NDTV Exclusive: देश में प्रो-इनकम्बेंसी मौजूद, बेरोजगारी बढ़ने की बात सही नहीं: जयशंकर

विदेश मंत्री ने NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ इंटरव्यू में चुनावों से लेकर पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

Photo: NDTV

लोकसभा चुनाव के बीच देश का सियासी गणित समझने के लिए 'बैटलग्राउंड' फिनाले के तहत आज NDTV विदेश मंत्री S जयशंकर के पास पहुंचा. इस दौरान अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, टीमलीज सर्विसेज के वाइस चेयरमैन मनीष सभरवाल भी मौजूद रहे.

विदेश मंत्री ने NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ इंटरव्यू में चुनावों से लेकर पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

10 साल में बड़ा बदलाव लेकर आई मोदी सरकार, बेरोजगारी बढ़ने का सवाल बेतुका

विदेश मंत्री ने इंटरव्यू के दौरान बेरोजगारी के सवाल पर मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'बीते 10 साल में 46 करोड़ लोगों ने मुद्रा लोन लिए हैं. रोजाना करीब 28 किलोमीटर सड़क और 14 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बन रहे हैं. जाहिर तौर पर इन योजनाओं से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं. ऐसे में ये सवाल बड़ा बेमानी है कि करोड़ों लोगों बेरोजगार हैं.'

रोजगार के मुद्दे पर ही मनीष सभरवाल ने कहा, 'देश में आजादी के बाद से ही 4-5% बेरोजगारी दर बनी हुई है. दिकक्त कम वेतन की है. मतलब लोगों के पास नौकरी तो है, लेकिन उसमें पर्याप्त सैलरी नहीं है. ऐसे में देश में 45% बेरोजगारी दर होने का सवाल बेतुका है. अगर इतना ज्यादा होता, तो लेबर प्राइस बहुत ही ज्यादा गिर जाता.'

देश में प्रो इनकम्बेंसी, ये नेशनल इलेक्शन: जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा, 'देश में प्रो इनकमबेंसी है. लोगों के दिमाग में है और वे आकर वोट कर देते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये नेशनल इलेक्शन है. लोग इसी आधार पर वोट दबाएंगे. लोगों के मन में यही होगा कि वे मोदी जी पर विश्वास करते हैं या किसी और पर. लेकिन किसी और का चेहरा ही नहीं है. मैं ये कह सकता हूं कि अनुमान से बेहतर नतीजे होंगे.'

कल्याणकारी योजनाएं चलाना सरकार का फर्ज

वहीं कल्याणकारी योजनाओं के सवाल पर जयशंकर ने कहा, 'सरकार का फर्ज है कि हम लोगों को बुनियादी चीजें मुहैया कराएं. कल्याणकारी योजनाएं अर्थव्यस्था के लिए भी अच्छी साबित हुई हैं. आप ग्रामीण इलाकों में देखिए.'

उन्होंने कहा, 'आज 81 करोड़ लोगों को बिना लीकेज के राशन मिलता है. लुटियंस दिल्ली वाले लोग ये नहीं समझते. 4 करोड़ लोगों को घर मिला. आयुष्मान में 34 करोड़ लोग पंजीकृत हैं. अगर घर, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य देखें, तो पाएंगे कहीं तो कुछ डिलीवर किया है, तभी तो हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है.'

कहां बढ़ेंगी BJP की सीटें?

विदेश मंत्री से जब केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में BJP की सीट बढ़ने के दावे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस दावे का सबसे बड़ा आधार BJP का स्ट्रक्चर है. BJP बेहद गंभीर और सीरियस पॉलिटिकल पार्टी है. BJP हर बूथ से लेकर स्टेट का ब्योरा देती है. ऐसे में अगर कुछ खास राज्यों में वोट शेयर और सीटें बढ़ने की बात कही जा रही है, तो भरोसा किया जा सकता है.'

पड़ोसियों के साथ समझदारी से चलने की जरूरत

पड़ोसी देशों से हमारे लिए आज चुनौतियां हैं और आगे भी होंगे. हमें घर के साथ-साथ बाहर भी अपनी ताकत बढ़ानी होगी. मैं मानता हूं कि विदेश नीति प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधि होती है. इसमें अपने बल पर चलना चाहिए. हमें कोई दूसरा हमेशा मदद नहीं करता.

वहीं मालदीव के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये गलत है कि मालदीव से हमारे रिश्ते बहुत खराब हो गए हैं.

जयशंकर ने आगे कहा, 'आज श्रीलंका में हमारी छवि बदल गई. बांग्लादेश की जमीन से हमारे खिलाफ चलने वाली हिंसक उग्रवादी गतिविधियां बंद हो गई हैं. नेपाल भी पहली बार हमें बिजली देने के लिए तैयार हो गया है. इसलिए हमें पड़ोसियों के साथ मैच्योर ढंग से चलना होगा.'

Also Read: PM Modi NDTV Exclusive: विपक्ष की बेरोजगारी की बातों में दम नहीं, गरीब को सशक्त करने पर जोर; PM ने आंकड़ों से समझाई बात

जरूर पढ़ें
1 कुवैत सिटी में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत; PM ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
2 Modi 3.0: वैष्णव का कद बरकरार; रेल, IT और सूचना-प्रसारण मंत्रालय मिला, चिराग पासवान बने खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री
3 Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर
4 NDTV Exclusive: PM मोदी ने दी विपक्ष को साथ आने की सलाह, पसमांदा समाज को मौके देने की जरूरत बताई