देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री, कल आजाद मैदान में लेंगे शपथ

महायुति में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही माना जा रहा था कि अगला मुख्‍यमंत्री BJP से ही होगा.

Source: X/Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री होंगे. आज हुई BJP की विधायक दल बैठक में उन्हें अपना नेता चुना गया. सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल ने उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा था, पंकजा मुंडे ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगते ही 11 दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया.

गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा और फडणवीस CM पद की शपथ लेंगे. फडणवीस आज राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात कर आधिकारिक तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. कुल 288 विधानसभा सीटों में से महायुति को 230 सीटें मिली हैं.

महाराष्‍ट्र चुनाव में महायुति में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही माना जा रहा था कि अगला मुख्‍यमंत्री BJP से ही होगा और CM पद की रेस में देवेंद्र फणवीस सबसे आगे चल रहे थे. बुधवार को आखिरकार इस पर मुहर लग गई.

एक हैं तो सेफ हैं: निर्मला सीतारमण

पर्यवेक्षक बनकर मुंबई पहुंची निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को BJP विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधि मंडल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हुआ है. महाराष्ट्र की जनता ने पूरे भारत को संदेश दिया है. ये कोई सामान्य विधानसभा चुनाव नहीं था. हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से देश की जनता को साफ संदेश मिला है.

उन्होंने कहा कि जनता ने अपने अनुभव के अनुसार BJP को चुना है. महाराष्ट्र की जनता जानती थी कि पिछली कांग्रेस की सरकार विकास के रास्ते में रुकावट की तरह थी. जनता उससे बहुत दुखी थी यही वजह है कि आज जनता ने स्पष्ट ने निर्देश दिया है. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि मोदी जी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है.

हम महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे. हम इस राज्य का औऱ विकास करेंगे. हम और तेजी से आगे काम करेंगे. चाहे बात किसान की हो या फिर उद्योग की हो या फिर क्षेत्र के विकास की बात हो हम हर तरफ विकास कार्य किए जाएंगे. 

Also Read: पंजाब के पूर्व डिप्‍टी CM सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, जफरबाल ग्रुप से जुड़े नरेन सिंह ने चला दी गोली

ये चुनाव ऐतिहासिक था: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने जनादेश के लिए जनता का आभार जताया. अपने संबोधन में अजित पवार और एकनाथ शिंदे का भी आभार जताया. फडणवीस ने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक था, महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है, अब हमारी प्राथमिकता किए गए वादों को पूरा करने पर होगा.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका अंदाजा हमें है. इसलिए हम जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि ये जनादेश दिखाता है कि हम अगर एक हैं तो सेफ हैं.