गौतम अदाणी ने परिवार के साथ लिया PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम पूरा हुआ.

Source: Screebgrab/ ANI

अदाणी ग्रुप चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अपने परिवार के साथ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम पूरा हुआ.

अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी (Dr. Priti Adani) ने ट्वीट कर तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

कैसा रहा शपथग्रहण समारोह?

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को मिलाकर कुल 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, JP नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और HD कुमारस्वामी जैसे बड़े नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह में कुल 30 कैबिनेट मंत्री और 42 राज्य एवं स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री रहे. इसमें 60 मंत्री BJP के और 12 मंत्री NDA के दूसरे घटक दलों के रहे.

Source: PTI
Source: PTI

पड़ोसी देश रहे अतिथि

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, मालदीव, श्री लंका, नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग टोबगे मौजूद रहे.

लोकसभा चुनाव 2024

44 दिन तक चले लोकसभा चुनाव 2024 में BJP 240 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस के खाते में 99 सीटें आईं. वहीं, समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं.

जरूर पढ़ें
1 MODI CABINET 3.0: अहम मंत्रालय नहीं बदले, सहयोगी दलों पर भरोसा जताया, क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस
2 Lok Sabha Elections 2024: मोदी के शपथग्रहण में पड़ोसी देश बनेंगे मेहमान, देखें किस-किस को भेजा निमंत्रण