Modi 3.0: शिवराज-खट्टर की एंट्री; BJP से 60 और साथी पार्टियों के 12 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

निर्मला सीतारमण, जीतन राम मांझी और धर्मेंद्र प्रधान ने भी ली मंत्री पद की शपथ. यहां देखें पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस दौरान उनके साथ दिग्गज नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ भी ली.

राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली है. जबकि शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और HD कुमारस्वामी की कैबिनेट में एंट्री हो गई है. इस बीच JP नड्डा फिर से मंत्री बन गए हैं. बता दें नड्डा BJP अध्यक्ष बनने से पहले कैबिनेट मंत्री थे.

इन मंत्रियों ने ली शपथ

  • राजनाथ सिंह- पिछली कैबिनेट में रक्षा मंत्री थे. BJP अध्यक्ष रह चुके हैं.

  • अमित शाह- पिछली कैबिनेट में गृहमंत्री थे. BJP अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

  • JP नड्डा- फिलहाल BJP अध्यक्ष. पहले भी रह चुके हैं मोदी सरकार का हिस्सा.

  • शिवराज सिंह चौहान- करीब 16 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार मोदी सरकार में हो रहे हैं शामिल.

  • मनोहर लाल खट्टर- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री.

  • निर्मला सीतारमण- पिछली सरकार में वित्त मंत्री थीं.

  • HD कुमारस्वामी (JDS)- कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

  • पीयूष गोयल- पिछली सरकार में अलग-अलग पोर्टफोलियो रहे.

  • धर्मेंद्र प्रधान- पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री थे. उससे पहले पेट्रोलियम मंत्री भी रहे हैं.

  • एस जयशंकर- पिछली सरकार में विदेश मंत्री थे.

  • जीतन राम मांझी (HAM)- बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

  • राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU)

  • सर्बानंद सोनोवाल- असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री बनाए गए थे.

  • वीरेंद्र कुमार खटीक- मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से चुनाव जीते.

  • राममोहन नायडू (TDP)- इस सरकार के सबसे युवा मंत्री.

  • प्रल्हाद जोशी- पिछली बार भी मंत्री थे.

  • जुएल उरांव

  • गिरिराज सिंह- पिछली सरकार में भी मंत्री थे. इस बार चुनाव हारे. फिर भी मंत्री रहे.

  • अश्विनी वैष्णव- पिछली सरकार में मंत्री रहे.

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता. पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी थे.

  • भूपेंद्र यादव- पिछली सरकार में पर्यावरण मंत्री थे.

  • गजेंद्र सिंह शेखावत- पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्री थे. जोधपुर से चुनकर आए.

  • अन्नापूर्णा देवी- झारखंड के कोडरमा से सांसद चुनी गई हैं. पिछली सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री थीं.

  • किरेन रिजिजू- पिछली सरकार में भी मंत्री रहे. अरुणाचल प्रदेश से सांसद चुने गए हैं.

  • हरदीप सिंह पुरी- पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. राज्यसभा सांसद हैं.

  • मनसुख मांडविया- पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.

  • G किशन रेड्डी- तेलंगाना BJP के अध्यक्ष हैं.

  • चिराग पासवान (LJPRP)- युवा मंत्रियों में से एक. बिहार में 5 सीटें जीती है LJPRP.

  • CR पाटिल- गुजरात के नवसारी से सांसद चुने गए हैं.

  • राव इंद्रजीत सिंह- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. गुरुग्राम से चुनाव जीते हैं. पिछली बार भी मंत्री थे.

  • जितेंद्र सिंह- ऊधमपुर से सांसद चुने गए. पिछली बार भी मंत्री थे. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली.

  • अर्जुन राम मेघवाल- बीकानेर से सांसद चुने गए. पिछली बार भी मंत्री थे. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • प्रतापराव जाधव (शिवसेना)- राज्यमंत्री की शपथ ली. बुलढाणा से चुनाव जीते.

  • जयंत चौधरी (RLD)- उत्तर प्रदेश में 2 सीटें जीती है RLD. RLD प्रमुख जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं. जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • जितिन प्रसाद

  • श्रीपाद नाइक- पिछली सरकार में भी मंत्री थे. इस बार राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • पंकज चौधरी- महाराजगंज से सांसद चुने गए. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • कृष्णपाल सिंह गुर्जर- पिछली बार भी राज्यमंत्री थे. फरीदाबाद से फिर चुने गए हैं सांसद.

  • रामदास अठावले- पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री थे. इस बार फिर राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • रामनाथ ठाकुर (JDU)- दिग्गज समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के बेटे. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • नित्यानंद राय- पिछली सरकार में गृह राज्यमंत्री थे, इस बार फिर राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • अनुप्रिया पटेल (अपना दल (सोनोवाल))- पिछली सरकार में भी मंत्री थीं, मिर्जापुर से फिर चुनी गई हैं सांसद.

  • वी सोम्नना- तुमकुर से सांसद चुने गए. पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे हैं.

  • पेम्मासानी चंद्रशेखर (TDP)- गुंटूर से सांसद चुने गए. इस संसद में सबसे अमीर सांसद हैं.

  • SP सिंह बघेल- आगरा से सांसद चुने गए. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • शोभा करंदलाजे- बंगलुरु नॉर्थ से जीती हैं चुनाव.

  • कीर्तिवर्धन सिंह- गोंडा से सांसद चुने गए.

  • BL वर्मा- राज्यसभा सांसद हैं. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • शांतनु ठाकुर- पश्चिम बंगाल की बानगांव सीट से जीते चुनाव.

  • सुरेश गोपी- केरल में BJP के पहले सांसद. थ्रिसूर से जीते चुनाव. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • एल मुरुगन- नीलगिरी में ए राजा से चुनाव हारे. फिर भी राज्यमंत्री बनाया गया. पिछली बार भी राज्य मंत्री थे.

  • अजय टम्टा- उत्तराखंड में मंत्री रहे हैं. अल्मोड़ा से जीते हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

  • बंदी संजय कुमार- तेलंगाना में करीम नगर से चुनाव जीते. तेलंगाना BJP के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

  • कमलेश पासवान- उत्तर प्रदेश की बांसगांव सीट से जीते. चौथी बार के सांसद हैं.

  • भागीरथ चौधरी- अजमेर से लगभग 3.5 लाख वोट से बड़ी जीत हासिल की. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

  • सतीश चंद्र दुबे- राज्यसभा सांसद हैं. राज्यमंत्री की शपथ ली.

  • संजय सेठ- रांची से चुनाव जीते. लगातार दो बार सांसद.

  • रवनीत सिंह बिट्टू- पूर्व CM बेअंत सिंह के बेटे. कांग्रेस छोड़ BJP में आए.

  • दुर्गादास उइके- बैतूल से बंपर वोटों से चुनाव जीते.

  • चंद्र प्रकाश (AJSU)

  • सुकांता मजूमदार

  • सावित्री ठाकुर

  • रक्षा खड़से

  • तोखन साहू

  • राजभूषण चौधरी

  • भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा

  • हर्ष मल्होत्रा

  • निमुबेन बंभानिया

  • मुरलीधर मोहोल

  • पबित्र मार्घेरिटा

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ

जरूर पढ़ें
1 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, शपथग्रहण से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष के हंगामे की आशंका
2 चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण बने डिप्टी CM, शपथग्रहण में PM मोदी भी रहे मौजूद
3 Modi 3.0: नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले दूसरे PM