Lok Sabha Elections Result: NDA को बहुमत के बाद बोले PM मोदी- 'नई सरकार बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगी'

देश में 1962 के बाद बीते 6 दशकों में पहली बार है, जब कोई सरकार लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है: PM मोदी

प्रतीकात्मक फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में NDA को बहुमत के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 1962 के बाद बीते 6 दशकों में पहली बार है, जब कोई सरकार लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है.

ये विकसित भारत के प्रण की जीत, तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय देखेगा, ये मोदी की गारंटी है

PM ने कहा, 'हम जनता जनार्दन के आभारी हैं. आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा और विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ, सबका विकास, इस मंत्र की जीत है.'

दुनिया में कहीं इतने बड़े स्तर पर इतनी एफिशिएंसी के साथ चुनाव का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. भारत में जितने लोगों ने मतदान किया, वो अनेक बड़े देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है: PM मोदी

उन्होंने आगे विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, 'BJP ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा में भी पार्टी ने प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी तरह हम आंध्र प्रदेश में भी TDP और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं.'

तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हुई, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल जैसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की अहम बातें:

  • हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं. आजादी के 70 साल बाद देश के 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले. करोड़ों गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली.

  • राष्ट्र प्रथम की भावना की वजह से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. हमने वही फैसला लिया जो देशहित में था, जनहित में था. 10 साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता का प्यार हौसला बढ़ाता है.

  • हमारी सरकार का दूसरा कार्यकाल विकास की गारंटी बन गया है, 2024 में इसी गारंटी पर मुहर लगी है.

  • हमने देश के डिफेंस प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर काम किया. हमारे चंद्रयान ने साउथ पोल पर लैंडिंग कर स्पेस एक्सप्लोरेशन के नए रास्ते खोले.

  • करप्शन के खिलाफ लड़ाई दिन-ब-दिन कठिन होती जा रही है. तीसरे कार्यकाल में NDA सरकार का जोर करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने पर होगा.

  • हमारा संविधान हमारी गाइडिंग लाइट है, इस साल संविधान के 75 वर्ष पूरे होंगे. विकसित भारत के लक्ष्य के लिए हम जमकर मेहनत करेंगे.

  • हमने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बनाया. आगे हम स्पोर्ट्स से स्पेस तक हर क्षेत्र में माताओं-बहनों को अवसर देने पर काम करेंगे.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024 Results: अधीर रंजन और स्‍मृति ईरानी की हार से लेकर राज्‍यों में झटके तक, इन बड़े उलटफेर ने चौंकाया

जरूर पढ़ें
1 नीतीश और नायडू के बिना भी सरकार बना सकते हैं नरेंद्र मोदी! Expert से समझिए आंकड़ों का खेल
2 Lok Sabha Election Results 2024: इन 10 नेताओं ने बनाया बंपर जीत का रिकॉर्ड! लालवानी टॉप पर, क्‍या रहा अमित शाह और राहुल गांधी का स्‍कोर?
3 Rajasthan Lok Sabha Election Results: राजस्‍थान में BJP नहीं लगा पाई क्‍लीन स्‍वीप की हैट्रिक, 25 में से 11 सीटें ले गया I.N.D.I.A
4 Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार में BJP-JDU को 12-12 सीट, LJP की बल्‍ले-बल्‍ले, 9 पर सिमटा I.N.D.I.A