केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसके तहत युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया गया है.
संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा कि सरकार बनने के 100 दिन के भीतर 'विजन महाराष्ट्र 2029' को पेश किया जाएगा. 2028 तक महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाएगा.
लाडकी बहिन योजना में बढ़ेगी रकम
मेनिफेस्टो में BJP ने लाडकी बहिन योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली रकम को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये/महीना करने का वायदा किया है. मतलब सालाना हर लाभार्थी को 25,200 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
कर्ज माफी और भावांतर योजना पर बड़ा वायदा
किसानों के पक्ष में बड़ा ऐलान करते हुए BJP ने भावांतर योजना को लागू करने का वायदा किया है. इसके तहत अगर बाजार मूल्य, MSP से कम रहता है, तो सरकार किसान को भरपाई करेगी. ये भरपाई 20% के अंतर तक की जाएगी.
BJP ने किसानों की कर्जमुक्ति का संकल्प भी दोहराया है. इस कवायद के तहत किसानों की सम्मान निधि को 12,000 रुपये सालाना से बढ़ाकर 25,000 रुपये सालाना किया जाएगा. साथ ही किसानों को फर्टिलाइजर खरीदने पर SGST पर रिबेट दिया जाएगा. सोयाबीन खरीद के लिए MSP 6,000 रुपये क्विंटल रखा जाएगा.
इसके अलावा 45,000 गांवों को फार्म ट्रैक रोड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
युवाओं और छात्रों के लिए बड़े वायदे
BJP ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर अगली बार प्रदेश में सरकार बनती है तो:
एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती निकाली जाएगी.
कुल 25 लाख नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है.
10 लाख छात्रों को 10,000 रुपये/महीना भत्ता दिया जाएगा.
महाराष्ट्र को AI का हब बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
स्किल जनगणना होगी, ताकि इंडस्ट्री की जरूरतों का विश्लेषण किया जा सके.
OBC, SEBC, EWS और NT कैटेगरी के छात्रों को ट्यूशन और कोचिंग फीस की सरकार की तरफ से अदायगी होगी.
युवाओं के सालाना स्वास्थ्य चेकअप के लिए स्वामी विवेकानंद यूथ हेल्थ कार्ड जारी होंगे.
अन्य बड़ी घोषणाएं
SC, ST और OBC के एंटरप्रेन्योर्स को 15 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके जरिए 10 लाख नए एंटरप्रेन्योर्स पैदा किए जाएंगे.
अक्षय अन्न योजना के तहत कम आय वाले परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
गरीब परिवारों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा और पक्के मकान की व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
वृद्ध नागरिक पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये/महीना किया जाएगा.
आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों को एकमुश्त 15,000 रुपये और इंश्योरेंस कवरेज दी जाएगी.
अमित शाह ने मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल में देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी किया.