Land For Job Case: CBI कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को दी जमानत

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस जांच में शामिल हैं, CBI लैंड फॉर जॉब केस में जांच कर रही है.

Source: Twitter/ @RabriDeviRJD

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) मामले में पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav), राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने जमानत दे दी है.

कोर्ट ने सभी को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.

लालू यादव, अदालत में पेशी के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे थे. लालू यादव, राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस जांच में शामिल हैं, CBI लैंड फॉर जॉब केस में जांच कर रही है.

क्या है लैंड फॉर जॉब केस

लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य 14 के खिलाफ CBI ने 'नौकरी के बदले जमीन' मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था. ये मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है. इस मामले में आरोप ये है कि लालू प्रसाद यादव जब 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीन मिली थी.

CBI ने इस मामले में पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी. CBI ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं.

CBI और ED ने की थी पूछताछ

आपको बता दें, 6 मार्च को CBI ने पटना में राबड़ी देवी से सवाल-जवाब किए थे. वहीं, अगले ही दिन 7 मार्च को CBI दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी. दिल्ली में CBI ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव से पूछताछ की थी.

CBI की पूछताछ के 3 दिन बाद ED की टीम ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार व करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ED ने 600 करोड़ के आर्थिक अपराध के बारे में बताया था. ED ने बताया कि 1 करोड़ कैश, 1900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के आभूषण मिले थे.

पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय नहीं आ रहे तेजस्वी

CBI ने तेजस्वी को 4 मार्च और 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय नहीं पहुंचे. सोमवार को CBI ने तीसरी बार नोटिस भेजकर तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें मंगलवार को हाजिर होना था. हालांकि, वो नहीं आए.