Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह और उनकी पत्नी के पास है ₹66 करोड़ की संपत्ति, जानें कहां करते हैं निवेश?

180 लिस्टेड कंपनियों में निवेश के साथ अमित शाह का लिस्टेड पोर्टफोलियो करीब 17.4 करोड़ रुपये का है.

प्रतीकात्मक फोटो

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उनकी पत्नी के पास करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शुक्रवार को चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के ब्यौरे में उन्होंने ये जानकारी दी है.

180 लिस्टेड कंपनियों में निवेश के साथ अमित शाह का लिस्टेड पोर्टफोलियो करीब 17.4 करोड़ रुपये का है.

अमित शाह के पास कुल 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 20 करोड़ रुपये की चल और करीब 17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 29 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

शाह और पत्नी की संपत्ति में 60% से ज्यादा इजाफा

शाह और उनकी पत्नी की 66 करोड़ रुपये की संपत्ति में करीब 60% हिस्सा हिस्सा शेयर मार्केट होल्डिंग्स का है. इससे पहले 2019 में दोनों की संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये थी, मतलब बीते 5 साल में इसमें 62% का इजाफा हुआ है.

कैसी हैं शाह की होल्डिंग्स?

अमित शाह की होल्डिंग्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.4 करोड़ रुपये, MRF में 1.3 करोड़ रुपये, कोलगेट (इंडिया) (1.1 करोड़ रुपये), P&G हायजीन (96 लाख रुपये) और ABB इंडिया (70 लाख रुपये) में निवेश शामिल है.

इन टॉप होल्डिंग्स में ही करीब एक तिहाई (5.4 करोड़ रुपये) का निवेश शामिल है. इसके अलावा नेरोलेक पेंट्स, कमिंस इंडिया, ग्राइंगवेल नॉर्टन, इंफोसिस में भी शाह का निवेश है. वहीं अनलिस्टेड सिक्योरिटीज में करीब 3 लाख रुपये का निवेश है.

पत्नी का निवेश?

हलफनामे में अमित शाह की पत्नी सोनल शाह के पोर्टफोलियो से जुड़ी जानकारी भी है. उनकी होल्डिंग करीब 20 करोड़ रुपये की है. सोनल शाह ने करीब 80 कंपनियों में पैसा लगाया है.

उनका सबसे ज्यादा निवेश कैनरा बैंक में 3 करोड़ रुपये का है. जबकि करूर वैश्य बैंक में 1.9 करोड़ रुपये, गुजरात फ्लूरोकैमिकल्स में 1.8 करोड़ रुपये, लक्ष्मी मशीन वर्क्स में 1.8 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल में 1.3 करोड़ रुपये का निवेश है.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: BJP दक्षिण भारत में करेगी अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, PM मोदी की लोकप्रियता से मिलेगा फायदा: अमित शाह