Karnataka Cabinet: कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार कल, 24 और विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ: सूत्र

दिल्ली में CM सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के बीच हुई बैठक में सभी के नामों को मंजूरी दी गई है.

Source: Twitter@Surjewala

Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद CM सिद्धारमैया की सरकार तो बन गई है, लेकिन अब तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के अलावा कांग्रेस आलाकमान ने 8 मंत्रियों की पहली सूची को मंजूरी दी थी, जिन्होंने 20 मई को शपथ ली. अब खबर है कि शनिवार को 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में CM सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के बीच हुई बैठक में सभी के नामों को मंजूरी दी गई है. आज शुक्रवार को सिद्धारमैया, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

पहली सूची में रखा गया हर वर्ग का खयाल

20 मई को सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे के अलावा 7 अन्य विधायकों ने शपथ ली थी, जबकि शुरूआती योजना के तहत कैबिनेट में करीब 28 विधायकों को शामिल किया जाना था. सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में केवल उन विधायकों के नाम को मंजूरी दी गई, जो सीनियर हैं और सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके नाम पर कोई आपत्ति भी नहीं थी.

खेमा बढ़ा रहे सिद्धारमैया और शिवकुमार

बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार, मंत्री पद के लिए अपने-अपने करीबी विधायकों के नाम आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, अभी तक प्रदेश में विभागों का कोई आवंटन नहीं किया गया है. विभिन्न समुदायों को संतुलित करने और उनका प्रतिनिधित्व को देखते हुए मंत्रियों की लिस्ट तैयार करना और विभागों का आवंटन कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

क्या लिंगायत समुदाय से होंगे ज्यादा मंत्री?

कर्नाटक में लिंगायत समुदाय राजनीतिक रूप से बेहद अहम है. कांग्रेस की जीत में अपनी बड़ी भूमिका का हवाला देते हुए इस समुदाय ने मुख्यमंत्री पद की भी मांग की थी. हालांकि लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मंत्री पद का एक बड़ा हिस्सा लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विधायकों के पास जा सकता है.

कांग्रेस आलाकमान संग CM-डिप्टी CM की चर्चा

कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार के साथ गुरुवार को चर्चा की. दोनों नेताओं ने कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पार्टी महासचिव (संगठन) KC वेणुगोपाल से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर भी अलग-अलग बैठकें हुईं. इसके बाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ सिद्धारमैया और शिवकुमार ने पार्टी कार्यालय में एक बैठक की. इन बैठकों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नामों पर चर्चा हुई.

Also Read: NDTV-CSDS Survey: PM के तौर पर आज भी देश की पहली पसंद हैं नरेंद्र मोदी, BJP का वोट शेयर कायम

जरूर पढ़ें
1 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'
2 हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने लिया सरकार से समर्थन वापस, कांग्रेस ने की राष्ट्रपति शासन की मांग; कितनी मुश्किल में BJP?
3 Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी
4 Lok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही कांग्रेस के हाथ से फिसली इंदौर सीट, प्रत्याशी अक्षय कांति बम BJP में शामिल
5 Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र; पूरे देश में जातीय जनगणना, फ्री हेल्थकेयर और MSP की कानूनी गारंटी का वायदा