दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को बंपर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है. BJP के खाते में कुल 48 सीटें आई हैं, जबकि AAP केवल 22 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं कांग्रेस का 'हाथ' एक बार फिर खाली रह गया है. आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बड़ा सवाल है कि BJP से दिल्ली का CM कौन होगा? कुछ नामों की चर्चा है, लेकिन BJP अक्सर ऐसे मौकों पर चौंकाती रही है.
बहरहाल, इस लाइव ब्लॉग में हमने आपको दिल्ली चुनाव परिणाम की हर अपडेट्स बताई और आज भी यहां आपको दिल्ली की मौजूदा राजनीति से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल की चुने गए विधायकों के साथ बैठक
AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है.'
ADVERTISEMENT
LG से मिलेंगे BJP के सभी 48 विधायक
BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी 7 सांसदों और 48 विधायकों के साथ LG से मिलने का समय मांगा
सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से BJP के विजयी उम्मीदवार विजयी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
केजरीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह समेत अन्य AAP नेता
AAP सांसद संजय सिंह, बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार गोपाल राय और AAP के महासचिव संदीप पाठक समेत AAP नेता दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे
ADVERTISEMENT
दिल्ली सरकार को लेकर BJP की बैठक खत्म
दिल्ली सरकार को लेकर अमित शाह और JP नड्डा के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई
अमित शाह और नड्डा के बीच करीब दो घंटे तक ये बैठक चली थी
इसके बाद JP नड्डा अमित शाह के घर से निकल गए
प्रवेश वर्मा LG से मिलने पहुंचे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP के जीतने वाले उम्मीदवार प्रवेश वर्मा राज निवास पहुंचे
कैलाश गहलोत भी उनके साथ मौजूद रहे
आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा
विधानसभा चुनाव में AAP को हार का सामना करना पड़ा है
Source: PTI
ADVERTISEMENT
CM पद से इस्तीफा देंगी आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी थोड़ी देर में पद से इस्तीफा दे देंगी. आतिशी रविवार सुबह 11 बजे LG सचिवालय में अपना इस्तीफा सौंपेंगी.
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?
दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत के बाद सबसे अहम सवाल ये है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और अब मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं.
इन 4 नामों की चर्चा
प्रवेश वर्मा, पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे
वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली BJP के अध्यक्ष
बांसुरी स्वराज, पूर्व CM सुषमा स्वराज की बेटी
मनोज तिवारी, सांसद (पूर्वांचली)
दिल्ली में किस सीट से कौन जीता?
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से BJP को 48 सीटों पर जीत मिली है, AAP के खाते में 22 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई है.
ADVERTISEMENT
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली विधानसभा नतीजे घोषित
दिल्ली में सभी 70 सीटों के नतीजे घोषित, BJP को 48 सीटों पर मिली जीत, AAP के खाते में आईं 22 सीटें, कांग्रेस ने लगाई जीरो की हैट्रिक
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर बोले सांसद मनोज तिवारी
BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अब हम कार्य करेंगे. अब हम दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाकर दिल्ली के लोगों को खुशियां देंगे."
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा."
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर बोले BJP के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत
बिजवासन विधानसभा सीट से BJP के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा, "यह दिल्लीवासियों और प्रधानमंत्री मोदी की जीत है. मैंने कहा था कि यह AAP साल 2015 वाली नहीं है और यह दिल्लीवासियों से किए गए झूठे वादों का नतीजा है."
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
यमुनाजी को हम दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं, ये काम कठिन है. ये काम लंबी अवधि का है. समय कितना ही क्यों न जाए. संकल्प मजबूत है तो मां यमुनाजी की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे.
यहां देखें PM मोदी का संबोधन LIVE
दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया: PM
दिल्ली में BJP की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है.
उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो ही गया. दिल्ली के नतीजों ने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. शॉर्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शॉर्ट सर्किट कर दिया.'
PM मोदी का संबोधन LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
दिल्ली वालों ने BJP को सेवा का मौका दिया है. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का मौका दिया है. दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. आज आडंबर, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन किया
Delhi Election Results LIVE: थोड़ी देर में PM मोदी संबोधन
BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में होगा संबोधन
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "जिस प्रकार महाकुंभ 144 साल बाद आया है उसी तरह दिल्ली का यह महाकुंभ 27 साल बाद आया है.आज दिल्ली को AAP-दा से राहत मिली है.अरविंद केजरीवाल ने बहुत घोटाले किए हैं अभी तो बस घोटाला, बिजली घोटाला समेत कई घोटालों का पता चलेगा."
Delhi Election Results LIVE: जश्न के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे.
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में कांग्रेस का लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता, 67 सीटों पर जमानत जब्त
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीटों पर ही अपनी जमानत बचा सकी और लगातार तीसरी बार चुनाव में उसका खाता तक नहीं खुला.
यह बात जरूर है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अपनी वोट हिस्सेदारी में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है. उसने करीब 6.4 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसे 4.26 प्रतिशत वोट मिले थे.
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत, जनता ने केजरीवाल को नकारा : CM विष्णुदेव साय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में BJP की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने BJP की इस जीत को ऐतिहासिक बताया है.
Delhi Election Results LIVE: संगम विहार में BJP के चंदन चौधरी ने दर्ज की करीबी जीत, नोटा से भी कम रहा अंतर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ सीटों पर बेहद करीबी मुकाबला देखा गया. संगम विहार और त्रिलोकपुरी में तो जीत के अंतर से ज्यादा नोटा पर वोट पड़े. वहीं, जंगपुरा की हाई-प्रोफाइल सीट पर भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महज 675 वोट के अंतर से हार गए. इस चुनाव में सबसे करीबी जीत BJP के चंदन कुमार चौधरी ने दर्ज की. उन्होंने संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया को 344 वोट से हराया है. BJP उम्मीदवार को 54,049 वोट और मोहनिया को 53,705 वोट मिले. खास बात यह रही कि यहां जीत के अंतर से ज्यादा 537 वोट नोटा पर पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी 15,863 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP ने 40 सीटें जीती, 8 पर चल रही आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा ने दिल्ली की 40 सीटें जीत ली है. जबकि 8 सीटों पर भाजपा अभी आगे चल रही है.
Source: ECI
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर थे. आज दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण नीतियों के ऊपर मुहर लगाई है. अरविंद केजरीवाल अपनी कमियों के आरोप दूसरों पर लगाने में माहिर थे. उन्हें केवल अपने से मतलब है दिल्ली से नहीं.मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं कि उनके कुशल नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुश हुए सांसद मनोज तिवारी
Delhi Election Result LIVE: मालवीय नगर विधानसभा सीट
मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने AAP के सोमनाथ भारती को हराकर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
Source: ANI
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "AAP के प्रति दिल्ली के आम आदमी ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है...इस नाराजगी का असर पंजाब और अन्य राज्यों में भी दिखेगा..."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सांसद बांसुरी स्वराज
BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं दिल्ली के मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं. यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव था. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर, उनकी विकास की नीतियों पर अपना विश्वास जताया है. सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बधाई."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "... मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी BJP प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है. अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी भी विकास, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ ले पाएगी. पिछले 11 वर्षों से जो स्थिति दिल्ली में पैदा की गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुशासन का एक मॉडल दिया है. दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचार और अराजकता को देखा है. लोगों ने प्रधानमंत्री को जीत दिलाई है.अब दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं, सुशासन चाहते हैं. डबल इंजन सरकार अहम भूमिका निभाएगी. आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता के साथ जो धोखा किया था, उसका जवाब जनता ने दे दिया है."
Delhi Election Result LIVE: आतिशी बोलीं- भाजपा की तानाशाही के खिलाफ जंग जारी रहेगी
दिल्ली के चुनाव नतीजों पर CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. BJP के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटीः पीएम मोदी
दिल्ली में BJP की जीत पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.
पीएम मोदी ने आगे लिखा- दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.
मुझे BJP के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार की हार
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार की, कहा- विपक्ष का रोल अच्छे से निभाएंगे
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा नतीजों पर बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये समय की मांग है कि दिल्ली को ऐसी सरकार मिले, जो अपने लोगों की सेवा करे. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जो रोडमैप तय किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
-निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
Delhi Election Result LIVE: अब तक के रुझानों में BJP की जीत, 22 सीटों पर अटकी AAP की चुनावी यात्रा
रुझानों में BJP को 48 सीटों पर बढ़त, 22 सीटों पर अटकी AAP की चुनावी यात्रा, अब तक नहीं खुला कांग्रेस का खाता.
Source: ECI
Delhi Election Result LIVE: शकूर बस्ती सीट से सत्येंद जैन भी चुनाव हारे
शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं.
शालीमार बाग से BJP की रेखा गुप्ता 29,595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.
Source: NDTV
Delhi Election Result LIVE: प्रवेश वर्मा ने कहा "यह प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली वासियों की जीत''
नई दिल्ली विधानसभा से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा "यह प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली वासियों की जीत है''
Delhi Election Result LIVE: कोंडली सीट से AAP के कुलदीप कुमार की जीत
कोंडली सीट से AAP के कुलदीप कुमार जीते; बीजेपी की प्रियंका गौतम को हराया
Source: ECI
Delhi Election Result LIVE: निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी की जीत
कालकाजी सीट से निवर्तमानमुख्यमंत्री आतिशी की जीत, रमेश बिधूड़ी की हार
Source: NDTV
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जीते
दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं. वीरेंद्र सिंह ने 2029 वोटों से अंतर से जीत हासिल की.
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली में AAP की हार पर बोले कवि कुमार विश्वास- 'अंततः न्याय हुआ'
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कुमार विश्वास ने कहा- यहां से AAP का पतन शुरू हुआ. दिल्ली के नतीजों पर कुमार विश्वास ने 2022 का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि अहंकार ईश्वर का भोजन है.
Delhi Election Result LIVE: 1200 वोटों के अंतर से हारे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर BJP के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 1200 वोटों के अंतर से हरा दिया है. यहां केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कई राउंड में प्रवेश वर्मा आगे थे तो कई राउंड में केजरीवाल आगे निकले. लेकिन अंत में केजरीवाल को 1200 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
Delhi Election Result LIVE: गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल को हराया
Soruce: NDTV
Delhi Election Result LIVE: AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हार
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा की जीत
Source: NDTV
Delhi Election Result LIVE: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की
Delhi Election Result LIVE: जंगपुरा सीट पर हार के बाद बोले मनीष सिसोदिया
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हार
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया की हार
Source: NDTV
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली की 3 सीटों का रिजल्ट फाइनल, दो पर BJP तो एक पर AAP की जीत
कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार 8061 वोट से जीते.
त्रिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तिलकराम गुप्ता जीते,
विश्वास नगर से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते.
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली BJP ने जताया जीत का विश्वास
करीब 27 साल बाद दिल्ली में जीत की ओर अग्रसर दिख रही BJP ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्टर जारी कर दिल्ली की जनता को संदेश दिया है.
Delhi Election Result LIVE: यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़तः बिधूड़ी
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा- "यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है. आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया. उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है. पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है. देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है."
Delhi Election Result LIVE: रुझानों में बंपर बहुमत की ओर BJP,कार्यकर्ताओं में जश्न
Delhi Election Result LIVE: अब तक के रुझानों में BJP की जीत, 25 सीटों पर अटकी AAP की चुनावी यात्रा
रुझानों में BJP को 45 सीटों पर बढ़त, 25 सीटों पर अटकी AAP की चुनावी यात्रा, अब तक नहीं खुला कांग्रेस का खाता.
Source: ECI
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के नतीजों पर BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जाएंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रुझानों में 27 साल बाद दिल्ली में BJP बहुमत के पार पहुंची है.
Source: NDTV
Delhi Election Result LIVE: रुझानों में BJP की जीत पर सांसद रवि किशन
Delhi Election Result LIVE: रुझानों में दिल्ली के 36 सीटिंग विधायकों में 21 चल रहे पीछे
दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को लगभग नकार दिया है. 10 साल की सत्ता के बाद AAP का दिल्ली में दी एंड होती नजर आ रही है. सीएम आतिशी सहित कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में आप के 36 सिटिंग विधायकों में से 21 पीछे चल रहे हैं.
Delhi Election Result LIVE: रुझानों पर बोले नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (BJP) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है. ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।"
Delhi Election Result LIVE: रुझानों में BJP की जीत पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझान पर BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है. दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. यह सभी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है जिसके कारण ये परिणाम दिख रहा है.''
Delhi Election Result LIVE: नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को पछाड़ा
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल काफी देर तक पीछे चल रहे थे. लेकिन काउंटिंग के दूसरे घंटे में उन्होंने बढ़त बनाई. वहीं अभी थोड़ी देर पहले मिले अपडेट में केजरीवाल फिर से पिछड़ गए हैं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. नई दिल्ली सीट पर छठे राउंड में केजरीवाल पीछे हो गए हैं. 225 वोटों से प्रवेश वर्मा आगे निकल गए हैं.
Source: ECI
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली की इन सीटों पर 4 से 5 हजार का अंतर
दिल्ली की कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. कोंडली, गांधीनगर, तिमारपुर, सीलमपुर, सदर बाजार, कस्तूरबा नगर में भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच करीब 4 से 5 हजार वोटों का अंतर है.
दिल्ली में मुख्यमंत्री BJP का होगा, केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा नाम: दिल्ली BJP अध्यक्ष का दावा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अगला मुख्यमंत्री BJP से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं से कहा, 'अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे.'
सचदेवा के अनुसार, BJP उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है और दिल्ली के वोटर्स ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे. BJP दिल्ली में 'डबल इंजन सरकार' बनाएगी.'
Source: PTI
Delhi Election Result LIVE: रुझानों में BJP की जीत पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी
BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली चुनावों के रुझानों पर कहा, "हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमारा मानना है कि अंतिम नतीजे BJP के पक्ष में और भी निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है..."
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली में 10 सीटों पर वोटों का अंतर एक हजार से कम
दिल्ली के सियासी दंगल में अभी काफी ट्विस्ट बाकी है. एक समय BJP 50 सीटों पर आगे निकल गई थी. लेकिन अब घट कर 41 सीटों पर पहुंच गई है. दूसरी ओर AAP 21 सीटों से बढ़कर 29 तक पहुंच गई है. वहीं बात कम अंतर वाली सीटों की करें तो दिल्ली की 10 सीटों पर वोटों का अंतर 1 हजार से कम है.
दिल्ली की 10 सीटें ऐसी जहां अंतर एक हजार से कम है.
वहीं 23 सीटें ऐसी है जहां 2 हजार वोटों का अंतर है.
Delhi Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत, BJP कार्यालय में जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता
Delhi Election Result LIVE: संजय राउत बोले- दिल्ली में भी महाराष्ट्र का पैटर्न दोहराया, अब बिहार की बारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार को इन्होंने (भाजपा) काम करने नहीं दिया, गुजरात से लाए उपराज्यपाल के हाथ में सभी ताकत दे दी. आम आदमी पार्टी के नेताओं को इन्होंने जेल में डाल दिया. ये फॉर्मूला इन्होंने महाराष्ट्र, दिल्ली में अपनाया अब बिहार का चुनाव है शायद उसमें भी यही करें. यह महाराष्ट्र पैटर्न है कि नेतृत्व को खत्म करो... यही महाराष्ट्र, हरियाणा में हुआ."
Delhi Election Result LIVE: जीतन राम मांझी बोले- भाजपा आगे है और आगे ही रहेगी
दिल्ली के रुझान में भाजपा को मिल रही जीत पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "भाजपा आगे है और आगे ही रहेगी. वे(कांग्रेस-AAP) कल से ही बोल रहे हैं EVM और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, वे बहाने तो बनाएंगे ही... भाजपा की सरकार बनेगी."
Delhi Election Results LIVE: जंगपुरा में अब मनीष सिसोदिया निकले आगे
दिल्ली की जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया पहले घंटे में पीछे चल रहे थे. लेकिन अब वो आगे निकल गए हैं. जंगपुरा सीट पर AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि, आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.
Delhi Election Result Live: कालकाजी सीट
रमेश बिधूड़ी(BJP) v/s आतिशी (AAP)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की पहले दौर की मतगणना के बाद आतिशी कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से 1,149 वोटों से पीछे चल रही हैं.
Source: PTI
आ-पदा जाएगी और BJP सत्ता में आएगीः बिधूड़ी
कालकाजी सीट पर आतिशी को पीछे छोड़ने वाले BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'केजरीवाल 2 बार जीते क्योंकि उन्होंने चुनावी रेवड़ियां बांटीं. लेकिन इन 10 साल में उनकी असलियत सामने आ गई. लोग विकास चाहते हैं, वो आतिशी को विदा करेंगे. आ-पदा जाएगी और BJP सत्ता में आएगी.'
रुझानों में बंपर बहुमत की ओर BJP
कुल सीटें- 70
BJP- 48
AAP- 21
कांग्रेस- 01
रुझानों में BJP 37 सीटों पर आगे
सुबह 9 बजे तक के रुझानों में BJP को बहुमत के पार चल रही है. NDTV के अनुसार, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सहित AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. इस समय BJP 37 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं AAP 26 सीटों पर आगे चल रही है.
बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे
ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज आगे
करावल नगर से BJP के कपिल मिश्रा आगे
कालका जी से AAP की आतिशी पीछे
कालका जी से BJP के रमेश बिधुड़ी आगे
शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन आगे
राजौरा गार्डन से मनजिंदर सिरसा आगे
वोटों की गिनती जारी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है. शनिवार की सुबह 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग चल रही है. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई और फिर EVM में दर्ज वोटों की. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.
AAP और BJP में कड़ी टक्कर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) दो बार से सत्ता में है. यदि इस बार जीतती है कि दिल्ली में केजरीवाल की हैट्रिक होगी. वहीं दूसरी ओर यदि BJP जीतती है तो देश की राजधानी में 27 साल बाद भगवा लहराएगा. पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है.
दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सौरभ भारद्वाज तक चुनाव हार गए. दिल्ली में BJP को मिली प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि 'विकास और सुशासन की जीत हुई'. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'हम दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. यह गारंटी है'. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है. केजरीवाल ने कहा हम हार स्वीकार करते हैं.