Lok Sabha Elections 2024: BJP की पांचवी लिस्ट में बडे़ नाम; कंगना रनौत और अरुण गोविल लड़ेंगे चुनाव, वरुण गांधी समेत इनका टिकट कटा

पांचवी लिस्ट के तहत BJP ने 17 राज्यों में कुल 111 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इस तरह पार्टी कुल 291 सीटों पर नामों की घोषणा कर चुकी है.

Photo: Wikimedia Commons

BJP ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), अरुण गोविल और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) जैसे अहम चेहरों को जगह दी गई है. जबकि पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह (VK Singh), अश्विनी चौबे जैसे केंद्रीय मंत्रियों का टिकट काट दिया गया है. पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

अब तक 291 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

पांचवी लिस्ट के तहत BJP ने 17 राज्यों में कुल 111 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इनमें उत्तर प्रदेश में 13 सीटें (कुल 64 पर नाम घोषित) और राजस्थान की 7 सीटों (25 में से कुल 22 पर नाम घोषित) पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस तरह BJP अब तक 291 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

इन प्रमुख चेहरों को मिली जगह

  • हिमाचल प्रदेश में मंडी से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और मेरठ से रामायण में राम का किरदार निभा कर प्रसिद्ध हुए एक्टर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया गया है.

  • जबकि कांग्रेस से BJP में आए इंडस्ट्रियलिस्ट नवीन जिंदल को हरियाणा में कुरुक्षेत्र से BJP ने प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है.

  • हाल में ज्यूडीशियरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले पूर्व जज गंगोपाध्याय को पार्टी ने पश्चिम बंगाल में तुमलुक से प्रत्याशी बनाया है. यहां उनका मुकाबाल 'खेला होबे' लिखने वाले युवा नेता देबांग्शु भट्टाचार्य से होना है.

  • राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से केरल BJP के स्टेट प्रेसिडेंट के सुरेंद्रन चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेंद्रन सबरीमाला प्रोटेस्ट का अहम चेहरा रहे हैं.

  • बिहार के बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

  • उत्तरप्रदेश में सुलतानपुर से मेनका गांधी, हाथरस से मौजूदा सांसद राजवीर सिंह की जगह अनूप वाल्मीकि को मौका दिया गया है. बदायूं से संघमित्रा मौर्या का टिकट भी कटा है.

बता दें देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरण में मतदान होगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर क्या है बाजार की उम्मीद, जानें नीलेश शाह की राय