Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में कौन-कौन होंगे मंत्री, ये है संभावित नामों की सूची

'मोदी 3.0' मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और अब तक अलग-अलग पार्टियों से करीब 50 नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं.

Source: NDTV Profit gfx

लोकसभा चुनावों में NDA को मिली जीत के बाद संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के भी कई मंत्री इस दौरान शपथ लेंगे.

चुनावों में जीत के बाद से ही 'मोदी 3.0' मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और अब तक अलग-अलग पार्टियों से करीब 50 नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं. कई नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण जा चुका है, वहीं नरेंद्र मोदी ने नेताओं के साथ चाय पर एक औपचारिक बैठक भी की है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई सूची जारी नहीं की गई है.

मोदी 3.0 के संभा‍वित सिपहसालार

BJP से होंगे सबसे ज्‍यादा मंत्री

  • अमित शाह

  • नितिन गडकरी

  • राजनाथ सिंह

  • अश्विनी वैष्णव

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • एस जयशंकर

  • पीयूष गोयल

  • JP नड्डा

  • अर्जुन राम मेघवाल

  • नित्यानंद राय

  • मनसुख मांडविया

  • प्रह्लाद जोशी

  • शिवराज सिंह चौहान

  • BL वर्मा

  • शोभा करंदलाजे

  • सर्वानंद सोनोवाल

  • रक्षा खडसे

  • जितेंद्र सिंह

  • किरेन रिजुजु

  • राव इंद्रजीत सिंह

  • शांतनु ठाकुर

  • बंदी संजय

  • जी किशन रेड्डी

  • हरदीप सिंह पुरी

  • रवनीत सिंह बिट्टू

  • अन्नपूर्णा देवी

  • जितिन प्रसाद

  • मनोहर लाल खट्टर

  • हर्ष मल्होत्रा

  • अजय टम्टा

  • धर्मेंद्र प्रधान

  • निर्मला सीतारमण

  • सावित्री ठाकुर

  • मुरलीधर मोहन

  • CR पाटिल

  • श्रीपद नाइक

  • गजेंद्र सिंह शेखावत

  • गिरिराज सिंह

  • कृष्णपाल गुर्जर

सहयोगी पार्टियों से संभावित मंत्री

TDP

  • राम मोहन नायडू

  • चंद्रशेखर पेम्मासानी

JDU

  • राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

  • रामनाथ ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के बेटे)

LJP

  • चिराग पासवान

HAM

  • जीतनराम मांझी

शिवसेना

  • प्रताप राव जाधव

RLD

  • जयंत चौधरी

अपना दल

  • अनुप्रिया पटेल

RPI

  • रामदास अठावले

इन नामों पर अभी BJP या NDA की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Also Read: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे इन देशों के लीडर्स

जरूर पढ़ें
1 MODI CABINET 3.0: अहम मंत्रालय नहीं बदले, सहयोगी दलों पर भरोसा जताया, क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस
2 Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर
3 Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ