BJP ने 4 महीने पहले फूंका विधानसभा चुनावों का बिगुल; MP-छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इतनी जल्दी घोषित करने का पार्टी का निर्णय पांच राज्यों के चुनावों के महत्व को दर्शाता है.

Source: Twitter/BJP

BJP ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश (MP) के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इन दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

PTI के मुताबिक, BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये नाम तय किए गए हैं, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत दूसरे बड़े नेता भी शामिल हुए.

MP में BJP ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव..

मध्य प्रदेश में BJP ने 230 सीटों में से पहली लिस्ट में कुल 39 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं. इनमें प्रमुख हैं: सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, छतरपुर से ललिता यादव, जबलपुर पूर्व (SC) से अंचल सोनकर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, झाबुआ (ST) से भानु भूरिया, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा.

Also Read: यूनिफॉर्म सिविल कोड: BJP के लिए हिन्दुत्व कार्ड है या चुनावी जीत का आधार?

छत्तीसगढ़ में इन्हें मिला टिकट

छत्तीसगढ़ में BJP ने पाटन से लोकसभा सांसद विजय बघेल, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह पोर्थे, सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, गीता घासी को मैदान में उतारा है. इनके अलावा 14 अन्य नाम भी तय कर लिए गए हैं.

चुनावी साल

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इतनी जल्दी घोषित करने का पार्टी का निर्णय पांच राज्यों के चुनावों के महत्व को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ और MP के अलावा, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

BJP सिर्फ मध्य प्रदेश में सत्ता में है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए अभियान चला रही है. 2018 में BJP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस की 68 सीटों के मुकाबले केवल 15 सीटें जीती थीं.

जबकि 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की 114 सीटों के मुकाबले उसकी सीटों की संख्या 109 थी. हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद हुए उपचुनाव में ये आंकड़ा बदल गया था.

Also Read: क्या विपक्ष का 'महागठबंधन' BJP के खिलाफ माहौल बना पाएगा?