Election Results 2023 Live: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में BJP आगे, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

Assembly Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश में BJP को स्पष्ट बहुमत के आसार हैं.

LIVE FEED

Assembly Election Results 2023 Live Updates: चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है, रुझानों में मध्य प्रदेश में BJP की वापसी होती दिख रही है, जबकि राजस्थान में एक बार फिर रोटी पलट गई है, कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है, जबकि BJP की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. छत्तीसगढ़ के रुझान काफी रोचक रहे, जहां शुरुआत में कांग्रेस को बढ़त मिली हुई थी वहां अब BJP ने रुझानों में निर्णायक बढ़त बना ली है.

Chhattisgarh Election Results 2023:  राजनंदगांव सीट पर रमन सिंह जीते

छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव सीट पर गिरीश देवांगन को चुनाव में हराकर रमन सिंह चुनाव जीत गए हैं. इस सीट पर रमन सिंह 45,084 वोट से जीते.

BJP सरकार में 4 करोड़ गरीब परिवारों के घर बने: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय में अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा,

  • आज भारत की अर्थव्यवस्था का हर पहिया पूरी गति से घूम रहा है.

  • आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती आर्थिक ताकत है.

  • आज भारत में देश के गांव गांव में फाइबर ऑप्टिकल पहुंच रहा है.

  • BJP सरकार में 4 करोड़ गरीब परिवारों के पक्के घर बन चुके हैं.

  • जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है

निवेशकों को नया विश्वास देगा ये परिणाम: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय में अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा,

  • तेलंगाना की जनता और BJP कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. तेलंगाना में BJP का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

  • पूरी दुनिया में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी. ये चुनाव परिणाम दुनिया भर के निवेशकों को नया विश्वास देगा.

  • BJP की सरकारें सिर्फ नीतियां नहीं बनातीं बल्कि हर लाभार्थी तक इसका फायदा पहुंचे, ये भी निर्धारित करती हैं.

  • कुल लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 के हैट्रिक की गारंटी दे दी है

BJP मुख्यालय में PM मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय में अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा,

  • महिलाएं देख रही हैं कि BJP कैसे उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के लिए काम कर रही है

  • नारी शक्ति, युवा, किसान गरीब - यही 4 जातियां सबसे महत्वपूर्ण

  • देश का युवा ये जानता है कि BJP की सरकार युवा-हितैषी होती है, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है

  • देश का आदिवासी समाज कांग्रेस की वजह से 7 दशक तक पीछे रहा.

  • इसी आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया.

Source: SS@BJP4India

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

4 राज्यों के विधानसभा नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित BJP हेडक्वार्टर पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया.

PM मोदी ने कहा,

  • आज हर गरीब और वंचित कह रहा है कि ये चुनाव उसने जीता है

  • इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है.

  • देश की नारी शक्ति का विशेष अभिनंदन करता हूं.

  • इस चुनाव में नारी शक्ति ने ये ठाना था कि BJP का परचम लहराएगा.

Rajasthan Election Results 2023: गहलोत ने मानी हार, BJP पहुंची 110 के पार

अशोक गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफा उन्होंने राज्यपाल को सौंपा. राजस्थान में कांग्रेस की हार को उन्होंने स्वीकारा और कहा कि ये उनके लिए ये एक अप्रत्याशित परिणाम है. गहलोत ने नई सरकार को शुभकामनाएं भी दीं.

Telangana Election Results 2023:  कामारेड्डी सीट पर KCR को शिकस्त

तेलंगाना की कामारेड्डी सीट पर KCR को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उनको BJP के वेंकट रमण रेड्डी ने हराया. KCR कामारेड्डी सीट पर 6,741 वोट से हारे.

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में 11 मंत्रियों को मिली करारी हार

राजस्थान में इस बार कांग्रेस के 11 मंत्री अपनी सीट तक बचा पाने में नाकाम रहे. कोटपुतली सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र यादव अपनी सीट पर 67,395 वोट से चुनाव हार गए हैं. कोलायत सीट पर भंवर सिंह भाटी अपनी सीट पर 68,160 वोट से चुनाव हार गए हैं. 

Also Read: राजस्थान में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, विधायक छोड़िए, 11 मंत्रियों को मिली करारी हार

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस बहुमत से 4 सीट आगे

Chhattisgarh Election Results 2023: बहुमत से कहीं आगे BJP

Madhya Pradesh Election Results 2023: फिर से सरकार बनाएंगी BJP

Rajasthan Election Results 2023: नहीं चला गहलोत का जादू, BJP बड़ी जीत की ओर

Madhya Pradesh Election Results 2023: शिवराज सिंह चौहान बड़े अंतर से जीते

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1,04,974 वोट से बुधनी सीट से जीते. उन्होंने कांग्रेस के विक्रम मस्तल शर्मा को करारी शिकस्त दी.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस को मिला तेलंगाना

Chhattisgarh Election Results 2023: 55 सीट पर BJP को बढ़त

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP को 167 सीट पर बढ़त

Rajasthan Election Results 2023: 112 सीट पर BJP की बढ़त

राजस्थान में BJP कांग्रेस को बड़ी पटखनी देती नजर आ रही है. बीते विधानसभा चुनाव में 73 सीट के मुकाबले इस बार BJP को 112 सीटें नजर आ रही हैं. कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में 99 सीट के मुकाबले इस बार महज 72 सीट पर आगे नजर आ रही है. अन्य के खाते में कुल 15 सीटें आती नजर आ रही हैं.

Rajasthan Election Results 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट जीते

PM मोदी ने किया जनता का धन्यवाद

Madhya Pradesh Election Results 2023: निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

मध्य प्रदेश की निवास सीट से BJP के फग्गन सिंह कुलस्ते को कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे ने हरा दिया. इस सीट पर वरकडे कुल 9,723 वोट से जीते.

Telangana Election Results 2023: BRS के हाथ से खिसक रही सरकार

तेलंगाना में कांग्रेस 60 के जादुई आंकड़े से 4 कदम आगे चल रही है. BRS 41 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. BJP 8 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे हैं.

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस के हाथ से फिसल रही सरकार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हाथ से सरकार फिसलती नजर आरही है. BJP के पास 53 सीटें खाते में आती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस 35 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य के खाते में 2 सीटें आ रही हैं.

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP बड़ी जीत की ओर

मध्य पर्देश में BJP ने बड़ी जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. फिलहाल, BJP 166 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 62 सीट पर आगे है. अन्य के खाते में फिलहाल 2 सीटें ही आती नजर आ रही हैं.

Rajasthan Election Results 2023: BJP को बंपर बढ़त

दोपहर 3:36 बजे तक BJP 116 सीट पर आगे चल रही है. इसके साथ ही, कांग्रेस 79 सीट पर आगे चल रही है. 14 सीट पर अन्य आगे हैं.

ORajasthan Election Results 2023: झालरापाटन सीट पर वसुंधरा राजे की जीत

राजस्थान में झालरापटन सीट पर वसुंधरा राजे की जीत हुई. उन्होंने कांग्रेस के राम लाल चौहान को 53,193 वोट से मात दी.

Telangana Election Results 2023: KCR पर कांग्रेस का पलटवार

तेलंगाना में कांग्रेस का वार KCR की BRS पर पड़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस फिलहाल 65 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा BRS की 40 सीट पर बढ़त है. हालांकि, BJP कड़ी टक्कर देते हुए 8 सीटों पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. वहीं, 6 अन्य सीट पर AIMIM की बढ़त जारी है.

Chhattisgarh Election Results 2023: BJP की कांग्रेस को पटखनी

छत्तीसगढ़ में BJP का कमल खिलता नजर आ रहा है. पार्टी फिलहाल 55 सीट पर आगे बढ़ती नजर आ रही है. इसके अलावा कांग्रेस के जोर का झटका लग रहा है और ये केवल 32 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए है. बीते चुनाव के मुकाबले अभी कांग्रेस 36 सीट पर पीछे है. अन्य के खाते में फिलहाल 3 सीट पर बढ़त जारी है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: बड़ी जीत की ओर BJP

मध्य प्रदेश में BJP के हाथ में फिर से सरकार बनती नजर आ रही है. BJP अभी 162 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में फिलहाल 2 सीट जाती नजर आ रही हैं.

Rajasthan Election Results 2023: अधिकांश सीटों पर BJP को बढ़त

राजस्थान में अशोक गहलोत की कुर्सी फिलहाल खतरे में है. कांग्रेस 199 में से केवल 74 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए है. वहीं BJP 100 के आंकड़े से कहीं आगे 112 सीट पर आगे चल रही है.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस के कदम जीत की ओर 

तेलंगाना में KCR की पार्टी BRS 2018 के मुकाबले इस चुनाव में आधे से भी कम में सिमटती नजर आ रही है. BRS फिलहाल 41 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Chhattisgarh Election Results 2023: BJP पूर्ण बहुमत के कदम की ओर

छत्तीसगढ़ में सरकार पलटती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. BJP 53 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. और कांग्रेस 34 सीट पर आगे चल रही है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: समय के साथ BJP जीत की ओर

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है. BJP फिलहाल 163 सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस 64 सीट पर आगे है.

Rajasthan Election Results 2023: BJP जीत की ओर बढ़ती हुई

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर संकट जारी है. फिलहाल, कांग्रेस 73 सीट पर बढ़त बनाए हुए है लेकिन उसे BJP करारी चपत लगाती नजर आ रही है. BJP फिलहाल 110 सीट पर आगे चल रही है.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस सरकार बनाने की तरफ

तेलंगाना में बीती कुछ देर में कांग्रेस का जीत का आंकड़ा कम होता नजर आ रहा है. लेकिन अभी भी 60 के जादुई आंकड़े से कांग्रेस 6 सीट आगे है. BRS 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. BJP 10 सीट पर जीतती नजर आ रही है. इसके साथ ही AIMIM भी 4 सीट पर आगे है.

Chhattisgarh Election Results 2023: जीत की ओर अग्रसर BJP

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जाने की कगार पर है. BJP ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है और फिलहाल 53 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के पास 35 सीटों पर बढ़त है और अन्य 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: बहुमत से कहीं आगे निकली BJP

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार दोबारा आने की पूरी तैयारी में है और 161 सीट पर आगे चल रही है. कमलनाथ की कांग्रेस फिलहाल 66 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. 3 सीट पर अन्य की बढ़त है.

Rajasthan Election Results 2023: BJP के जीत की ओर बढ़ते कदम

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू फिलहाल असर करता नजर नहीं आ रहा. कांग्रेस फिलहाल 70 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए है. लेकिन BJP 113 सीट पर आगे चल रही है. BSP केवल 2 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा 14 सीटों पर अन्य की बढ़त जारी है.

Telangana Election Results 2023: गजवेल सीट से KCR आगे

दोपहर 12:26 बजे गजवेल सीट पर मुख्यमंत्री BRS से KCR आगे चल रहे हैं. KCR के पास BJP के एटाला राजेंदर से फिलहाल 3,020 सीट की बढ़त है.

Telangana Election Results 2023: 119 में कांग्रेस 70 सीट पर आगे

तेलंगाना में BRS पर दबाव नजर आ रहा है. 119 सीटों में फिलहाल, BRS केवल 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा 70 सीट पर कांग्रेस की बढ़त जारी है. 8 सीटों पर BJP भी आगे चल रही है. इसके साथ ही, AIMIM 3 सीट पर आगे चल रही है.

Chhattisgarh Election Results 2023: BJP कांग्रेस के बीच 14 सीट का फासला

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की वर्तमान सरकार पर संकट नजर आ रहा है. 90 में से BJP 51 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 37 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: रुझानों में BJP को बड़ी जीत

मध्य प्रदेश की 230 सीट में 153 पर BJP आगे चल रही है. इसके साथ ही 72 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 2 सीटों पर अन्य की बढ़त है.

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में BJP को बड़ी जीत 

राजस्थान में BJP आसानी से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. प्रदेश की 115 सीटों पर BJP फिलहाल आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election Results 2023: कांग्रेस के CP जोशी पीछे

राजस्थान के नाथद्वारा सीट से कांग्रेस के CP जोशी करीब 2,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से BJP के विश्वराज सिंह मेवाड़ बढ़त बनाए हुए हैं.

Telangana Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत के आसार, 69 सीटों पर बढ़त

रुझानों में अबतक कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत के आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस फिलहाल 69 सीटों पर लीड कर रही है वहीं KCR की पार्टी BRS अभी 38 सीटों पर ही आगे है.

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में फंस गया पेंच, रुझानों में BJP आगे निकली

छत्तीसगढ़ में रुझानों में तेजी से बदलाव आया है. पहले कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन अब BJP ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस फिलहाल 40 सीटों पर आगे है

Madhya Pradesh Election Results 2023: रुझानों में BJP को बहुमत, 155 सीटों पर बढ़त

11.30 बजे तक के रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत के आसार दिख रहे हैं. BJP 155 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में BJP को बहुमत के आसार, फिलहाल 107 सीटों पर आगे

सुबह 11.30 बजे के रुझानों में राजस्थान में BJP को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिख रहा है. फिलहाल BJP 107 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election Results 2023: वसुंधरा राजे 24 हजार वोटों से आगे

राजस्थान में झालरापाटन सीट से BJP उम्मीदवार, वसुंधरा राजे करीब 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

Rajasthan Election Results 2023: सरदारपुरा विधानसभा सीट से अशोक गहलोत आगे

11 बजे तक के रुझानों में सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस की सरकार, 70 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है, कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है.. BRS भी फिलहाल 37 सीटों पर आगे नजर आ रही है. BJP फिलहाल 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Chhattisgarh Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, 52 सीटों पर बढ़त, BJP 38 सीटों पर आगे

सुबह 10:30 बजे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 52 सीटों पर आगे चल रही है वहीं BJP इस वक्त 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 142 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 85 सीटों पर बढ़त

मध्य प्रदेश में सुबह 10:30 बजे के रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल BJP 142 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 85 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में राजस्थान में BJP की सरकार, 110 सीटों पर बढ़त

सुबह 10:30 बजे के रुझानों में राजस्थान में BJP 110 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Telangana Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार, 65 सीटों पर बढ़त

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस को 56 सीटों पर बढ़त, BJP 34 सीटों पर आगे

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 128 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 98 सीटों पर बढ़त

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में राजस्थान में BJP की सरकार, 110 सीटों पर बढ़त

Telangana Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार, 65 सीटों पर बढ़त

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस को 54 सीटों पर बढ़त, BJP 35 सीटों पर आगे

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 128 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 98 सीटों पर बढ़त

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में राजस्थान में BJP की सरकार, 106 सीटों पर बढ़त

Telangana Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार, 67 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है, कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है. BRS फिलहाल 33 सीटों पर आगे नजर आ रही है. BJP भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस को 55 सीटों पर बढ़त, BJP 34 सीटों पर आगे

सुबह 9:30 बजे के रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत की ओर अग्रसर है. कांग्रेस फिलहाल 55 सीटों पर आगे चल रही है वहीं BJP इस वक्त 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 122 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 96 सीटों पर बढ़त

मध्य प्रदेश में सुबह 9:30 बजे BJP 122 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 96 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए.

Rajasthan Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में राजस्थान में BJP को बहुमत, 107 सीटों पर बढ़त

सुबह 9:30 बजे के रुझानों में राजस्थान में BJP 107 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत के लिए मैजिक नंबर 100 का है. कांग्रेस फिलहाल 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Telangana Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार, 65 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. BRS भी फिलहाल 35 सीटों पर आगे नजर आ रही है. BJP भी सुबह 9:15 बजे 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस को 54 सीटों पर बढ़त, BJP 33 सीटों पर आगे

सुबह 9:15 बजे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है वहीं BJP इस वक्त 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 101 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 82 सीटों पर बढ़त

मध्य प्रदेश में सुबह 9:15 बजे BJP 101 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में राजस्थान में BJP की सरकार, 101 सीटों पर बढ़त

सुबह 9:15 बजे के शुरुआती रुझानों में राजस्थान में BJP 101 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 79 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस को 58 सीटों पर बढ़त, BRS भी 23 सीटों पर आगे

Chhattisgarh Election Results 2023: BJP 33 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 47 सीटों पर बढ़त

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 70 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 62 सीटों पर बढ़त

सुबह 9 बजे तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में BJP 70 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस भी 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Rajasthan Election Results 2023: 60 सीटों पर कांग्रेस आगे, 75 पर BJP को बढ़त

सुबह 9 बजे के रुझानों में राजस्थान में BJP 75 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 60 सीटों पर आगे चल रही है.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त, BRS भी 7 सीटों पर आगे

Chhattisgarh Election Results 2023: BJP 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 15 सीटों पर बढ़त

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 14 सीटों पर बढ़त

Rajasthan Election Results 2023: BJP 23 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 22 सीटों पर बढ़त

Madhya Pradesh Election Results 2023: BJP और कांग्रेस 8-8 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में BJP और कांग्रेस को 8-8 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

Rajasthan Election Results 2023: 11 सीटों पर कांग्रेस आगे, 10 पर BJP को बढ़त

सुबह 8 बजे के शुरुआती रुझानों में 11 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है वहीं 10 पर BJP को बढ़त मिली हुई है.

Assembly Election Trends 2023: आने लगे शुरुआती रुझान, राजस्थान में BJP 8 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में राजस्थान में BJP 8 सीटों पर आगे दिख रही है और कांग्रेस ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

Assembly Election Results 2023: वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएंगे रुझान

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएंगे रुझान

साल 2023 के सबसे बड़े राजनीतिक दंगल (Assembly Election 2023) के रुझान आने शुरू हो चुके हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना यानी इन 4 राज्यों के चुनावी नतीजे (Election Results) आज आ रहे हैं वहीं मिजोरम के चुनावी नतीजे सोमवार, 4 दिसंबर को आएंगे.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीधी लड़ाई BJP और कांग्रेस के बीच है. वहीं तेलंगाना में KCR की पार्टी, BRS के साथ कांग्रेस और BJP की टक्कर है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 230 सीटों (Assembly Constituencies) पर चुनाव के नतीजे आने हैं, राजस्थान (Rajasthan) में 200 में से 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 90 और तेलंगाना (Telangana) में 119 सीटों पर नतीजे आएंगे.

इन सभी राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चुनाव हुए थे. जहां मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (Mizoram) में एक फेज में चुनाव हुए वहीं छत्तीसगढ़ में 2 राउंड में वोटिंग हुई.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स (Exit Poll of Polls)

मध्यप्रदेश

  • कांग्रेस- 102

  • BJP- 124

  • अन्य- 04

Source: NDTV

राजस्थान

  • कांग्रेस- 85

  • BJP- 104

  • अन्य- 10

Source: NDTV

तेलंगाना

  • BRS- 44

  • कांग्रेस- 62

  • BJP- 07

  • AIMIM- 05

  • अन्य- 01

Source: NDTV

छत्तीसगढ़

  • कांग्रेस- 49

  • BJP- 38

  • अन्य- 03

Source: NDTV

चुनावों में वोटर टर्नआउट (Voter Turnout In Assembly Elections 2023)

  • छत्तीसगढ़ (7 और 17 नवंबर)

70 सीटों के लिए छत्तीसगढ़ में 2 फेज में चुनाव हुए. पहले फेज में वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) 71.11% का रहा वहीं दूसरे फेज में 69.03% का वोटर टर्नआउट देखने को मिला.

  • मध्य प्रदेश (17 नवंबर)

230 विधानसभा सीटों के लिए 72.05% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

  • राजस्थान (25 नवंबर)

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया. राजस्थान में वोटर टर्नआउट 72.37% का रहा.

  • तेलंगाना (30 नवंबर)

119 सीटों पर हुए मतदान में 63.94% वोटर्स ने हिस्सा लिया.

जरूर पढ़ें
1 Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा में BJP की हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में उमर के हाथ कमान, PM मोदी बोले- विकास और सुशासन की जीत है
2 Haryana Assembly Elections: क्या कांग्रेस को आपसी कलह ने डुबाया, क्यों हरियाणा हारी पार्टी?
3 Haryana Election Results 2024: हरियाणा में जोरदार टक्कर; पहले कांग्रेस को बढ़त दिखाने के बाद रुझानों ने BJP के पक्ष में मारी पलटी
4 NDTV Poll Of Polls: हरियाणा में सत्ता बदलने की आहट, जम्मू-कश्मीर में हंग असेंबली की सुगबुगाहट, देखें सभी पोल का निचोड़
5 Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच 26 सीटों पर हो रही है वोटिंग; फारूक और उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट