Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर किसका एग्जिट पोल रहा सबसे सटीक

10 से ज्यादा एजेंसियों ने कर्नाटक चुनाव को लेकर एग्जिट पोल किया. लेकिन प्रमुख एजेंसियों में से किसका एग्जिट पोल अनुमान, नतीजों के करीब रहा?

Source: BQ Prime

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election ) के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस गठबंधन ने 136 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, BJP को 66 और JDS को 19 सीटें मिली हैं. कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) को एक सीट मिली हैं. कर्नाटक विधानसभा में 2 निर्दलीय विधायकों को जीत मिली है.

224 विधानसभा सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए किस एजेंसी के एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी हुई और किसके अनुमान नतीजों के करीब बैठे, देखते हैं.

ABP न्यूज- C वोटर पोल में बहुमत के करीब थी कांग्रेस

एग्जिट पोल एजेंसी C वोटर के सर्वे में BJP को 83-95 सीट मिल रही थी. वहीं, कांग्रेस को 100-112 सीट मिलती दिखाई दे रही थी. JDS को 21-29 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.

इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं, BJP को 80-90 सीटें मिलने का अनुमान था.

यानी ये दोनों पोल कांग्रेस की चुनाव में जीती सीटों के सही अनुमान से पिछड़ गए हालांकि, दोनों ने ही कांग्रेस को जीत की ओर अग्रसर जरूर दिखाया था.

Also Read: Karnataka Elections 2023: 'दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजे गए EVMs', कांग्रेस के आरोपों को EC ने किया खारिज, कहा- सोर्स बताएं

न्यूज 24-चाणक्य ने कांग्रेस को दिया था स्पष्ट बहुमत

न्यूज 24-चाणक्य के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया था. पोल ने कांग्रेस को 120 सीटें दी थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 92 और JDS को 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. BJP को एजेंसी के अनुमान से कहीं कम सीटें मिल पाईं.

टाइम्स नाउ-ETG में कांग्रेस को बहुमत मिला

टाइम्स नाउ-ETG में भी कांग्रेस 113 सीट के जादुई आंकड़े पर बैठी दिखाई दी थी. हालांकि, पार्टी को इससे 23 सीट ज्यादा मिलीं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को इस एग्जिट पोल में 85 सीटों और JDS को 23 सीटें मिलने का अनुमान था.

सबसे सटीक निकला इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया पोल

एग्जिट पोल को लेकर सबसे सटीक अनुमान निकला इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया पोल का. पोल ने कांग्रेस को बंपर जीत का अनुमान जताया था. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 122 से 140 के बीच सीट मिलने का अनुमान जताया था. वहीं BJP को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. वास्तविक नतीजों में कांग्रेस को 135 और भारतीय जनता पार्टी को 66 सीट मिलीं, यानी ये अनुमान, नतीजों के बिल्कुल करीब बैठा.