कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभाव चुनावों से ठीक पहले पार्टी और यूथ कांग्रेस दोनों के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.
कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय माकन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. माकन ने दावा किया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने चुनावों की तारीखों की घोषणा से हफ्तों पहले युवा कांग्रेस सहित पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.
माकन ने इस कदम को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक बड़ा खतरा बताया. अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से 2018-19 के इनकम टैक्स के रिटर्न में 40-45 दिनों की देरी की गई थी, इसे लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 210 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड की है. उन्होंने कहा कि ये टैक्स डिमांड राजनीति से प्रेरित है और रणनीतिक रूप से पार्टी की चुनावी तैयारियों में रुकावट पैदा करने के लिए है.
प्रवक्ता अजय माकन ने कहा 'लोकतंत्र मौजूद नहीं है' एक ही पार्टी का राज चल रहा है और मुख्य विपक्षी दल को दबा दिया गया है. हम न्यायपालिका, मीडिया और लोगों से न्याय चाहते हैं. माकन ने कहा कि अभी हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं. बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन, हमारी न्याय यात्रा सब कुछ प्रभावित हुआ है.
टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में चुनौती
कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि पार्टी ने बैंक खातों के फ्रीज होने के जवाब में कानूनी कदम उठाया है, हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (income tax appellate tribunal) में याचिका दायर की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन ने बताया कि उन्होंने पहले सूचना का खुलासा नहीं करने का फैसला किया क्योंकि सुनवाई अभी पेंडिंग है.
पार्टी के वकील विवेक तन्खा ने कहा कि कुल चार अकाउंट फ्रीज किए गए हैं. बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे कांग्रेस के चेक स्वीकार नहीं करें, साथ ही फ्रीज हुए पैसों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा किया जाए.