी पार्टी JDU को मोदी कैबिनेट में 3 मंत्रालय मिले.

  • मंत्रालयों में उनकी नजर रेल, वित्त और कृषि मंत्रालय पर है, जिसमें रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में NDA को 293 और I.N.D.I.A. को 232 सीटें मिली हैं. NDA में BJP को 240 सीटें आई हैं, वहीं 16 सीटों के साथ TDP और 12 सीटों के साथ JDU गठबंधन में अहम भूमिका रखती है. सरकार बनाने के लिए फिलहाल BJP को इन दोनों पार्टियों को साथ रखना जरूरी है. संसदीय दल की बैठक में दोनों ही नेताओं ने अपना समर्थन भी दिया है, लेकिन साथ ही कुछ मांगें भी सामने रख दी है.

नायडू ने भी रखी हैं शर्तें

नीतीश कुमार से पहले चुनाव में 16 सीटें लाने वाले चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने भी BJP के सामने अपनी शर्तें रखी हैं. TDP ने लोकसभा स्पीकर की पोस्ट के साथ मंत्रालयों की भी मांग की है. उन्‍होंने हर 3 सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सामने रखा है. यानी TDP को 16 सांसदों के समर्थन के बदले 5 मंत्रालय चाहिए.

Also Read: नीतीश और नायडू के बिना भी सरकार बना सकते हैं नरेंद्र मोदी! Expert से समझिए आंकड़ों का खेल

जरूर पढ़ें
1 Modi 3.0 Cabinet: अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद सिपाही की ऐसी है कहानी
2 क्या सहयोगियों के साथ एकमत होने में BJP को जाएगी दिक्कत? JDU नेता ने रखी अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग
3 नीतीश और नायडू के बिना भी सरकार बना सकते हैं नरेंद्र मोदी! Expert से समझिए आंकड़ों का खेल
4 Lok Sabha Elections Result: NDA को बहुमत के बाद बोले PM मोदी- 'नई सरकार बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगी'
5 Maharashtra Lok Sabha Election Result: INDIA गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन; 30 सीटों पर बनाई बढ़त