Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा में BJP की हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में उमर के हाथ कमान, PM मोदी बोले- विकास और सुशासन की जीत है
Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा में BJP ने अपने दम पर सरकार बना ली है. BJP को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है.
Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों की मानें तो बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस यानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसल गया है. हरियाणा में आप और जेजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रुझानों में दोनों का खाता नहीं खुला है. दोनों शून्य के साथ टीवी स्क्रीन पर बने हुए हैं.
उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी 49 सीटों पर आगे हैं, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में BJP सरकार पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे: PM
भारत आने वाले दिनों में खेलों में महाशक्ति बनने वाला है और इसमें हरियाणा का बड़ा योगदान होगा
हरियाणा में लाड़ो-लक्ष्मी योजना से प्रदेश की महिलाएं समर्थ बनेंगी, परिवार समर्थ बनेंगे
Source : NDTV
ADVERTISEMENT
कांग्रेस जातिवाद की जहर बो रही है: PM मोदी
हरियाणा में जीत के बाद PM मोदी ने कहा कि
अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है डिब्बा गोल हो चुका है, सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानती है
सरकार में आने के बाद कांग्रेस देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं
कांग्रेस जातिवाद की जहर बो रही है
कांग्रेस ने दलित और पिछड़े वर्ग को मकान और जमीन से दूर रखा
हरियाणा ने कांग्रेस को बता दिया है कि देश विरोधी राजनीति नहीं चलेगी
कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की, मगर हरियाणा ने उसे नकार दिया
कांग्रेस जैसी पार्टी ऐर उनके चट्टेबट्टे भारत को तोड़ने की साजिश में शामिल है,हरियाणा ने इसका जवाब दिया है
भारत विकास के रास्ते से नहीं भटकेगा, कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है
कांग्रेस ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है
जम्मू-कश्मीर में लोगों ने अलगाववाद के खिलाफ मतदान किया
Source : NDTV
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास भारी पड़ गया : PM मोदी
जम्मू कश्मीर के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को ज्यादा सीट दी है उनको बधाई देता हूं
जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है
मैं हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता को बधाई देता हूं
सभी BJP कार्यकर्ता को तपस्या के लिए नमन करता हूं
हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ता के परिश्रम का परिणाम है
हरियाणा की जीत नम्र विनम्र मुख्यमंत्री की जीत है
हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए उसमें 10 चुनावों में हर पांच साल में सरकार बदली
पहली बार ऐसा हुआ है दो कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार को फिर से मौका दिया
इस जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी
जिन राज्यों से लोगों ने कांग्रेस को एक बार बाहर निकाला, फिर दोबारा घुसने नहीं दिया है
कांग्रेस सत्ता पाने के लिए देश और समाज को भी दांव पर लगाने से नहीं चूकती
Source : NDTV
जम्मू-कश्मीर में भी दशकों बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुए : PM मोदी
हरियाणा में जीत के बाद PM मोदी ने कहा कि
ये विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है
जहां दूध दही की खाना वैसा है अपना हरियाणा
हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है हर जगह कमल खिला दिया है
गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है
हर वर्ग हर जाति के लोगों ने वोट दिया है
ये भारत के संविधान की जीत है
जम्मू-कश्मीर में भी दशकों बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुए
जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर के हिसाब से BJP सबसे बड़ी पार्टी बनी
Source : NDTV
ADVERTISEMENT
BJP दफ्तर में जीत का जश्न
BJP दफ्तर में जीत का जश्न
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह BJP मुख्यालय पहुंचे
PM मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे, कुछ देर में होगा संबोधन
Source : NDTV
BJP की जीत के बाद PM मोदी ने जताया आभार
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि
'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि BJP को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है'
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐलनाबाद सीट से निवर्तमान विधायक चौटाला को कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने 15,000 मतों के अंतर से हराया
Haryana Chunav Results LIVE: नूंह जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत
फिरोजपुर झिरका : कांग्रेस के मामने खान ने 98441 वोटों के अंतर से एक बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें कुल 130497 वोट मिले थे. वहीं, इस सीट से दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के नसीम अहमद को 32056 वोट मिले.
पुन्हाना : कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास की जीत हुई है. उन्हें 85300 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को 53384 वोट मिले हैं.
नूंह : कांग्रेस के आफताब अहमद जीत गए हैं. उन्हें 91833 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर रहे इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी ताहीर हुसैन को 44870 वोट मिले हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: नायब सैनी ही बनेंगे हरियाणा के सीएम- सूत्र
चुनावों के दौरान ही बीजेपी नेतृत्व ने कह दिया था कि नायब सैनी ही सीएम बनेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि रिजल्ट आने के बाद बीजेपी इसकी औपचारिक घोषणा करेगी.
ADVERTISEMENT
Haryana Chunav Results LIVE: PM मोदी 7 बजे BJP मुख्यालय में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
पीएम मोदी करीब शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा में 27 उम्मीदवारों को विजयी घोषित
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. खबर लिखे जाने तक हरियाणा में 27 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है. राज्य में अलग अलग पार्टियों से जीते प्रत्याशियों में गजब का उत्साह है.
Haryana Chunav Results LIVE: वोटिंग प्रतिशत में भी BJP निकली कांग्रेस से आगे
हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी वोटिंग प्रतिशत में भी कांग्रेस से आगे निकल गई है. वोटों की गिनती जब शुरू हुई, तो कांग्रेस सीटों की संख्या और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बीजेपी से आगे चल रही थी. लेकिन अब बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत 40% से ज्यादा हो गया है. वहीं कांग्रेस को 39.18 प्रतिशत वोट अभी तक मिले हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा फिलहाल 30 सीटों पर 68 से लेकर 5000 वोटों का अंतर
हरियाणा में 30 सीटों पर क्लोज फाइट के चलते चुनाव परिणामों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
J&K Chunav Results LIVE: मुझे लगता है कि लोग जम्मू-कश्मीर में स्थिर सरकार चाहते थे - महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की रुझानों में जीत को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य का जनता शायद एक स्थिर सरकार चाहती थी यही वजह है कि उन्होंने एनसी-कांग्रेस गठबंधन को चुना है.
Haryana Chunav Results LIVE: वोटिंग प्रतिशत में भी BJP निकली कांग्रेस से आगे
हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी वोटिंग प्रतिशत में भी कांग्रेस से आगे निकल गई है. वोटों की गिनती जब शुरू हुई, तो कांग्रेस सीटों की संख्या और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बीजेपी से आगे चल रही थी. लेकिन अब बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत 40% से ज्यादा हो गया है. वहीं कांग्रेस को 39.18 प्रतिशत वोट अभी तक मिले हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले केजरीवाल 'किसी चुनाव को हल्के में न लें'
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा की इन सीटों पर कांंटे की टक्कर
Source: NDTV
Haryana Chunav Results LIVE: "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गई तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं"-भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह
विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गई तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं, मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई"
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की ताजा स्थिति
Source: NDTV
Haryana Chunav Results LIVE: 'हम बहुमत के करीब'-पूर्व मुख्यमंत्री, भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया"
J&K Chunav Results LIVE: "हमें खत्म करने की साजिश की गई,जनता ने दिया जवाब"-उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम से जीत के बाद बोला "हमें खत्म करने की साजिश की गई, जनता ने दिया जवाब"
Haryana Chunav Results LIVE: पुन्हाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास जीते
पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी रईस खान को 31,916 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार इजाज खान इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस अब तक 8 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: खिलाड़ी ही नहीं, सभी के लिए करूंगी काम- जीत के बाद विनेश फोगाट
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, 'मैं अपनी जीत के लिए पूरे जुलाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद देती हूं. इससे कांग्रेस का हौसला बढ़ेगा. मैं खिलाड़ी हूं, लेकिन अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों, किसानों और युवाओं सभी के विकास के लिए काम करूंगी.'
Haryana Chunav Results LIVE: BJP मुख्यालय में बांटी जाएगी जलेबी
हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी ने जलेबी फैक्ट्री की बात कही थी और बीजेपी समर्थकों ने मजाक बनाया था, आज सुबह कांग्रेस मुख्यालय पर हरियाणा से जलेबी बांटी गई. अब जवाब में जीत के बाद BJP मुख्यालय पर जलेबियां बांटी जाएंगी.
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा में 1 सीट पर आगे चल रही बसपा
हरियाणा विधानसभा की अटेली सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतर लाल आगे चल रहे है. ये एकमात्र सीट है, जहां से बसपा आगे चल रही है.
Haryana Chunav Results LIVE: जुलाना में 6000 से अधिक वोटों से जीतीं विनेश फोगाट
हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. सभी 15 राउंड की काउंटिंग के बाद विनेश के खाते में कुल 65080 वोट पड़े. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे.
Source: Election Commission of India
J&K Chunav Results LIVE: पुलवामा सीट से PDP उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा की जीत
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, फारुक अब्दुल्ला का ऐलान
J&K Chunav Results LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला की जीत
बडगाम सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला की जीत
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में AAP का खुला खाता
विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक की जीत
J&K Chunav Results LIVE: कठुआ से BJP प्रत्याशी की जीत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार कठुआ से बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है.
Haryana Chunav Results LIVE: BJP ने जीती जींद विधानसभा सीट
जींद विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार डॉ. किशन लाल मिधा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी महावीर गुप्ता को लगभग 16000 वोटों के अंतर से मात दी है.
J&K Chunav Results LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलने पर श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 पर आगे है,
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में 5 सीटों पर बीजेपी की जीत
जम्मू-कश्मीर में 5 सीटों पर बीजेपी की और 2 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत हुई है.
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा में बीजेपी की 2 सीटों पर जीत
हरियाणा में बीजेपी की अब तक 2 सीटों पर और कांग्रेस की 3 सीटों पर जीत हो गई है.
Haryana Chunav Results LIVE: रुझानों में बीजेपी की बढ़त से खुश अनिल विज ने गुनगुनाया गीत
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1 सीट का नतीजा आया सामने
नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद 46 हजार वोटों से जीते, इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया
Source: Election Commission of India
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 6 सीटों के नतीजे आए सामने
उधमपुर ईस्ट, बशोली और जम्मू वेस्ट सीटों पर बीजेपी की जीत.
गुरेज, हजरतबल और जैदीबल सीट पर NC की जीत
J&K Chunav Results LIVE: कठुआ से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार कठुआ से बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है.
Haryana Chunav Results LIVE: रुझानों में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे
J&K Chunav Results LIVE: लोग बदलाव चाहते थे - इरशाद रसूल, सोपोर सीट से एनसी उम्मीदवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लोग बदलाव चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने ऐसा परिणाम दिया है. ये कहना है सोपोर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल का. रसूल ने आगे कहा कि लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है. लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है.
Haryana Chunav Results LIVE: मुझे भरोसा है कि हम चुनाव जीत रहे- कुमारी सैलजा
वोटों की गिनती के बीच हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेता कुमारी सैलजा ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि हम चुनाव जीत रहे हैं और कांग्रेस हरियाणा में इस बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला पार्टी आलाकमान करेगी.
Haryana Chunav Results LIVE: वोटों की गिनती के बीच स्वाति मालीवाल ने AAP पर कसा तंज
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 86 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन कोई सीट मिलती पार्टी को नजर नहीं आ रही है. ऐसे में स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया, सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे. मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं! सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।'
Haryana Chunav Results LIVE: जयराम रमेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में देरी को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि आयोग अपने अधिकारियों को वेबसाइट को 'सच्चे और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण बयानों का तुरंत मुकाबला किया जा सके।
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने मनाया जश्न
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस गठबंधन ने अभी तक के रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. रुझानों में मिले इस बहुमत का जश्म राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने भी मनाया. उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाई.
Haryana Chunav Results LIVE: गुड़गांव से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे
गुड़गांव में 5वें राउंड में बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे चल रहे हैं.
BJP मुकेश शर्मा – 43482
निर्दलीय नवीन गोयल – 22784
कांग्रेस मोहित ग्रोवर –13694
आगे मुकेश शर्मा- 20698
Haryana Chunav Results LIVE: मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
हरियाणा चुनावों के नतीजों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे. आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है.इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है'
Haryana Chunav Results LIVE: बादशाहपुर में 7th राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के राव नरबीर आगे
बादशाहपुर में 7वें राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के राव नरबीर आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राव नरबीर 45658 वोट ,कांग्रेस के वर्धन यादव -26143 वोट, निर्दलीय कुमुदनी दौलताबाद -16852 और राव नरबीर 19515 वोट से आगे हैं.
Source: Election Commission of India
J&K Chunav Results LIVE: कोई भी दल जो भाजपा को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में, उसका स्वागत- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति या कोई भी राजनीतिक दल जो भाजपा को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका हार्दिक स्वागत है'
Vidhansabha Chunav Results LIVE: जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनावों के रिजल्ट्स में अब तक के रुझान
Source: NDTV
Haryana Chunav Results LIVE: शहरी सीटों पर भाजपा का दबदबा
हरियाणा में शहरी सीटों पर भाजपा का दबदबा नजर आ रहा है. बीजेपी 30 शहरी सीटों में से 21 सीटों पर आगे चल रही है. लगभग 70 प्रतिशत शहरी वोटर बीजेपी के साथ नजर आ रहा है. कांग्रेस सिर्फ 7 शहरी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Haryana Chunav Results LIVE: तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है - हरियाणा भाजपा अध्यक्ष
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
रुझानों में उचाना कलां सीट से JJP उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला पीछे
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा आगे
गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा 15695 वोट से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड के बाद मुकेश शर्मा को 28302 वोट मिले. निर्दलीय नवीन गोयल को मिले 12607 वोट. कांग्रेस के मोहित ग्रोवर को 7703 वोट मिले.
Vidhansabha Chunav Results LIVE: हमें चौथे राउंड का इंतजार करना चाहिए - भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेता अल्ताफ ठाकुर ने मतों की गणना के बाद कहा कहा कि हमें चौथे राउंड की काउंटिंग का इंतजार करना चाहिए. जिस तरह हमने हरियाणा में रिकवर कर लिया है उसी तरह हम जम्मू-कश्मीर में भी रिकवर करेंगे. हमारा अंदाजा है कि भाजपा(जम्मू-कश्मीर में) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बस हमें थोड़ा और इंतजार करना है. मैंने पहले भी कहा था कि यह एग्जिट पोल है न की 'इक्जैक्ट पोल'. दोनों राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे"
Haryana Chunav Results LIVE: अभय सिंह चौटाला पीछे
ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय सिंह चौटाला पीछे चल रहे हैं. रुझानों में INLD दो सीटों पर आगे चल रही है.
Vidhansabha Chunav Results LIVE: बिजबेहरा से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मानी हार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बिजबेहरा से PDP की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मैं जनता के इस फैसला का स्वागत करती हूं. इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
रुझानों में गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल आगे
Election Results 2024 LIVE Updates: निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल कांग्रेस के रामनिवास से 3836 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: हरियाणा में बीजेपी अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी : सुधांशु त्रिवेदी
Election Results 2024 LIVE Updates: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नतीजों का निष्कर्ण निकालने के लिए हमें अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए. फिलहाल रुझान सकारात्मक दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि रुझान बीजेपी के पक्ष में एक निर्णायक जनादेश में बदलेंगे. जम्मू-कश्मीर में हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया.जनता ऐतिहासिक जनादेश देगी और बीजेपी अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी.
Haryana Chunav Results LIVE: जेपी नड्डा ने BJP महासचिवों की बैठक बुलाई
चुनावों के रुझानों में हरियाणा बीजेपीको बहुमत मिलते देखजेपी नड्डा ने BJP महासचिवों की बैठक बुलाई
Haryana Chunav Results LIVE: अंबाला सीट से अनिल विज पीछे
रुझानों में अंबालासीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अनिल विजपीछे
Source: Election Commission of India
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार करेंगे बहुमत का आकंड़ा - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस 65 सीटें जीतेगी, हरियाणा में सरकार बनाएगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में JKNC और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करेगा. हम दोनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे
रुझानों में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे
Source: Election Commission of India
Haryana Chunav Results LIVE: बीजेपी 48 सीटों पर आगे, कांग्रेस अब 35 सीटों पर
हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस अब 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच 5 निर्दलीय भी बढ़त बनाए हुए हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है कांग्रेस- निल विज
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है। वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं."
Haryana Chunav Results LIVE: भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा "हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है"
Haryana Chunav Results LIVE: वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप, पानीपत सिटी में रोकी गई गिनती
कांग्रेस के एजेंट ने लगाया वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप.पानीपत सिटी में वोटों की गिनती रोकी गई.
J&K Chunav Results LIVE: बडगाम में करीब 1500 वोटों से आगे हैं उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों से लगातार आगे चल रहे हैं. उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट से 1400 से ज्यादा सीटों से आगे चल रहे हैं.
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के रुझान आए
कांग्रेस+NC को रुझानों में स्पष्ट बहुमत, 51 सीटों पर आगे
BJP रुझानों में 23 सीटों पर आगे, PDP सिर्फ 2 सीटों पर आगे
Haryana Chunav Results LIVE: रुझान पलटे बीजेपी हुई 44 सीटों पर आगे
हरियाणा में रुझान अचानक पलट गए हैं. बीजेपी 44 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है. INLD 3 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
J&K Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में 49 सीटों पर कांग्रेस आगे
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस अब 49 सीटों पर आगे है. वही बीजेपी कुल 25 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस-भाजपा में टक्कर
हरियाणा में रुझानों में कांग्रेस-भाजपा में टक्कर दिखाई दे रही है.
कांग्रेस+ 41, बीजेपी-44 पर आगे चल रही है.
Haryana Chunav Results LIVE: नायब सैनी 732 वोटों से आगे
रुझानों में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सैनी 732 से आगे चल रहे हैं.
Vidhansabha Chunav Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में 50 के पार पहुंचा कांग्रेस-NC गठबंधन
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC गठबंधन अब 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को अभी तक 29 सीटों पर बढ़त हासिल है.
Haryana Chunav Results LIVE: 90 सीटों पर आए रुझान
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में 90 सीटों में सेकांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी-37, और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Vidhansabha Chunav Results LIVE: नौशेरा सीट से रविंदर रैना पीछे
रुझानों में नौशेरा सीटसे भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रविंदर रैनापीछे
Haryana Chunav Results LIVE: रुझानों में आम आदमी पार्टी शून्य पर
हरियाणा में रुझानों में अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं अन्य 3 सीटों पर, JJP-1 और INLD भी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
जम्मू कश्मीर और हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट्स में अब तक के रुझान
Source: NDTV
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस-NC गठबंधन को बहुमत
जम्मू कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस-NC गठबंधन को बहुमतमिलता दिख रहा है. कांग्रेस-NC गठबंधन- 47, बीजेपी-27, और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Source: NDTV
Election Results 2024 LIVE: नतीजे वैसे ही होंगे, जैसा कि हम उम्मीद कर रहे : चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि अभी रुझान आने शुरू हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से बीजेपी ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: रुझानों में कांग्रेस 52 सीटों पर आगे
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 52, बीजेपी-25, और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: अंबाला सीट से अनिल विज पीछे
रुझानों में अंबालासीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अनिल विजपीछे
Vidhansabha Chunav Results LIVE: उमर अब्दुल्ला ने कहा, जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दोपहर तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी, पारदर्शिता होनी चाहिए. जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ आता है तो भाजपा को कोई जुगाड़ या ऐसी कोई हरकत नहीं करनी चाहिए. हमने गठबंधन इसलिए किया कि चुनाव में कामयाबी मिले और हमें कामयाबी की उम्मीद है."
Haryana Chunav Results LIVE: डबवाली सीट से दिग्विजय चौटाला पीछे
रुझानों में डबवाली सीट से JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला पीछे
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस ने बीजेपी को पछाड़ा
बेहद ही शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली थी, लेकिन थोड़ी देर बाद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस ने बीजेपी को पछाड़कर बढ़त बना ली है. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभी सीटों में आधे से ज्यादा सीटों के रुझान आ चुके हैं.
Haryana Chunav Results LIVE: रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के पार
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 46, बीजेपी-23, और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Source: NDTV
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: महबूबा मुफ्ती की बेटी को भी बढ़त
इस चुनाव में सभी की नजरें महबूबा मुफ्ती की बेटी पर हैं. इल्तिजा महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. जो कि अनंतनाग जिले की श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से उम्मीदवार है. यहां उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के बशीर वीरी और बीजेपी के सोफी यूसिफ से था. फिलहाल इल्तिजा मुफ्ती ने इस सीट पर बढ़त बनाई हुई है.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: तोशाम सीट से निरुद्ध चौधरी पीछे
रुझानों में तोशाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी पीछे
रुझानों में जम्मू कश्मीर में टक्कर का मुकाबला
Source: NDTV
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: उमर अब्दुल्ला दोनों सीट पर आगे
नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला गांदरबाल और बड़गाम दोनों ही सीट पर आगे चल रहे हैं.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस 35 सीटों पर आगे
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 35, बीजेपी-20, और अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Source: NDTV
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: नौशेरा सीट से रविंदर रैना आगे
रुझानों में नौशेरा सीटसे भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रविंदर रैनाआगे
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस 28 सीटों पर आगे
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 28, बीजेपी-20, और अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Source: NDTV
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
रुझानों में गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
मतगणना पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को दर्शाएंगे." इससे पहले सोमवार को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पीडीपी ने समर्थन की पेशकश नहीं की है और उन्होंने नतीजे आने तक सभी अटकलों पर विराम लगाने का आह्वान किया.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: अंबाला सीट से अनिल विज आगे
रुझानों में अंबालासीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अनिल विजआगे
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
रुझानों में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे
जम्मू कश्मीर इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में में बीजेपी आगे
जम्मू कश्मीर के जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी के फेवर में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये बहुत ही शुरुआती रुझान है. जिसमें कभी भी फेरबदल हो सकता है. अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अलायंस 8 सीटों पर. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है.
Source: NDTV
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे
रुझानों में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 20, बीजेपी-13, और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Source: NDTV
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 7 के रुझान आए
BJP 4 सीटों पर आगे, कांग्रेस+NC 3 सीटों पर आगे
Source: NDTV
हरियाणा में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे नजर आ रही है. बीजेपी 10 और कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है.
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में वोटों की गितनी शुरू
हरियाणा और जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना शुरू