Modi 3.0: अनुराग ठाकुर, स्‍मृति ईरानी, चंद्रशेखर समेत इन मंत्रियों का कटा पत्ता!

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, स्मृति ईरानी को नई कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.

Source: Wikipedia/X/ PIB/ Canva

Modi 3.0 Cabinet Ministers List: लोकसभा चुनावों में NDA को मिली जीत के बाद 'मोदी 3.0 सरकार' में कई नए चेहरे शामिल होने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर 'मोदी 2.0' में शामिल रहे कई चेहरे नजर नहीं आएंगे. BJP इस बार अपने दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े (272) से 32 सीट दूर रह गई और ऐसे में JDU और TDP जैसे सहयोगी दलों के हिस्‍से में भी कैबिनेट की कुर्सियां आई हैं.

चुनावों में जीत के बाद से ही 'मोदी 3.0' मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और अब तक अलग-अलग पार्टियों से करीब 50 नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं. सहयोगी पार्टियों से कई चेहरे नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, जबकि पिछली सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं का इस बार पत्ता कटने वाला है.

मोदी 3.0 में बड़े चेहरे नहीं दिखेंगे

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रहे अनुराग ठाकुर, IT राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, महिला और बाल विकास मंत्री रहीं स्मृति ईरानी को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. इनके अलावा और भी कई ऐसे नेता हैं, जिन्‍हें मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.

मौजूदा और पूर्व मंत्री, जिन्‍हें नहीं मिली जगह

  • अनुराग ठाकुर (लोकसभा चुनाव जीते पर नहीं मिली जगह)

  • पुरुषोत्तम रूपाला (लोकसभा चुनाव जीते पर नहीं मिली जगह)

  • अर्जुन मुंडा (लोकसभा चुनाव में हारे)

  • स्मृति ईरानी (लोकसभा चुनाव में हारीं)

  • RK सिंह (लोकसभा चुनाव में हारे)

  • महेंद्र नाथ (लोकसभा चुनाव में हारे)

इन केंद्रीय राज्‍य मंत्रियों को भी जगह नहीं

  • अश्विनी कुमार चौबे (लोकसभा चुनाव का टिकट ही नहीं मिला)

  • जनरल VK सिंह (लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा)

  • साध्वी निरंजन ज्योति (लोकसभा चुनाव में हारीं)

  • संजीव बालियान (लोकसभा चुनाव में हारे)

  • राजीव चंद्रशेखर (लोकसभा चुनाव में हारे)

  • दर्शना जरदोश (लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला)

  • ⁠वी मुरलीधरन (लोकसभा चुनाव में हारे)

  • मीनाक्षी लेखी (लोकसभा चुनाव का टिकट ही नहीं मिला)

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Speaker Row: नहीं बनी सहमति, विपक्ष ने के सुरेश और सरकार ने ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए उतारा, दोनों ने भरा नामांकन
2 Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर
3 Modi 3.0 Cabinet: JNU से पढ़ाई, BBC में काम; वित्त मंत्री सीतारमण के सामने होंगी ये चुनौतियां
4 Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में कौन-कौन होंगे मंत्री, ये है संभावित नामों की सूची