PM Modi 3.0 Cabinet: चंद्रबाबू नायडू की TDP को 4 और नीतीश कुमार की JDU को मिलेंगे 2 मंत्रीपद: सूत्र

TDP के जिन चार नेताओं को PM मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें से तीन हैं- राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद.

Source: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश की सत्ता संभालने की तैयारियां चल रही हैं, तो दूसरी तरफ मोदी 3.0 की कैबिनेट का चेहरा क्या होगा, NDA के किन साथियों को कौन सा पोर्टफोलियो मिलेगा और नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो उनके साथ और कौन लोग होंगे जो शपथ लेंगे.

कैसा होगा कैबिनेट का चेहरा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि BJP के नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पोर्टी को चार मंत्रालय मिलेंगे, जबकि नीतीश कुमार की JDU को दो सीटें मिलेंगी. TDP के जिन चार नेताओं को PM मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें से तीन हैं- राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद.

नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने दो वरिष्ठ नेताओं - ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का नाम आगे बढ़ाया है, ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा के लिए चुने गए हैं, जबकि रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं. ठाकुर भारत रत्न प्राप्तकर्ता कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं.

रविवार को सरकार के शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट पदों पर फैसला लेने के लिए NDA की बैठक में ये फैसला लिया गया है, हालांकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव CWC बैठक में पारित, राहुल बोले- जल्द फैसला करूंगा

सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटें जीतने के बाद TDP ने चार सीटें और लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा था. JDU ने 12 सीटें जीतने के बाद दो कैबिनेट पद मांगे थे.

अपने तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी पहली बार गठबंधन की सरकार चलाएंगे, BJP को अपने दम पर 240 सीटें मिली हैं, जो कि 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है. इसलिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में हैं.