सैम पित्रोदा फिर बनाए गए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्‍यक्ष; NDTV से इंटरव्‍यू में PM मोदी ने की थी भविष्‍यवाणी, BJP ने कसा तंज

PM मोदी ने कहा था- उन्होंने सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया है. कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे.

Source: PTI File Photo

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) को एक बार फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) का अध्‍यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्‍हें फिर से चीफ नियुक्‍त किया और इस बारे में महासचिव KC वेणुगोपाल ने चिट्ठी जारी की.

सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव से पहले इनहेरिटेंस टैक्‍स को लेकर बयान दिया था, जिसके तहत कुछ देशों में लोगों की आधी संपत्ति लिए जाने का प्रावधान है. पित्रोदा ने देश की विविधता को लेकर भी विवादित बयान दिया था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग अफ्रीकन दिखते हैं.

कांग्रेस ने इन दोनों ही बयानों से किनारा कर लिया था. इसके बाद सैम पित्रोदा ने बीते महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट के जरिए पित्रोदा के पद छोड़ने के फैसले की जानकारी दी थी. अब एक बार फिर उन्‍हें वही 'कुर्सी' वापस दी गई है.

NDTV के इंटरव्‍यू में PM ने की थी भविष्‍यवाणी

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पित्रोदा और कांग्रेस की रणनीति को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की थी. NDTV को दिए गए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा था, 'कभी-कभी मुझे लगता है, कांग्रेस योजना बनाकर ऐसे लोगों के माध्यम से कोई शिगूफे छोड़ती है. वो नेता अपनी मर्जी से कुछ करते होंगे, ऐसा नहीं लगता है. क्योंकि जब हो-हल्ला होता है तो पार्टी से उन्हें कुछ दिनों के लिए निकाल दिया जाता है. बाद में मेन स्ट्रीम ले लेकर आ जाते हैं.'

उन्होंने सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया है. कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे. देखिएगा. ये उनकी (कांग्रेस) सोची समझी रणनीति है. भ्रम पैदा करना, माहौल बदलना, नए-नए मुद्दे जोड़ते रहना... ऐसी चालाकियां वो करते रहते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (NDTV के साथ इंटरव्‍यू में)

NDTV का वीडियो शेयर कर BJP ने कसा तंज

सैम पित्रोदा को लेकर PM मोदी की भविष्यवाणी वाले इंटरव्यू के हिस्से को BJP ने भी X हैंडल से शेयर किया. पार्टी ने लिखा, 'जैसा कि PM मोदी को अनुमान था, कांग्रेस का सैम पित्रोदा को बर्खास्त करना महज एक चुनावी हथकंडा था. अब उन्हें दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है. इससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है.'

किरेन रिजिजू बोले- PM मोदी पहले ही कह चुके थे

सैम पित्रोदा को दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी PM मोदी के इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है. रिजिजू ने लिखा, PM मोदी ये बात पहले ही कह चुके थे.' उन्‍होंने कांग्रेस का संबंधित लेटर भी अटैच किया.

गांधी परिवार के करीबी हैं पित्रोदा

81 साल के सैम पित्रोदा गांधी परिवार के बेहद करीबी हैं. ओडिशा के टिटलागढ़ में एक गुजराती परिवार में जन्‍मे सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा 40 साल से भी ज्यादा समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हैं. वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह के साथ काम कर चुके हैं. इंदिरा और राजीव गांधी के काफी करीबी रहे हैं.

राजीव गांधी ने PM रहते हुए पित्रोदा को अमेरिका से भारत आने का न्योता दिया था. यहां आकर उन्होंने C-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स की स्थापना की. राजीव गांधी सरकार में सैम पित्रोदा को 6 मिशन पूरे करने की जिम्मेदारी दी गई थी. ये मिशन थे- टेलीकम्युनिकेशन, वॉटर, लिटरेसी, इम्यूनाइजेशन, डेयरी प्रोडक्शन और ऑयलसीड्स को बढ़ावा देना. पित्रोदा काे राहुल गांधी का राजनीतिक गुरु भी माना जाता है.

Also Read: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, PM मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाकर दी बधाई

जरूर पढ़ें
1 Parliament Session: लोकसभा में हंगामे के बीच PM मोदी ने दिये जवाब, तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से करेंगे काम
2 NEET-UG Result 2024: 'अगर 0.001% की भी लापरवाही हुई है तो...', सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई NTA की क्‍लास
3 Narendra Modi 3.0 Cabinet Live Updates: PM नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर, विदेशी मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू
4 CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव CWC बैठक में पारित, राहुल बोले- जल्द फैसला करूंगा
5 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'